हमलोग Objective Questions On Nuclear In Hindi With Answers Pdf : Physics Class 12 Chapter 13 नाभिकी के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये | जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड Class 12th Physics Exam में बहुत ज्यादा Objective Questions पूछा जा रहा है |
Objective Questions On Nuclear In Hindi With Answers Pdf
1. दो परमाणुओं के परमाणु क्रमांक भिन्न-भिन्न परंतु परमाणु भार समान है तो वह परमाणु होंगे
- (A) समस्थानिक
- (B) समभारिक
- (C) सम न्यूट्रॉनिक
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) समभारिक
2. सबसे भारी स्थायी तत्व कौन-सा है
- (A) Pb
- (B) Fe
- (C) Au
- (D) Hg
Show Answer
(A) Pb
3. हाइड्रोजन का रेडियोएक्टिव समस्थानिक है
- (A) प्रोटियम
- (B) ड्यूटीरियम
- (C) ट्राइटियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) ट्राइटियम
4. दो नाभिकों की द्रव्यमान संख्याओ का अनुपात 1 : 27 है। तो उनकी नाभिकीय त्रिज्याओं का अनुपात होगा
- (A) 1 : 3
- (B) 1 : 9
- (C) 1 : 27
- (D) 1 : 729
Show Answer
(A) 1 : 3
5. किस किरणों के उत्सर्जन में परमाणु क्रमांक और द्रव्यमान संख्या में कोई परिवर्तन नहीं होता है
- (A) α-किरणों
- (B) β-किरणों
- (C) γ-किरणों
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) γ-किरणों
6. रेडियो सक्रिय पदार्थ ( अर्द्ध आयु =2 घंटा ) का 32 ग्राम 10 घंटे में कितना क्षय होगा
- (A) 1 ग्राम
- (B) 2 ग्राम
- (C) 31 ग्राम
- (D) 25 ग्राम
Show Answer
(C) 31 ग्राम
7. γ-किरणों की उच्च बेधन शक्ति का कारण है
- (A) कम तरंगदैर्घ्य
- (B) अधिक तरंगदैर्घ्य
- (C) आवेश का न होना
- (D) अधिक आवेश का होना
Show Answer
(A) कम तरंगदैर्घ्य
8. निम्नलिखित विधुत्-चुम्बकीय तरंगों में किसका तरंगदैर्ध्य सबसे छोटा होता है ?
- (A) अवरक्त किरणें
- (B) दृश्य प्रकाश किरणें
- (C) गामा-किरणें
- (D) रेडियो तरंगें
Show Answer
(C) गामा-किरणें
9. रेडियोसक्रिय पदार्थ की अर्द्धायु है
- (A) log102 / λ
- (B) 0.6931 x λ
- (C) औसत आयु / 0.6931
- (D) 0.6931 / λ
Show Answer
(D) 0.6931 / λ
10. फौसिल के उम्र की गणना की जाती है
- (A) गामा-किरणों के अवशोषण द्वारा
- (B) कार्बन डेटिंग द्वारा
- (C) क्रोमोसोमों की संख्या की गिनती करके
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) कार्बन डेटिंग द्वारा
11. निम्नलिखित प्रतिक्रिया में यूरेनियम के कितने द्रव्यमान ऊर्जा में बदल जाते हैं ?
92U235 + on1 → 56Ba141 + 36Kr92 +30n1 + 200 MeV
- (A) 186200 मात्रक
- (B) 0.215 मात्रक
- (C) 4.655 मात्रक
- (D) 0.12 x 10-19 किग्रा०
Show Answer
(B) 0.215 मात्रक
12. नाभिकीय विखण्डन के आविष्कारक थे
- (A) रदर-फोर्ड
- (B) क्यूरी
- (C) बेक्युरेल
- (D) हॉन तथा स्ट्राशमैन
Show Answer
(D) हॉन तथा स्ट्राशमैन
13. सूर्य ऊर्जा की अत्यधिक परिमाण विमुक्त करता है, इस प्रक्रिया को कहते हैं
- (A) संलयन
- (B) विखण्डन
- (C) दहन
- (D) द्रवण
Show Answer
(A) संलयन
14. नाभिकीय प्रतिक्रिया में 1H3 + 1H2 → 2He4 + 0n1 विमुक्त ऊर्जा लगभग है
- (A) 200 MeV
- (B) 17.5 MeV
- (C) 12.5 MeV
- (D) 2.5 MeV
Show Answer
(C) 12.5 MeV
15. इनमें गामा-किरणों की तरंग लम्बाई है
- (A) 0.07 Å
- (B) 0.7 Å
- (C) 7 Å
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(A) 0.07 Å
16. न्यूक्लियर घनत्व का क्रम होता है-
- (A) 103
- (B) 1017
- (C) 106
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) 1017
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Tag:– class 12 physics objective question answer in hindi | class 12 physics objective question answer in hindi pdf | physics objective questions for 12th bihar board pdf in hindi | physics objective questions for 12th pdf in Hindi
