Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Mcq Objective Question
Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Mcq Objective Question In Hindi लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष | Class 10 Social Science Mcq In Hindi | Bihar Board Class 10th Civics Chapter 3 लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष Objective Question Answer
हमलोग Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Mcq Objective Question In Hindi लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Mcq
1. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किस लिए जाना जाता है ?
- (A) देश के अंदर आपातकाल लागू हुआ था।
- (B) इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थीं।
- (C) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे।
- (D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी।
Show Answer
(A) देश के अंदर आपातकाल लागू हुआ था।
2. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया ?
- (A) नीतीश कुमार
- (B) मोरारजी देसाई
- (C) जयप्रकाश नारायण
- (D) इंदिरा गांधी
Show Answer
(C) जयप्रकाश नारायण
3. भारत में 1977 में हुए आम चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिला ?
- (A) कांग्रेस पार्टी को
- (B) जनता पार्टी को
- (C) कम्यूनिस्ट पार्टी को
- (D) None
Show Answer
(B) जनता पार्टी को
4. ‘चिपको आंदोलन’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
- (A) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
- (B) आर्थिक शोषण की मुक्ति से
- (C) पेड़ काटने के विरोध से
- (D) कांग्रेस पार्टी के विरोध से
Show Answer
(C) पेड़ काटने के विरोध से
5. 2011 में भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
- (A) किरण बेदी
- (B) अन्ना हजारे
- (C) बाबा रामदेव
- (D) स्वामी अग्निवेश
Show Answer
(B) अन्ना हजारे
6. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य राजनीतिक दल नहीं करता है?
- (A) चुनाव लड़ना
- (B) सरकार की आलोचना करना
- (C) प्राकृतिक आपदा में राहत से
- (D) अफसरों की बहाली संबंधित कार्य
Show Answer
(D) अफसरों की बहाली संबंधित कार्य
7. चिपको आंदोलन का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया ?
- (A) चंडी प्रसाद भट्ट
- (B) सुन्दर लाल बहुगुणा
- (C) महेन्द्र सिंह टिकैत
- (D) हेमनन्दन बहुगुणा
Show Answer
(B) सुन्दर लाल बहुगुणा
8. ‘चिपको आंदोलन’ का क्या उद्देश्य था ?
- (A) पर्यावरण की सुरक्षा
- (B) नशाबंदी
- (C) भंगी मुक्ति
- (D) सुशासन
Show Answer
(A) पर्यावरण की सुरक्षा
9. चिपको आंदोलन की शुरूआत किस राज्य से हुई ?
- (A) उत्तराखंड से
- (B) बिहार से
- (C) मध्य प्रदेश से
- (D) छत्तीसगढ़ से
Show Answer
(A) उत्तराखंड से
10. निम्न में से कौन राष्ट्रीय दल है ?
- (A) जनता दल (यू)
- (B) डी०एम० के०
- (C) लोक जनशक्ति पार्टी
- (D) भारतीय जनता पार्टी
Show Answer
(D) भारतीय जनता पार्टी
11. दलित पैंथर्स नामक संगठन का गठन किस राज्य में हुआ ?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) कर्नाटक
- (C) आँध्रप्रदेश
- (D) मध्यप्रदेश
Show Answer
(A) महाराष्ट्र
12. राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिन्ह किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) प्रधानमंत्री
- (C) निर्वाचन आयोग
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) निर्वाचन आयोग
13. बिहार में छात्र आंदोलन की शुरुआत करने वाले थे ?
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) पं० जवाहरलाल नेहरू
- (C) जयप्रकाश नारायण
- (D) इंदिरा गाँधी
Show Answer
(C) जयप्रकाश नारायण
14. ‘सूचना का अधिकार’ संबंधी कानून कब बना?
- (A) 2004 ई. में
- (B) 2005 ई. में
- (C) 2006 ई० में
- (D) 2007 ई० में
Show Answer
(B) 2005 ई. में
15. बोलिविया में जनसंघर्ष का मुख्य कारण था
- (A) पानी की कीमत में वृद्धि
- (B) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि
- (C) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि ।
- (D) जीवन रक्षक दवाओं की कीमत में वृद्धि
Show Answer
(A) पानी की कीमत में वृद्धि
16. श्रीलंका कब आजाद हुआ ?
- (A) 1946
- (B) 1947
- (C) 1948
- (D) 1949
Show Answer
(B) 1947
17. राजनीतिक दल का आशय है
- (A) अफसरों के समूह से
- (B) सेनाओं के समूह से
- (C) व्यक्तियों के समूह से
- (D) किसानों के समूह से
Show Answer
(C) व्यक्तियों के समूह से
18. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है ?
- (A) पाकिस्तान
- (B) भारत
- (C) बांग्लादेश
- (D) ब्रिटेन
Show Answer
(D) ब्रिटेन
19. गठबंधन की सरकार बनाने की संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती है ?
- (A) एकदलीय व्यवस्था
- (B) द्विदलीय व्यवस्था
- (C) बहुदलीय व्यवस्था
- (D) उपर्युक्त में किसी से भी नहीं
Show Answer
(C) बहुदलीय व्यवस्था
20. दल-बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है ?
- (A) सांसदों एवं विधायकों पर
- (B) राष्ट्रपति पर
- (C) उपराष्ट्रपति पर
- (D) उपर्युक्त में सभी पर
Show Answer
(A) सांसदों एवं विधायकों पर
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Also Read | इसे भी पढ़े ---
- Class 12 english summary Chapter Wise
- Bihar Post Matric Scholarship Portal Apply Online
- Now the leaves are falling fast Summary
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship
- E kalyan bihar scholarship 10th And 12th Pass Out Students
- Chemistry Chapter Wise Objective Question
- Physics Chapter Wise Objective Question
Tag:– लोकतांत्रिक राजनीति कक्षा 10 अध्याय 3 question answer | class 10th social science important objective 2024 Pdf | Social Science Class 10 Important Questions with Answers Pdf | Bihar Board Class 10 Political Science लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष Text Book Questions and Answers
Class 10 Social Science Mcq In Hindi | Related Post
Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Mcq Objective Question In Hindi लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 10th or Matric |
Category | Class 10 Social Science Mcq |
Chapter Name | लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष |
Subject | Class 10 Social Science (Civics) |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Click Hare |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
