PM Vidya Lakshmi Education Loan Scheme घर बैठे करें आवेदन

Published On: 08/04/2025

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना (PM Vidya Lakshmi Education Loan Scheme) Indian Govt. के द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका मकसद स्टूडेंट्स को हाई शिक्षा के लिए आसानी से शिक्षा ऋण (Education Loan) प्राप्त करने में सहायता करना है। इस योजना के तहत स्टूडेंट्स एक ही पोर्टल के माध्यम से सभी बैंकों से शिक्षा ऋण के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

PM Vidya Lakshmi Education Loan Scheme के Main मकसद

  • Students को शिक्षा ऋण प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करना।
  • ऋण आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाना।
  • सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना।
  • छात्रों को बैंकों से त्वरित (Approval) प्राप्त करने में सहायता करना।

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना Eligibility क्या है ?

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान (भारत या विदेश) में पढ़ाई करने वाला छात्र होना चाहिए।
  • कोर्स UGC/AICTE/IMC/CBSE या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा मान्य होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए (यदि नाबालिग है, तो माता-पिता/अभिभावक द्वारा आवेदन किया जा सकता है)।
PM Vidya Lakshmi Education Loan Scheme

आवेदन प्रक्रिया (Application Process) क्या है ?

  • विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर रजिस्टर करें Vidya Lakshmi Portal (https://www.vidyalakshmi.co.in/) पर जाएं। Student Registration” पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाएं।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको इमेल आईडी एवं पासवर्ड मिलेगा
  • इसके बाद आप इमेल आईडी एवं पासवर्ड डालने के बाद लॉग-इन कर सकेंगे। एजुकेशन लोन के लिए आप कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म भरें।
  • एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको अपनी सुविधा के हिसाब से लोन के लिए आवेदन करना होगा।
  • लोन मंजूर होने के बाद आपको इसी पोर्टल पर उसकी जानकारी मिल जाएगी।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें,सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करें।
  • आवेदन सबमिट करें फॉर्म जमा करने के बाद, बैंक आपके आवेदन की जांच करेगा और संपर्क करेगा।
  • ऋण स्वीकृति होने के बाद, बैंक सीधे संस्थान को फीस जमा कर देगा।

PM Vidya lakshmi Scheme क्या खासियत है ?

  • कोर्स पूरा होने के बाद बैंक आपको लोन चुकाने के लिए पांच से सात साल का समय देते हैं।
  • लोन समय पर न चुकाया तो आपके साथ आपके माता-पिता भी बैंक के डिफाॅल्टर की सूची में आ जाएंगे।
  • लोन की राशि हर सेमेस्टर की शुरुआत में सीधे शैक्षणिक संस्थान के पास पहुंचती है। आपको ध्यान रखना होगा कि इसमें कॉलेज/यूनिवर्सिटी के सभी खर्च कवर हो जाएं।

आवेदन के लिया क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगता है ?

  • आधार कार्ड , वोटर id कार्ड etc
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र।
  • हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट की फोटो कॉपी।
  • जिस संस्थान में आप पढ़ाई करने जा रहे हैं, उसका एडमिशन लेटर और पाठ्यक्रम की अवधि के प्रूफ के साथ ही खर्च का विवरण दिखाना होगा।
Whatapps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel
Official WebsiteClick Hare To Official Website

Related Post

Bihar Home Guard Recruitment 2025
Apply Form, Latest Job, new update

Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025 Released

By Bihari Academy
|
06/06/2025
Bihar BTSC Staff Nurse Recruitment 2025
I Have A Dream Objective Question Answer Pdf Download
12th English Objective Question, Class 12Th English

I Have A Dream Objective Question Answer Pdf Download

By Bihari Academy
|
05/06/2025

Leave a Comment