How To Download Ration Card in Bihar | बिहार राशन कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

Published On: 16/06/2023

How To Download Ration Card in Bihar | बिहार राशन कार्ड ऐसे डाउनलोड करें | E Ration Card Download | ration card download bihar | ration card bihar online check by aadhaar number

राशन कार्ड हम सभी के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. राशन कार्ड अगर किसी ने नहीं बनवाया है तो उन्हें जल्द ही बनवा लेना चाहिए. राशन कार्ड के जरिए सरकार की बहुत सारी योजनाओं का फायदा हमें मिलता है. बिहार राज्य में हर साल हजारों की संख्या में लोग राशन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं। आज के इस पोस्ट हम लोग जानेगे की बिहार E Ration Card Download कैसे करे |

How To Download Ration Card in Bihar

How To Download Ration Card in Bihar -Overview

Articla NameHow To Download Ration Card in Bihar
सम्बंधित विभागखाद्य एवं रसद विभाग
डाउनलोड की प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीबिहार के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://sfc.bihar.gov.in/

बिहार का राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें : अगर हमारा राशन कार्ड गुम जाए या किसी वजह से खराब हो जाये तब राशन दुकान से राशन मिलने में हमें परेशानी हो सकती है। ऐसे स्थिति को देखते हुए बिहार खाद्य विभाग ने ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान किया है। ताकि जब तक डुप्लीकेट राशन कार्ड नहीं बन जाता, राशन कार्ड धारक ई राशन कार्ड से राशन प्राप्त कर सकें।

बिहार E Ration Card Download कैसे करें ?

राशन कार्ड Download करने का Step by Step ये है पूरा प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको बिहार खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो इस प्रकार है https://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx
How To Download Ration Card in Bihar
  • आपको इस पेज में अपने जिले का चयन करना होगा और शो पर क्लिक कर दे।

Ration Card Bihar Online Check कैसे करें ?

  • आपको देखना है की आप ग्रामीण से है या शहरी इलाके से है अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में आते है तो रूरल पर क्लिक करे और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो urban पर क्लिक करे।
  • आपको अपने ब्लॉक पर क्लिक करना होगा। जिस भी ब्लॉक में आप निवास करते है।
  • उसके बाद आपके ब्लॉक में जितनी ग्राम पंचायते आती है उनकी लिस्ट आ जायेगी।
  • आपको अपनी पंचायत का चयन करना होगा और चयन करने के बाद आपको एक नए पेज पर विलेज पर क्लिक करना होगा
  • विलेज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नए पेज में आपके इलाके में जितने भी लोगो ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हो उनकी सूची आ जायेगी आपको सूची में अपना नाम ढूंढ़ना होगा
  • इसके बाद जैसे ही आपको अपना नाम मिलेगा आप अपने राशन कार्ड के नंबर पर क्लिक करे आपकी स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जायेगा।
  • अब आप चाहे तो अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर ले या प्रिंट पेज पर क्लीक करके आप अपने राशन कार्ड का प्रिंट निकल सकते है।

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

स्टेप-1 epds.bihar.gov.in को ओपन करें

Ration Card Bihar Download करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx को ओपन करना है। इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक हमने यहाँ दे दिया है। इस लिंक के द्वारा आप सीधे आधिकारिक वेब पोर्टल पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 जिला का नाम सेलेक्ट करें

बिहार राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें। इसके लिए लिस्ट को ओपन करें और अपने जिले का नाम चुनकर Show बटन को चुनें। How To Download Ration Card in Bihar

स्टेप-3 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र चुनें

अपने जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का विकल्प दिखाई देगा। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है, तो यहाँ Rural राशन कार्ड को चुनें। लेकिन अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो यहाँ Urban को सेलेक्ट करना है।

स्टेप-4 अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें

अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट स्क्रीन में खुलेगा। यहाँ अपने ब्लॉक का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट करें।

स्टेप-5 अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें

ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट खुलेगा। इसमें अपने ग्राम पंचायत का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये।

स्टेप-6 अपने ग्राम का नाम सेलेक्ट करें

ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी गांव की लिस्ट खुलेगी। इसमें अपने गांव का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये।

स्टेप-7 राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करें

गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड धारक होंगे, उसकी लिस्ट खुलेगी। इसमें आपको अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने के बाद आपके नाम के सामने दिए गए राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट कीजिये।

स्टेप-8 Bihar E Ration Card Download करें

राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन में आपका राशन कार्ड खुल जायेगा। यहाँ आपको राशन कार्ड धारक का नाम, पता, परिवार के सदस्यों का नाम आदि विवरण दिया रहेगा। यहाँ सबसे नीचे Print Page बटन को सेलेक्ट करके बिहार का राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

Ration Card Download Bihar | FAQs

Q. क्या मैं बिहार में राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूं ?

हाँ, आप बिहार में राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट epds.bihar.gov.in को ओपन करें। अब अपने जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और गांव का नाम चुनें। इसके बाद राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करके अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

Q. बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट क्या है ?

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट है – https://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा इस वेबसाइट को ओपन कीजिये। फिर अपने जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें। फिर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट करके राशन कार्ड डाउनलोड करें।

Q. राशन कार्ड गुम जाए या ख़राब हो जाए तो क्या करें ?

राशन कार्ड गुम जाए या ख़राब हो जाये तो आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाना होगा। लेकिन आप ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करके भी राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है। डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म और डॉक्यूमेंट के साथ खाद्य विभाग में जाइये।

bihariacademy

Related Post

Bihar Home Guard Recruitment 2025
Apply Form, Latest Job, new update

Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025 Released

By Bihari Academy
|
06/06/2025
Bihar BTSC Staff Nurse Recruitment 2025
I Have A Dream Objective Question Answer Pdf Download
12th English Objective Question, Class 12Th English

I Have A Dream Objective Question Answer Pdf Download

By Bihari Academy
|
05/06/2025

Leave a Comment