Loktantra Ki Uplabdhiya Objective Question in hindi
Loktantra Ki Uplabdhiya Objective Question in hindi लोकतंत्र की उपलब्धियाँ | Class 10 Social Mcq Question In Hindi | Class 10th Social Science (Political Science) Objective Question Bihar Board Matric Exam 2024 | Class 10th Civics Objective Question Answer
हमलोग Loktantra Ki Uplabdhiya Objective Question in hindi लोकतंत्र की उपलब्धियाँ के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Loktantra Ki Uplabdhiya Objective Question in hindi
1. इनमें कौन-सा तत्त्व लोकतंत्र की स्थापना में बाधक है ?
- (A) पूँजी
- (B) नेता
- (C) अशिक्षा
- (D) चुनाव
Show Answer
(C) अशिक्षा
2. लोकतंत्र में सरकारें किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?
- (A) संसद के प्रति
- (B) जनता के प्रति
- (C) प्रधानमंत्री के प्रति
- (D) मंत्रिपरिषद के प्रति
Show Answer
(B) जनता के प्रति
3. भारत में मतदाता होने की न्यूनतम आयु क्या है ?
- (A) 16 वर्ष
- (B) 17 वर्ष
- (C) 18 वर्ष
- (D) 19 वर्ष
Show Answer
(C) 18 वर्ष
4. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में देश के सभी नागरिकों को कौन-सा मूल अधिकार दिया गया है ?
- (A) समानता का अधिकार
- (B) स्वतंत्रता का अधिकार
- (C) संवैधानिक उपचार का अधिकार
- (D) None
Show Answer
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
5. बिहार में पंचायती राज संस्थाएँ हैं ?
- (A) एक स्तरीय
- (B) दो स्तरीय
- (C) तीन स्तरीय
- (D) चार स्तरीय
Show Answer
(C) तीन स्तरीय
6. लोकतंत्र में चुनावों में भाग लेने और अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार किसे है ?
- (A) धनाढ्य वर्ग को
- (B) आपराधिक छवि वाले लोगों को
- (C) जनता को
- (D) निर्वाचन आयोग को
Show Answer
(C) जनता को
7. किस प्रकार की शासन व्यवस्था में फैसले लेने में विलंब होता है ?
- (A) राजतंत्र
- (B) लोकतंत्र
- (C) तानाशाही
- (D) None
Show Answer
(C) तानाशाही
8. भारत की प्रमुख सामाजिक समस्या क्या है ?
- (A) जातिवाद
- (B) भाषावाद
- (C) सम्प्रदायवाद
- (D) इनमें से सभी
Show Answer
(D) इनमें से सभी
9. 15वीं लोकसभा का चुनाव कब हआ था ?
- (A) 2007
- (B) 2009
- (C) 2011
- (D) 2015
Show Answer
(B) 2009
10. भारत में किस तरह की लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है ?
- (A) प्रत्यक्ष
- (B) अप्रत्यक्ष
- (C) दोनों
- (D) None
Show Answer
(B) अप्रत्यक्ष
11. निम्नलिखित में से कौन-सा देश में एकदलीय शासन है ?
- (A) ब्रिटेन
- (B) चीन
- (C) अमेरिका
- (D) नेपाल
Show Answer
(B) चीन
12. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है
- (A) नागरिकों की उदासीनता पर
- (B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
- (C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
13. विश्व में कौन-सी शासन-व्यवस्था को सबसे अच्छा माना जाता है ?
- (A) सैनिकतंत्र
- (B) राजतंत्र
- (C) लोकतंत्र
- (D) अधिनायक तंत्र
Show Answer
(C) लोकतंत्र
14. आज दुनिया के लगभग कितने देशों में लोकतंत्र विद्यमान है ?
- (A) 100 देशों में
- (B) 50 देशों में
- (C) 90 देशों में
- (D) 60 देशों में
Show Answer
(A) 100 देशों में
15. लोगों के बीच नियमित संवाद की गुंजाइश किसमें बनी रहती है ?
- (A) सैनिक शासन में
- (B) गैरलोकतांत्रिक व्यवस्था में
- (C) लोकतंत्र में
- (D) अधिनायक तंत्र में
Show Answer
(C) लोकतंत्र में
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Also Read | इसे भी पढ़े ---
- Class 12 english summary Chapter Wise
- Bihar Post Matric Scholarship Portal Apply Online
- Now the leaves are falling fast Summary
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship
- E kalyan bihar scholarship 10th And 12th Pass Out Students
- Chemistry Chapter Wise Objective Question
- Physics Chapter Wise Objective Question
Tag:– 10th Political Science ( लोकतंत्र की उपलब्धियां ) Objective Question | Class 10th Civics Objective Question Answer In Hindi | civics chapter 4 class 10th objective question
Class 10 Social Mcq Question In Hindi | Related Post
Loktantra Ki Uplabdhiya Objective Question in hindi लोकतंत्र की उपलब्धियाँ | Class 10 Social Mcq Question In Hindi
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 10th or Matric |
Category | Class 10 Social Science Mcq |
Chapter Name | लोकतंत्र की उपलब्धियाँ |
Subject | Class 10 Social Science (Civics) |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Click Hare |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
