हमलोग Class 12 Physics Chapter 10 Wave Optics Objective Questions In Hindi तरंग प्रकाशिकी के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये | जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड Class 12th Physics Exam में बहुत ज्यादा Objective Questions पूछा जा रहा है |
Wave Optics Objective Questions In Hindi
1. प्रकाश तरंगों की प्रकृति होती है
- (A) अनुदैर्घ्य
- (B) अनुप्रस्थ
- (C) कभी अनुप्रस्थ कभी अनुदैर्घ्य
- (D) कोई नहीं
Show Answer
(B) अनुप्रस्थ
2. प्रकाश किरणों के तीखे कोट पर मुड़ने की घटना को कहते हैं
- (A) अपवर्तन
- (B) विवर्तन
- (C) व्यतिकरण
- (D) ध्रुवण
Show Answer
(B) विवर्तन
3. निकटदृष्टि के उपचार के लिए कौन सा लेंस प्रयुक्त होता है ?
- (A) अवतल लेंस
- (B) उत्तल लेंस
- (C) बायोफोकल
- (D) note
Show Answer
(A) अवतल लेंस
4. इन्द्रधनुष प्राकृतिक उदाहरण है।
- (A) अपवर्तन का
- (B) परावर्तन का
- (C) अपवर्तन, परावर्तन एवं वर्ण विक्षेपण
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) अपवर्तन, परावर्तन एवं वर्ण विक्षेपण
5. आसमान का रंग नीला दिखने का कारण क्या है ?
- (A) प्रकीर्णन
- (B) ध्रुवन
- (C) व्यतिकरण
- (D) विवर्तन
Show Answer
(A) प्रकीर्णन
6. मृगमरीचिका का कारण है
- (A) अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- (B) विवर्तन
- (C) प्रकीर्णन
- (D) व्यतिकरण
Show Answer
(A) अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन
7. एक लेंस की क्षमता P होती है
- (A) P = 1/f
- (B) P = f
- (C) P = 1/2f
- (D) P = f2
Show Answer
(A) P = 1/f
8. मानव नेत्र का विभेदन क्षमता (मिनट में) होता है
- (A) 1 / 60
- (B) 1
- (C) 1/2
- (D) 14
Show Answer
(C) 1/2
9. शुद्ध स्पेक्ट्रम प्राप्त किया जाता है
- (A) सूक्ष्मदर्शी से
- (B) स्फेरोमीटर से
- (C) स्पेक्ट्रोमीटर से
- (D) प्रिज्म से
Show Answer
(C) स्पेक्ट्रोमीटर से
10. श्वेत प्रकाश का स्पेक्ट्रम प्रिज्म से प्राप्त करने में न्यूनतम विचलन होता है
- (A) पीले
- (B) लाल
- (C) नीले
- (D) बैंगनी रंग के प्रकाश के लिए
Show Answer
(B) लाल
11. साबुन का बुलबुला प्रकाश में रंगीन दिखता है जिसका कारण है
- (A) प्रकाश का ध्रुवण
- (B) प्रकाश का प्रकीर्णन
- (C) प्रकाश का अपवर्तन
- (D) प्रकाश का व्यतिकरण
Show Answer
(D) प्रकाश का व्यतिकरण
12. द्वितीयक तरंगिकाओं की धारणा के आविष्कारक हैं
- (A) फ्रेनेल
- (B) मैक्सवेल
- (C) हाइजेन
- (D) न्यूटन
Show Answer
(C) हाइजेन
13. यदि एक पतली पारदर्शक सीट को यंग द्वि-स्लिट के सामने रखा जाय तो फ्रिन्ज की चौड़ाई-
- (A) बढ़ेगी
- (B) घटेगी
- (C) अपरिवर्तित रहेगी
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) अपरिवर्तित रहेगी
14. प्रकाश तंतु संचार निम्न में से किस घटना पर आधारित है?
- (A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
- (B) प्रकीर्णन
- (C) परावर्तन
- (D) व्यतिकरण
Show Answer
(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
15. μ अपवर्तनांक वाले पतले प्रिज्म का न्यूनतम विचलन कोण होता है
- (A) (1 – μ)A
- (B) (μ – 1)A
- (C) (μ + 1)A
- (D) (1 + μ)A2
Show Answer
(B) (μ – 1)A
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Tag:– wave optics Objective questions In Hindi | wave optics class 12 objective questions | wave optics multiple choice questions and answers pdf | wave optics objective questions | wave optics objective questions in hindi with answers pdf Download | Physics chapter 10 ka objective class 12th
