Surface chemistry objective questions in hindi class 12
11. कुहरा निम्न में से किस प्रकार के कोलॉयडल सिस्टम का उदाहरण है
- (A) गैस का द्रव में विलयन
- (B) द्रव का गैस में विलयन
- (C) ठोस का द्रव में विलयन
- (D) द्रव का द्रव में विलयन
Show And Hide Answers
(B) द्रव का गैस में विलयन
12. स्वर्ण संख्या सबसे कम होती है
- (A) जिलेटिन में
- (B) अण्डे के एल्बुमिन में
- (C) गोंद में
- (D) स्टार्च में
Show And Hide Answers
(A) जिलेटिन में
13. बादल, कुहरा, कुहासा द्रव-गैस कोलॉइडी ऐरोसॉल है। धूम (smoke) किस प्रकार का कोलॉइडी तंत्र है?
- (A) ठोस-गैस
- (B) गैस-द्रव
- (C) द्रव-गैस
- (D) गैस-ठोस
Show And Hide Answers
(A) ठोस-गैस
14. आइसक्रीम के निर्माण में जिलेटिन का उपयोग किया जाता है क्योंकि
- (A) जिलेटिन से आइसक्रीम का स्वाद अच्छा हो जाता है
- (B) जिलेटिन बर्फ के कणों को बांधे रखती है।
- (C) जिलेटिन बर्फ के कणों का स्कंदन से रक्षण करती है
- (D) जिलेटिन आइसक्रीम का मूल्य घटाने के लिए मिलायी जाती है
Show And Hide Answers
(C) जिलेटिन बर्फ के कणों का स्कंदन से रक्षण करती है
15. ठोस पदार्थ पर किसी द्रव का परिक्षेपन कहलाता है।
- (A) सॉल
- (B) जैल
- (C) पायस
- (D) फोम
Show And Hide Answers
(B) जैल
class 12 chemistry chapter 5 objective questions in hindi
Q16. उत्प्रेरक एक वस्तु है, जो
- (A) उत्पाद के साम्यावस्था सान्द्रण को बढ़ा देता है।
- (B) प्रतिक्रिया के साम्यावस्था स्थिरांक को परिवर्तित कर देता है
- (C) साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है
- (D) प्रतिक्रिया में ऊर्जा प्रदान करता है
Show And Hide Answers
(C) साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है
Q17. साबुन ग्रीस को किसके द्वारा निकालता है
- (A) अधिशोषण
- (B) इमल्सीकरण
- (C) स्कन्दन
- (D) None
Show And Hide Answers
(B) इमल्सीकरण
Q18. कोलॉइडी सॉल है
- (A) वास्तविक विलयन
- (B) निलम्बन
- (C) विषमांगी सॉल
- (D) समांगी सॉल
Show And Hide Answers
(C) विषमांगी सॉल
Q19. रासायनिक अधिशोषण की दर
- (A) दाब बढ़ने से घटती है
- (B) दाब पर निर्भर नहीं करती है
- (C) एक वायुमंडलीय दाब पर अधिकतम होती है
- (D) दाब बढ़ने से बढ़ती है
Show And Hide Answers
(D) दाब बढ़ने से बढ़ती है
Q20. निम्न में से द्रव स्नेही कोलॉइड का उदाहरण है
- (A) स्वर्ण
- (B) गंधक
- (C) कोयला
- (D) जिलेटिन
Show And Hide Answers
(D) जिलेटिन
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
class 12 chemistry objective questions In Hindi pdf
[catlist id=75 numberposts=09 orderby=modified ]
Prisht Rasayan Objective Question Answer In Hindi
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 12th or Inter |
Category | BSEB Class 12 Chemistry Chapter Wise Objective Question |
Chapter Name | पृष्ठ रसायन (surface chemistry) |
Subject | Class 12 Chemistry |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |