How To Create Gmail Account Gmail Id | Create New G-Mail Account step by step | जीमेल आकउंट लॉगिन | How to Create A Gmail Account | Gamil Id new Account Kaise Banaye | Create new email account
जैसा कि आप सभी जानते है कि आज हमारा देश Digital युग की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में Internet के इस युग में बच्चो से लेकर बड़े-बूढ़ो तक सभी लोग Smartphones का इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में अक्सर आपने काफी बार Gmail Account या फिर Email Account का नाम सुना ही होगा।
वैसे तो Gmail Account का उपयोग मैसेज को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए किया जाता है। परन्तु चाहे आप Facebook पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है या फिर Twitter | Youtube या फिर अन्य किसी Social Networking Site पर, आपको सभी जगह Gmail Account की जरूरत पड़ती है।
इतना ही नहीं जीमेल अकाउंट का उपयोग फ्रॉम अप्लाई करने में भी मागा जाता है और किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते है ओ भी अपलोगो के Gmail Account मागा जाता है | तो चलिए हमलोग शिखते है जीमेल ईद कैसे बनाया जाता है | तो अंत तक इस पोस्ट को रीड करे
How To Create Gmail Account
- सबसे पहले अपने Mobile या Computer के Browser में जाइए
- अब उसमे सर्च करना है ‘Gmail’ और पहले रिजल्ट पर क्लिक करना है. जिससे यह पेज खुलेगा Direct Link :- Gmail Id

- अब Create Account पर क्लिक करें, फिर For myself सेलेक्ट करें
- अब एक नया पेज खुलेगा उसमे सबसे पहले अपना First name और Last name डालें और Username Choose करे या डाले साथ ही पासवर्ड को भी सेट करे जो इस प्रकार है |

- इसके बाद कोई भी एक Username बनाना है (याद रखें वह Username कोई और न इस्तेमाल कर रहा हो, अगर कोई और उस Username को इस्तेमाल कर रहा है तो निचे कुछ दुसरे Username के विकल्प आ जायेंगे, उनमे से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं) या अपना कुछ भी मनपंसद यूजरनाम दाल सकते है
- 6. अब एक Password बनाए (उस पासवर्ड में कुछ अंग्रेजी अक्षर(abc),कुछ चिन्ह (@#$%) तथा कुछ अंक(123) जरुर होने चाहिए) फिर Next पर क्लिक करें
- इसके बाद किसी एक Mobile Number से Verify कराना होगा, बॉक्स में नंबर डालें और Next पर क्लिक करें जो इस प्रकार है |

- अब आपके डाले गए Mobile Number पर (OTP) One Time Password आएगा उसे डाल कर Verify करें |

- अब आपको अपना फ़ोन नंबर ( बिना Number के बनाना चाहते हैं तो इसे खाली छोड़ दें), Recovery Email Address (अगर कोई और Email अकाउंट हो तो उसका ईमेल एड्रेस नहीं है तो खाली छोड़ दें), जन्मतिथि और जेंडर डालना है. फिर Next पर क्लिक करें |

- इसके बाद Yes I’m in पर क्लिक करें
- अब Privacy and Terms खुलेगा उसमे I agree पर क्लिक करना है
- अब आपका Gmail अकाउंट खुल चुका है | यहाँ से Continue कर के अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड, प्रोफाइल फोटो, नाम आदि बदल सकते हैं |

Email कैसे भेजें (How to Send Gmail in Hindi)
Gmail Id Account बनाने के बाद अब आप इसका उपयोग Email भेजने के लिए कर सकते हैं | काफी लोगों को यह नहीं पता रहता की Email कैसे भेजते हैं? तो चलिए इसे भी सीख लेते हैं. Gmail Id बनाने के तुरंत बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं |
किसी भी व्यक्ति को Email भेजने के लिए आपको सबसे पहले Compose पर क्लिक करना है, अब जो नयी विंडो Open हुई है, उसमे To में जिसको भेजना है उसका Email एड्रेस और Subject में जिस विषय पर भेजना चाहते है उसे लिखें
अब निचे में जो कुछ भी सन्देश भेजना है उसे टाइप करें | यहाँ पर आप इमेज और दूसरी फाइलें भी अटैच कर सकते है | मेसेज टाइप होने के बाद और Send पर क्लिक करें. इससे आपका Email उस इन्सान तक पहुच जायेगा, जिसे आप भेजे है, वो भी कुछ ही सेकंड्स में |
Gmail ID बनाने के फायदें?
- Free Gmail Account बनाकर आप ईमेल भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं. अब आपको डाकघर जाकर चिट्ठी लिखने की कोई जरूरत नहीं. आप इंटरनेट पर ही डिजिटल चिट्ठी भेजकर हालचाल पूछ तथा बता सकते हैं
- Gmail ID के साथ आपको 15 जीबी तक फ्री हार्ड डिस्क स्पेस मिलता हैं. इसका मतलब आपके Inbox में मेमोरी कम नही पडेगी
- इस Gmail Account बनाने से ही आपका Google Account भी अपने आप बन जाता हैं
- इसलिए आप जीमेल के अलावा गूगल के अन्य उत्पाद Google Drive, Google Photos, YouTube, Blogger आदि दर्जनों सेवाओं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आपको अलग-अलग जीमेल आईडी बनाने की कोई जरुरत नहीं हैं
- आप Email Attachments के साथ अपनी फाईलें, फोटों आदि दस्तावेज अपने दोस्तों को भेज सकते हैं
- नौकरी के लिए अपना Resume, Biodata आदि भी ऑनलाइन ही ईमेल के द्वारा जमा करवा सकते हैं
- गूगल ड्राइव में अपना कीमती डाटा सुरक्षित रख सकते हैं. और उसे कहीं भी किसी भी इंटरनेट डिवाइस की मदद से एक्सेस कर सकते हैं
- Google Forms, Slides, Sheets, Docs भी बना सकते हैं और संपादित भी कर सकते हैं. आपको MS Office Install करने की कोई जरूरत नहीं हैं. ये सारा काम आप यहाँ भी कर सकते हैं