Voter Card Kaise Download Kare 2024 | Voter Id Card Download

Voter Card Kaise Download Kare 2024 | Voter Id Card Download | वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें | voter id card download with photo | duplicate voter id card download

Voter Id Card Download:- अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी मौजूद नहीं है तो टेंशन की बात नहीं। आज से आप उसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा वैसी ही होगी, जैसे आधार कार्ड पर मिलती है। जैसे आप UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं, वैसे ही चुनाव आयोग की साइट से अपना डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकेंगे

Voter Card Kaise Download Kare - वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

हमारे देश में वोटर आईडी के महत्त्व बहुत ज्यादा है, यदि आप एक वयस्क (18 वर्ष से अधिक उम्र के) है, तो आपको पता ही होगा कि आपके लिए वोटर आईडी कितनी आवश्यक है। वोटर आईडी के द्वारा आप मतदान करत सकते है, यह मतदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। वोटर आईडी के लिए आपकी उम्र 18 साल या 18 साल से ऊपर होनी चाहिए, अगर आप 18 वर्ष से कम उम्र के हो तो आपको वोटर आईडी की जररूत नहीं है।

Voter Card Kaise Download Kare

वोटर आईडी कार्ड के लाभ | Voter Id Card Profit

  • वोटर आईडी होने की वजह से आपको वोट देने की मान्यता प्राप्त हो जाती है।
  • वोटर आईडी को आप आवास प्रमाण पत्र की तरह उपयोग में ला सकते है।
  • यह किसी भी भारतीय नागरिक के लिए प्रमाण पत्र की तरह काम करता है क्योकि इस पर नाम से लेकर पते तक, सब जानकारी लिखी हुई होती है।
  • वोटर आईडी किसी भी सरकारी योजना में एक जररूतमंद दस्तावेज की तरह काम करता है।

Epic Number Se voter id card download with photo

  • https://www.nvsp.in/ वेबसाइट पर जाएं और ‘डाउनलोड E-EPIC कार्ड’ पर क्लिक करें.
  • अब नए यूजर के रूप में लॉगिन या रजिस्टर करें.
  • फिर E-EPIC डाउनलोड’ पर क्लिक करें.
  • अब E-EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर डालें.
  • फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें.
  • अब अंत में डाउनलोड E-EPIC पर क्लिक करें. आपका Digital Voter ID Card आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा.

Voter Id Card Download Kaise Kare Step by Step

वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए आप हमारे द्वारा बतायी गयी प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं। यहाँ हमने वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस बतायी हैं। आप किस प्रकार अपना पहचान पत्र Download कर सकते हैं | हमारे द्वारा दिए गए इन स्टेप्स के जरिये-

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाना होगा। जैसा कि नीचे दी गयी इमेज में दिखाया गया हैं –voter-id-download
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • उसके बाद आपको पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी बनानी यहाँ आपको लॉगिन/रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहाँ आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यदि कभी रजिस्टर नहीं हुआ तो क्लिक करे |download-voter-id
  • आपके सामने लॉगिन करने के लिए फॉर्म ओपन होगा। यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपसे पूछा जायेगा आपके पास Epic no. हैं या नहीं आपको टिक करना होगा। फिर आपको Epic no. और email id एंटर करना होगा और और पासवर्ड भरकर पासवर्ड कन्फर्म करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर e-Epic Download के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे दी गयी इमेज में आसानी से देख सकते हैं-voter-id-online
  • आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको यूजर नाम और पासवर्ड भरना होगा और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहाँ इसके बाद आपको Epic no./ reference no. जिसके द्वारा सर्च करना चाहते हैं उस पर टिक करना होगा। अब आपको Epic no. भरकर स्टेट सेलेक्ट करना होगा और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।online-pehchaan-patr-download
  • अब आपकी वोटर आईडी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • Register Mobile Number पर OTP जायेगा | OTP डालने के बाद अपना वोटर id कार्ड डाउनलोड कर ले |
  • Download Voter Id Card Link
  • यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो ही वोटर id कार्ड डाउनलोड होगा | यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो करना पड़ेगा | फॉर्म 8 भरकर
  • इस प्रकार आपकी यह प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
Apply OnlineClick Hare
Download Voter ID CardClick Hare
Check StatusClick Hare
Official WebsiteClick Hare
Join TelegramClick Hare

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

FAQ वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

Q1. मेरा वोटर आईडी कार्ड खो गया है, अब मुझे क्या करना चाहिए?

Ans:- यदि आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है, तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्यूंकि आप ऑनलाइन मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से पुनः मतदाता वोटर आईडी कार्ड संख्या EPIC No प्राप्त कर सकते है।

Q2. मतदाता सेवा की आधिकारिक वेबसाइट एवं हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans:- मतदाता सेवा की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in है, एवं इसका टोल फ्री नंबर 1800111950 है।

Q3. Voter Id Card Download करने के लिए क्या क्या चाहिए?

  • Registered Mobile Number
  • EPIC Number
bihariacademy
Updated: 05/09/2024 — 2:30 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *