Physics Class 10 Manav Netra Mcq In Hindi Questions And Answers

Physics Class 10 Manav Netra Mcq In Hindi Questions And Answers – आज के इस पोस्ट में हमलोग क्लास 10 फिजिक्स चैप्टर नाम मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के बारे में जानेंगे जो आने वाले एग्जाम में इम्पोर्टेन्ट होगे |

हमलोग Physics Class 10 Manav Netra Mcq In Hindi Questions And Answers के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Physics Class 10 Manav Netra Mcq In Hindi

Q1. मानव नेत्र के लिए दृष्टी का स्थायित्व होता है

  • (A) 1/10 sec
  • (B) 1/16 sec
  • (C) 1/20 sec
  • (D) 1/25 sec
Show Answer

(B) 1/16 sec

Q2. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है, वह हैं.

  • (A) रेटिना
  • (B) आइरिस
  • (C) कॉर्निया
  • (D) पुतली
Show Answer

(A) रेटिना

Q3. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है-

  • (A) नेत्रोद्र के अंतर पृष्ठ पर
  • (B) अभिनेत्र के अंतर पृष्ठ पर
  • (C) अभिनेत्र के अंतर पृष्ठ पर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(C) अभिनेत्र के अंतर पृष्ठ पर

Q4. पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है?

  • (A) पक्ष्माभी पेशियाँ
  • (B) परितारिका
  • (C) रेटिना
  • (D) नेत्र लेंस
Show Answer

(A) पक्ष्माभी पेशियाँ

Q5. आँख का व्यवहार होता है

  • (A) अवतल दर्पण की तरह
  • (B) उत्तल लेंस की तरह
  • (C) समतल दर्पण की तरह
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) उत्तल लेंस की तरह

Q6. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है

  • (A) उत्तल लेंस
  • (B) बलयाकार लेंस
  • (C) बाइफोकल लेंस
  • (D) अवतल लेंस
Show Answer

(A) उत्तल लेंस

Q7. एक स्वस्थ आँख की दूर बिन्दु होता है.

  • (A) 25cm
  • (B) 35cm
  • (C) Zero
  • (D) अनंत
Show Answer

(D) अनंत

Q8. मान्य दृष्टि के व्यस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पतम दूरी लगभग होती है

  • (A) 25cm
  • (B) 35cm
  • (C) Zero
  • (D) अनंत
Show Answer

(A) 25cm

Q9. नेत्र द्वारा किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिम्ब बनता है?

  • (A) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
  • (B) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
  • (C) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
  • (D) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
Show Answer

(D) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा

Q10. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए चश्मे में किस लेंस का व्यवहार होता है?

  • (A) अवतल लेंस
  • (B) बेलनाकार लेंस
  • (C) उत्तल लेंस
  • (D) (A) और (B) दोनों
Show Answer

(A) अवतल लेंस

Q11. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घ दृष्टिदोष को संशोधित किया जाता है?

  • (A) अवतल लेंस
  • (B) बेलनाकार लेंस
  • (C) उत्तल लेंस
  • (D) (A) और (B) दोनों
Show Answer

(C) उत्तल लेंस

Q12. किस दृष्टिदोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बनी द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है?

  • (A) निकट दृष्टिदोष
  • (B) जरा दृष्टिदोष
  • (C) दीर्घ दृष्टिदोष
  • (D) मोतियाबिंद
Show Answer

(B) जरा दृष्टिदोष

Q13. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख पाता है उस नेत्र में होता है-

  • (A) निकट दृष्टिदोष
  • (B) जरा दृष्टिदोष
  • (C) दूर दृष्टिदोष
  • (D) वर्णांधता
Show Answer

(C) दूर दृष्टिदोष

Q14. किस रंग का विचलन न्यूनतम होता है?

  • (A) पीला
  • (B) बैंगनी
  • (C) लाल
  • (D) नीला
Show Answer

(C) लाल

Q15. श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना होता है?

  • (A) तीन
  • (B) पाँच
  • (C) पाँच
  • (D) सात

Show Answer

(D) सात

Q16. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है?

  • (A) काँच की सिल्ली
  • (B) उत्तल लेंस
  • (C) अवतल दर्पण
  • (D) प्रिज्म
Show Answer

(D) प्रिज्म

Q17. स्पेक्ट्रम में किस रंग के किरण का झुकाव अधिक होता है

  • (A) लाल
  • (B) हरा
  • (C) बैंगनी
  • (D) पीला
Show Answer

(C) बैंगनी

Q18. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण है

  • (A) नीला
  • (B) हरा
  • (C) लाल
  • (D) इनमें से सभी
Show Answer

(D) इनमें से सभी

Q19. वायुमंडल में कौन-सा वर्ण अधिक प्रकीर्णन करता है ?

  • (A) नीला
  • (B) हरा
  • (C) लाल
  • (D) बैंगनी
Show Answer

(A) नीला

Q20. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है तो वायु के सूक्ष्मकण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं?

  • (A) नीला
  • (B) हरा
  • (C) लाल
  • (D) बैंगनी
Show Answer

(A) नीला

Q21. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है?

  • (A) हरा
  • (B) बैंगनी
  • (C) नीला
  • (D) लाल
Show Answer

(D) लाल

Q22. चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है-

  • (A) हरा
  • (B) काला
  • (C) नीला
  • (D) लाल
Show Answer

(B) काला

Q23. किसी कोलायडी विलयन में निलंबित कणों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है?

  • (A) वायुमंडलीय प्रभाव
  • (B) टिंडल प्रभाव
  • (C) किंडल प्रभाव
  • (D) क्वींटल प्रभाव
Show Answer

(B) टिंडल प्रभाव

Q24. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है

  • (A) बैंगनी
  • (B) लाल
  • (C) पीला
  • (D) None
Show Answer

(B) लाल

Q25. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?

  • (A) हरा
  • (B) काला
  • (C) नीला
  • (D) लाल
Show Answer

(B) काला

Human eye and their defects MCQ In Hindi

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

Class 10 Science Mcq In Hindi

Pattern BasedBihar Board, Patna
Class10th or Matric
CategoryClass 10 Science Objective Question
Chapter Nameमानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसार
SubjectPhysics Class 10th
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Class 10th Science All Chapter Objective QuestionClick Hare
Type Of QuestionObjective Question || 01 Marks
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
bihariacademy

Updated: 24/04/2025 — 1:26 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *