हमलोग Class 12 Physics Chapter 5 Magnetism and Matter MCQ Question In Hindi के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये | जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड Class 12th Physics Exam में बहुत ज्यादा Objective Questions पूछा जा रहा है |
Class 12 Physics Chapter 5 Magnetism and Matter MCQ Question In Hindi
1. चुंबकीय फ्लक्स का SI मात्रक है
- (A) ओम
- (B) वेबर
- (C) टेसला
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) वेबर
2. ताँबा होता है
- (A) अनुचुंबकीय
- (B) लौह चुंबकीय
- (C) प्रति चुंबकीय
- (D) अर्द्ध-चालक
Show Answer
(C) प्रति चुंबकीय
3. दो समान चुंबक, जिनमें प्रत्येक का चुंबकीय आघूर्ण M है, परस्पर लंबवत रखे जाते हैं व एक क्रॉस का चिन्ह बनाते हैं। निकाय का परिणामी चुंबकीय आघूर्ण होगा
- (A) 2M
- (B) शून्य
- (C) √‾2 M
- (D) M
Show Answer
(C) √‾2 M
4. ताम्बे का एक वलय क्षैतिज रखा गया है। उदग्र अक्ष के एक दण्डचुम्बक वलय के ऊपर के छोड़ दिया जाता है। तब
- (A) दण्ड का त्वरण ‘g’ होगा।
- (B) ताम्बे का तार ठण्डा होता जाएगा।
- (C) दण्ड का त्वरण ‘g’ से कम होगा।
- (D) दण्ड का वेग ऊपर दिष्ट हो जाएगा।
Show Answer
(C) दण्ड का त्वरण ‘g’ से कम होगा।
5. एक प्रबल विधुत् चुम्बक बनाने के लिए कौन-सी वस्तु बहुत अधिक उपयुक्त होगी ?
- (A) वायु
- (B) नरम लोहा
- (C) इस्पात
- (D) ताँबे और निकेल की मिश्र धातु
Show Answer
(B) नरम लोहा
6. द्रव और गैस है
- (A) लौह चुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं
- (B) प्रति चुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं
- (C) अनुचुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं
- (D) निर्वात् के सदृश चुम्बकीय आचरण करते हैं
Show Answer
(A) लौह चुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं
7. एक चुम्बकीय सूई एक असमान चुम्बकीय क्षेत्र में रखा है तो वह अनुभव करता है
- (A) एक बल तथा एक बल-आघूर्ण
- (B) एक बल किन्तु एक बल-आघूर्ण नहीं
- (C) एक बल-आघूर्ण किन्तु बल नहीं
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(A) एक बल तथा एक बल-आघूर्ण
8. स्टील के एक तार-चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण M है। उसे अर्द्धवृत्ताकार चाप में मोड़ने पर उसका नया चुम्बकीय आघूर्ण होगा
- (A) 2M / π
- (B) ML
- (C) M
- (D) M/L
Show Answer
(A) 2M / π
9. एक चुम्बक के चुम्बकत्व का कारण उसके
- (A) इलेक्ट्रॉन की स्पिन है
- (B) अन्तरिक्ष किरणे हैं
- (C) पृथ्वी के अन्दर एक बड़े चुम्बक की उपस्थिति है
- (D) पृथ्वी है
Show Answer
(A) इलेक्ट्रॉन की स्पिन है
10. स्थायी चुम्बक के लिए किसे छोटा होना चाहिए ?
- (A) धारणशीलता
- (B) निग्रहणता
- (C) दोनों (A) तथा (B)
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(D) इनमें से कोई नहीं
11. यदि चुम्बकीय प्रवृत्ति का मान 595.6 है तो उसके सापेक्ष चुम्बकशीलता होगी
- (A) 595.6
- (B) 596.6
- (C) 594.6
- (D) 597.6
Show Answer
(B) 596.6
12. लोहा, लौहचुम्बकीय है
- (A) सभी तापक्रमों पर
- (B) N.T.P. पर केवल
- (C) 770°C के ऊपर और
- (D) 770°C के नीचे तापक्रमों पर
Show Answer
(D) 770°C के नीचे तापक्रमों पर
13. क्यूरी तापक्रम के ऊपर लौह-चुम्बकीय पदार्थ हो जाते हैं
- (A) पारामैगनेटिक
- (B) डायमैगनेटिक
- (C) अर्द्धचालक
- (D) विधुतरोधी
Show Answer
(A) पारामैगनेटिक
14. वायु की चुम्बकीय प्रवृत्ति होती है
- (A) धनात्मक
- (B) ऋणात्मक
- (C) शून्य
- (D) धनात्मक एवं ऋणात्मक
Show Answer
(C) शून्य
15. निम्नलिखित में से चुम्बकीय प्रेरण का मात्रक कौन नहीं है ?
- (A) वेबर/मीटर2
- (B) जूल/ऐम्पियर/मीटर2
- (C) न्यूटन/ऐम्पियर/मीटर3
- (D) न्यूटन/ऐम्पियर2/मीटर
Show Answer
(C) न्यूटन/ऐम्पियर/मीटर3
16. विषुवत् रेखा पर चुम्बकीय नमन का मान होता है
- (A) 0°
- (B) 30°
- (C) 60°
- (D) 190°
Show Answer
(A) 0°
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Bihar Board 12th Physics Objective In Hindi
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 12th or Inter |
Stream | Science |
Category | Class 12 Physics Objective Question |
Chapter Name | Magnetism and Matter |
Subject | Physics Class 12th |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Click Hare |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
