Shaharikaran Avm Shahri Jivan Objective Question In Hindi
Shaharikaran Avm Shahri Jivan Objective Question In Hindi शहरीकरण एवं शहरी जीवन | bihar board class 10th history objective questions | class 10 social science objective question in hindi pdf

हमलोग Shaharikaran Avm Shahri Jivan Objective Question In Hindi शहरीकरण एवं शहरी जीवन | Class 10 Social Science Objective Question के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |
Shaharikaran Avm Shahri Jivan Objective Question In Hindi
1. ‘गार्डन सीटी’ की अवधारणा किसने विकसित की थी ?
- (A) एबेनेजर हावर्ड
- (B) विलियम
- (C) नेपोलियन III
- (D) हॉसमान
Show Answer
(A) एबेनेजर हावर्ड
2. स्थायी कषि के प्रभाव से कैसा जमाव संभव हुआ ?
- (A) सम्पत्ति
- (B) ज्ञान
- (C) शांति
- (D) बहुमूल्य धातु
Show Answer
(A) सम्पत्ति
3. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हई ?
- (A) 1869
- (B) 1870
- (C) 1969
- (D) 1970
Show Answer
(B) 1870
4. पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ?
- (A) मध्यम वर्ग
- (B) कृषक वर्ग
- (C) श्रमिक वर्ग
- (D) ये सभी
Show Answer
(C) श्रमिक वर्ग
5. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है ?
- (A) ग्राम
- (B) कस्बा
- (C) नगर
- (D) महानगर
Show Answer
(D) महानगर
6. कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया ?
- (A) उद्योगपति वर्ग
- (B) पूँजीपति वर्ग
- (C) श्रमिक वर्ग
- (D) मध्यम वर्ग
Show Answer
(D) मध्यम वर्ग
7. सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी ?
- (A) प्रगतिशील प्रवृत्ति
- (B) आक्रामक प्रवृत्ति
- (C) रूढ़िवादी प्रवृत्ति
- (D) शोषणकारी प्रवृत्ति
Show Answer
(A) प्रगतिशील प्रवृत्ति
8. शहर को आधनिक व्यक्ति का किस प्रकार का क्षेत्र माना जाता है ?
- (A) सीमित क्षेत्र
- (B) प्रभाव क्षेत्र
- (C) विस्तृत क्षेत्र
- (D) ये सभी
Show Answer
(B) प्रभाव क्षेत्र
9. 1810 से 1880 ई तक लंदन की आबादी 10 लाख से बढ़कर कहाँ तक पहुँची ?
- (A) 20 लाख
- (B) 30 लाख
- (C) 40 लाख
- (D) 100 लाख
Show Answer
(C) 40 लाख
10. एक प्रतियोगी एवं उद्यमी प्रवति से प्रेरित किस प्रकार की अर्थव्यवस्था लागू की गई ?
- (A) जीवन निर्वाह अर्थव्यवस्था
- (B) मृदा प्रधान अर्थव्यवस्था
- (C) शिथिल अर्थव्यवस्था
- (D) ये सभी
Show Answer
(B) मृदा प्रधान अर्थव्यवस्था
11. ईस्ट इंडिया कम्पनी को ब्रिटेन के किस राजा ने बंबई को दिया था?
- (A) जेम्स प्रथम ने
- (B) जेम्स द्वितीय ने
- (C) चार्ल्स प्रथम ने
- (D) चार्ल्स द्वितीय ने
Show Answer
(D) चार्ल्स द्वितीय ने
12. फाहियान के अनुसार, पाटलिपुत्र नगर वाले प्रतिवर्ष बुद्ध और बोधिसत्त्व का जुलूस कितने रथों पर निकालते थे ?
- (A) चार
- (B) आठ
- (C) सोलह
- (D) बीस
Show Answer
(D) बीस
13. पटना में गोलघर का निर्माण किस वर्ष किया गया ?
- (A) 1757 में
- (B) 1786 में
- (C) 1986 में
- (D) 1886 में
Show Answer
(B) 1786 में
14. “द बिटर क्राई ऑफ आउटकास्ट लंदन’ के लेखक थे ?
- (A) गैरेथ सटेडमैन जोन्स
- (B) हेनरी मेहयू
- (C) ऐंड्रयू मीयनर्स
- (D) चार्ल्स डिकेंस
Show Answer
(C) ऐंड्रयू मीयनर्स
15. लंदन में रैनवसेरे किनके लिए बनाए गए ?
- (A) भूमिपतियों के लिए
- (B) पूँजीपतियों के लिए
- (C) कारखानेदारों के लिए
- (D) बेसहारा लोगों के लिए
Show Answer
(D) बेसहारा लोगों के लिए
16. “संयमता आंदोलन” किस महानगर में चलाया गया ?
- (A) लंदन में
- (B) न्यूयार्क में
- (C) बंबई में
- (D) कलकत्ता में
Show Answer
(A) लंदन में
17. लंदन में गार्डन सिटी की योजना किन लोगों के लिए बनाई गई ?
- (A) धनी लोगों के लिए
- (B) गरीब लोगों के लिए
- (C) नौकरशाहों के लिए
- (D) पादरियों के लिए
Show Answer
(A) धनी लोगों के लिए
18. ‘सीधी लकीरों का अतिला’ के रूप में किसका चित्रण किया गया ?
- (A) रेमंड अनविन का
- (B) एबेनेजर हावर्ड का
- (C) बैरॉन हॉसमान का
- (D) विलियम हार्नबी का
Show Answer
(C) बैरॉन हॉसमान का
19. बैरान हाँसमान कौन था ?
- (A) इंगलैंड का इंजीनियर
- (B) सियों का प्रीफेक्ट
- (C) बंबई का उद्योगपति
- (D) कलकत्ता का व्यापारी
Show Answer
(B) सियों का प्रीफेक्ट
20. बंबई की चॉल किस प्रकार की इमारत थी ?
- (A) एकमंजिली इमारत
- (B) सरकारी कर्मचारियों की इमारत
- (C) धनी लोगों की इमारत
- (D) बहुमंजिली इमारत
Show Answer
(D) बहुमंजिली इमारत
21. ईस्ट इंडिया कम्पनी को ब्रिटेन के किस राजा ने बंबई को दिया था ?
- (A) जेम्स प्रथम ने
- (B) जेम्स द्वितीय ने
- (C) चार्ल्स प्रथम ने
- (D) चार्ल्स द्वितीय ने
Show Answer
(D) चार्ल्स द्वितीय ने
22. निम्नलिखित में किस फिल्म के गाने में बंबई के अंतर्विरोधी आयाम को दिखलाया गया है ?
- (A) कालापानी
- (B) चलती का नाम गाड़ी
- (C) सी आईडी
- (D) अंदाज
Show Answer
(C) सी आईडी
23. दादासाहेब फाल्के ने निम्नलिखित में किस फिल्म का निर्माण किया ?
- (A) राजा हरिशचंद्र
- (B) झाँसी की रानी
- (C) सी आई डी
- (D) गेस्ट हाउस
Show Answer
(A) राजा हरिशचंद्र
24. मगध साम्राज्य की प्राचीनतम राजधानी कहाँ स्थित थी ?
- (A) गया में
- (B) राजगृह में
- (C) वैशाली में
- (D) चंपा में
Show Answer
(B) राजगृह में
25. आधुनिक नगरों का विकास कब से हुआ ?
- (A) हड़प्पा की सभ्यता से
- (B) मेसोपोटामिया की सभ्यता से
- (C) पुनर्जागरण से
- (D) औद्योगिक क्रांति से
Show Answer
(D) औद्योगिक क्रांति से
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Also Read | इसे भी पढ़े ---
- Class 12 english summary Chapter Wise
- Bihar Post Matric Scholarship Portal Apply Online
- Now the leaves are falling fast Summary
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship
- E kalyan bihar scholarship 10th And 12th Pass Out Students
- Chemistry Chapter Wise Objective Question
- Physics Chapter Wise Objective Question
Tag:– Shaharikaran Avm Shahri Jivan Objective Question In Hindi शहरीकरण एवं शहरी जीवन | Class 10 Social Science Objective Question | Class 10 Social Science Objective Question | Bihar Board Class 10th History Chapter 6 Shaharikaran Avm Shahri Jivan Objective Question Answer | शहरीकरण एवं शहरी जीवन का नोट पीडीएफ | Class 10 Social Science Objective Notes Bihar Board
Class 10 Social Science Objective Question | Related Post
Shaharikaran Avm Shahri Jivan Objective Question In Hindi
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 10th or Matric |
Category | Class 10th Social Science Mcq |
Chapter Name | शहरीकरण एवं शहरी जीवन |
Subject | History Class 10 |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Click Hare |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
