हमलोग Manav Netra Tatha Rang Biranga Sansar Mcq In Hindi मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसार | Class 10 Physics Mcq Question In Hindi के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |
Manav Netra Tatha Rang Biranga Sansar Mcq In Hindi
1. मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं,
- (A) कॉर्निया
- (B) रेटिना या दृष्टिपटल
- (C) परितारिका
- (D) पुतली
Show Answer
(B) रेटिना या दृष्टिपटल
2. तारों के टीमटीमाने की व्याख्या किस सिद्धांत पर आधारित है ?
- (A) प्रकीर्णन के सिद्धांत
- (B) वर्ण विक्षेपण का सिद्धांत
- (C) अपवर्तन के सिद्धांत
- (D) इनमें कोई नहीं
Show Answer
(C) अपवर्तन के सिद्धांत
3. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है ?
- (A) जरा-दूरदर्शिता
- (B) निकट-दृष्टि दोष
- (C) दूर-दृष्टि दोष
- (D) इनमें कोई नहीं
Show Answer
(C) दूर-दृष्टि दोष
4. नेत्र में किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब होता है।
- (A) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
- (B) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
- (C) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
- (D) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
Show Answer
(A) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
5. जो नेत्र निकट स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है ।
- (A) दूर-दृष्टि दोष
- (B) निकट-दृष्टि दोष
- (C) जरा-दृष्टि दोष
- (D) वर्णाधता
Show Answer
(A) दूर-दृष्टि दोष
6. श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है, तब जो रंग (वर्ण) सबसे अधिक विचलित होता है, वह है।
- (A) नीला
- (B) लाल
- (C) नीला और लाल दोनो
- (D) बैंगनी
Show Answer
(D) बैंगनी
7. अपने लेंस की फोकस-दूरी को बदलकर दूर या निकट की वस्तु को साफ-साफ देखने के आँख के गुण को कहते हैं।
- (A) समंजन-क्षमता
- (B) दूरदृष्टिता
- (C) निकटदृष्टिता
- (D) जरा-दूरदर्शिता
Show Answer
(A) समंजन-क्षमता
8. जरा-दूरदर्शिता से पीड़ित व्यक्तिं का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है?
- (A) अवतल
- (B) अपसारी
- (C) बाइफोकल
- (D) अभिसारी
Show Answer
(C) बाइफोकल
9. एक स्वस्थ मानव नेत्र के लिए निकट तथा दूर बिंदु क्रमशः होते हैं।
- (A) 0 एवं 25 m
- (B) 25 cm एवं अनंत
- (C) 25 cm एवं 150 cm
- (D) 0 एवं अनंत
Show Answer
(B) 25 cm एवं अनंत
10. विभिन्न दूरियों पर की वस्तुओं के प्रतिबिम्ब को फोकस करने के लिए आँख के लेंस की फोकस-दुरी परिवर्तित होती है।
- (A) पुतली द्वारा
- (B) रेटिना द्वारा
- (C) सिलियरी पेशियों द्वारा
- (D) आइरिस द्वारा
Show Answer
(C) सिलियरी पेशियों द्वारा
11. जो नेत्र दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है।
- (A) दूर-दृष्टि दोष
- (B) निकट-दृष्टि दोष
- (C) वर्णाधंता
- (D) जरा-दृष्टि दोष
Show Answer
(B) निकट-दृष्टि दोष
12. नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है।
- (A) निकट-दृष्टि दोष
- (B) दूर-दृष्टि दोष
- (C) जरा-दृष्टि दोष
- (D) वर्णाधंता
Show Answer
(C) जरा-दृष्टि दोष
13. चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है
- (A) नीला
- (B) उजला
- (C) लाल
- (D) काला
Show Answer
(D) काला
14. श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना है?
- (A) तीन
- (B) चार
- (C) पाँच
- (D) सात
Show Answer
(D) सात
15. इन्द्रधनुष का बनना किस परिघटना पर आधारित है?
- (A) प्रकाश का परावर्तन
- (B) प्रकाश का अपवर्तन
- (C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
16. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है ।
- (A) निकट दृष्टि दोष
- (B) दूर दृष्टि दोष
- (C) जरादृष्टि दोष
- (D) वर्णान्धता
Show Answer
(B) दूर दृष्टि दोष
17. किसी कोलायडी विलयन में निलंबित कणो से प्रकाश के प्रकीर्णंन को कहा जाता है
- (A) वायुमंडलीय प्रभाव
- (B) किंडल प्रभाव
- (C) टिंडल प्रभाव
- (D) क्वींटल प्रभाव
Show Answer
(C) टिंडल प्रभाव
18. निकट दृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्में में होता है ।
- (A) उत्तल लेंस
- (B) अवतल लेंस
- (C) बेलनाकार लेंस
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) अवतल लेंस
19. मानव नेत्र में उपस्थित लेंस है
- (A) उत्तल
- (B) अवतल
- (C) कोई लेंस नहीं होता
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(A) उत्तल
20. निम्न में से किस दृष्टि दोष में नेत्र को क्रिस्टलीय लेंस धुंधला अपारदर्शी हो जाता है ?
- (A) निकट-दृष्टि
- (B) मोतियाबिंद
- (C) दीर्घ-दृष्टि
- (D) जरा-दरदर्शिता
Show Answer
(B) मोतियाबिंद
21. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
- (A) काँच की सिल्ली
- (B) उत्तल लेंस
- (C) अवर्तल दर्पण
- (D) प्रिज्म
Show Answer
(D) प्रिज्म
22. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का विचलन/झुकाव कम होता है?
- (A) लाल
- (B) पीला
- (C) हरा
- (D) बैंगनी
Show Answer
(A) लाल
23. प्रिज्म से. प्रकाश की कौन सी परिघटना घटती है ?
- (A) परावर्तन
- (B) अपवर्तन
- (C) वर्ण विक्षेपण
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) वर्ण विक्षेपण
24. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है ?
- (A) हरा
- (B) बैंगनी
- (C) लाल
- (D) none
Show Answer
(B) बैंगनी
25. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है-
- (A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
- (B) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
- (C) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
- (D) इनमें कोई भी नहीं
Show Answer
(B) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
26. नेत्र गोलक का व्यास लगभग होता है
- (A) 2.3 cm
- (B) 2.4 cm
- (C) 3.3 cm
- (D) 8.3 cm
Show Answer
(A) 2.3 cm
27. पुतली के साइज को नियंत्रित करने वाला गहरा पेशीय डायफ्राम क्या कहलाता है ?
- (A) परितारिका
- (B) अभिनेत्र लेंस
- (C) नेत्र पटल
- (D) रेटिना
Show Answer
(A) परितारिका
28. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का व्यवहार होता है ?
- (A) उत्तल
- (B) अवतल
- (C) समतल
- (D) सभी
Show Answer
(B) अवतल
29. निकट दृष्टिदोष उत्पन्न होने का क्या कारण है ?
- (A) अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना
- (B) अभिनेत्र लेंस की वक्रता का घट जाना
- (C) नेत्र गोलक की लम्बाई घट जाना .
- (D) सभी कथन सत्य हैं
Show Answer
(A) अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना
30. दीर्घ दृष्टिदोष होने का क्या कारण है ?
- (A) अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का घटना
- (B) नेत्र गोलक का बड़ा हो जाना
- (C) अभिनेत्र लेंस की वक्रता का घटना
- (D) अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का अत्यधिक हो जाना
Show Answer
(D) अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का अत्यधिक हो जाना
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Class 10 Physics Mcq Question In Hindi
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 10th or Matric |
Category | Class 10 Science Objective Question |
Chapter Name | मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसार |
Subject | Physics Class 10th |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Click Hare |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
