Physics Class 10 Manav Netra Mcq In Hindi Questions And Answers
Physics Class 10 Manav Netra Mcq In Hindi Questions And Answers – आज के इस पोस्ट में हमलोग क्लास 10 फिजिक्स चैप्टर नाम मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के बारे में जानेंगे जो आने वाले एग्जाम में इम्पोर्टेन्ट होगे |
हमलोग Physics Class 10 Manav Netra Mcq In Hindi Questions And Answers के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Physics Class 10 Manav Netra Mcq In Hindi
Q1. मानव नेत्र के लिए दृष्टी का स्थायित्व होता है
- (A) 1/10 sec
- (B) 1/16 sec
- (C) 1/20 sec
- (D) 1/25 sec
Show Answer
(B) 1/16 sec
Q2. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है, वह हैं.
- (A) रेटिना
- (B) आइरिस
- (C) कॉर्निया
- (D) पुतली
Show Answer
(A) रेटिना
Q3. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है-
- (A) नेत्रोद्र के अंतर पृष्ठ पर
- (B) अभिनेत्र के अंतर पृष्ठ पर
- (C) अभिनेत्र के अंतर पृष्ठ पर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) अभिनेत्र के अंतर पृष्ठ पर
Q4. पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है?
- (A) पक्ष्माभी पेशियाँ
- (B) परितारिका
- (C) रेटिना
- (D) नेत्र लेंस
Show Answer
(A) पक्ष्माभी पेशियाँ
Q5. आँख का व्यवहार होता है
- (A) अवतल दर्पण की तरह
- (B) उत्तल लेंस की तरह
- (C) समतल दर्पण की तरह
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) उत्तल लेंस की तरह
Q6. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है
- (A) उत्तल लेंस
- (B) बलयाकार लेंस
- (C) बाइफोकल लेंस
- (D) अवतल लेंस
Show Answer
(A) उत्तल लेंस
Q7. एक स्वस्थ आँख की दूर बिन्दु होता है.
- (A) 25cm
- (B) 35cm
- (C) Zero
- (D) अनंत
Show Answer
(D) अनंत
Q8. मान्य दृष्टि के व्यस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पतम दूरी लगभग होती है
- (A) 25cm
- (B) 35cm
- (C) Zero
- (D) अनंत
Show Answer
(A) 25cm
Q9. नेत्र द्वारा किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिम्ब बनता है?
- (A) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
- (B) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
- (C) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
- (D) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
Show Answer
(D) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
Q10. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए चश्मे में किस लेंस का व्यवहार होता है?
- (A) अवतल लेंस
- (B) बेलनाकार लेंस
- (C) उत्तल लेंस
- (D) (A) और (B) दोनों
Show Answer
(A) अवतल लेंस
Q11. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घ दृष्टिदोष को संशोधित किया जाता है?
- (A) अवतल लेंस
- (B) बेलनाकार लेंस
- (C) उत्तल लेंस
- (D) (A) और (B) दोनों
Show Answer
(C) उत्तल लेंस
Q12. किस दृष्टिदोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बनी द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है?
- (A) निकट दृष्टिदोष
- (B) जरा दृष्टिदोष
- (C) दीर्घ दृष्टिदोष
- (D) मोतियाबिंद
Show Answer
(B) जरा दृष्टिदोष
Q13. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख पाता है उस नेत्र में होता है-
- (A) निकट दृष्टिदोष
- (B) जरा दृष्टिदोष
- (C) दूर दृष्टिदोष
- (D) वर्णांधता
Show Answer
(C) दूर दृष्टिदोष
Q14. किस रंग का विचलन न्यूनतम होता है?
- (A) पीला
- (B) बैंगनी
- (C) लाल
- (D) नीला
Show Answer
(C) लाल
Q15. श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना होता है?
- (A) तीन
- (B) पाँच
- (C) पाँच
- (D) सात
Show Answer
(D) सात
Q16. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है?
- (A) काँच की सिल्ली
- (B) उत्तल लेंस
- (C) अवतल दर्पण
- (D) प्रिज्म
Show Answer
(D) प्रिज्म
Q17. स्पेक्ट्रम में किस रंग के किरण का झुकाव अधिक होता है
- (A) लाल
- (B) हरा
- (C) बैंगनी
- (D) पीला
Show Answer
(C) बैंगनी
Q18. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण है
- (A) नीला
- (B) हरा
- (C) लाल
- (D) इनमें से सभी
Show Answer
(D) इनमें से सभी
Q19. वायुमंडल में कौन-सा वर्ण अधिक प्रकीर्णन करता है ?
- (A) नीला
- (B) हरा
- (C) लाल
- (D) बैंगनी
Show Answer
(A) नीला
Q20. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है तो वायु के सूक्ष्मकण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं?
- (A) नीला
- (B) हरा
- (C) लाल
- (D) बैंगनी
Show Answer
(A) नीला
Q21. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है?
- (A) हरा
- (B) बैंगनी
- (C) नीला
- (D) लाल
Show Answer
(D) लाल
Q22. चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है-
- (A) हरा
- (B) काला
- (C) नीला
- (D) लाल
Show Answer
(B) काला
Q23. किसी कोलायडी विलयन में निलंबित कणों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है?
- (A) वायुमंडलीय प्रभाव
- (B) टिंडल प्रभाव
- (C) किंडल प्रभाव
- (D) क्वींटल प्रभाव
Show Answer
(B) टिंडल प्रभाव
Q24. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है
- (A) बैंगनी
- (B) लाल
- (C) पीला
- (D) None
Show Answer
(B) लाल
Q25. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?
- (A) हरा
- (B) काला
- (C) नीला
- (D) लाल
Show Answer
(B) काला
human eye and their defects MCQ In Hindi
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Also Read | इसे भी पढ़े ---
- Class 12 english summary Chapter Wise
- Bihar Post Matric Scholarship Portal Apply Online
- Now the leaves are falling fast Summary
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship
- E kalyan bihar scholarship 10th And 12th Pass Out Students
- Chemistry Chapter Wise Objective Question
- Physics Chapter Wise Objective Question
Tag:– मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार | Physics class 10 manav netra mcq in hindi online test | Manav netra tatha rang biranga sansar Objective Question In Hindi
Class 10 Science Mcq In Hindi | Related Post
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 10th or Matric |
Category | Class 10 Science Objective Question |
Chapter Name | मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसार |
Subject | Physics Class 10th |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Click Hare |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
