How To Check LPG Subsidy indane Gas Online Through Mobile Number

How To Check LPG Subsidy: घरेलू गैस सिलिंडर की सब्सिडी ऑनलाइन चेक कैसे करे, जाने यहाँ | lpg subsidy check by mobile number | indane gas subsidy check | indane gas subsidy amount not credited | how much is the lpg subsidy amount | How To Check For Gas Subsidy Enrollment Status Online

How To Check LPG Subsidy : आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको घरेलू गैस सिलिंडर की सब्सिडी ऑनलाइन चेक करने से सम्बंधित जानकारी देने जा रहें है। जिन नागरिको के पास एलपीजी गैस कनेक्शन है उन्हें गैस सिलिंडर भरवाने पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा। कभी -कभी एलपीजी ग्राहकों को सब्सिडी के पैसे के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है कि उनकी सब्सिडी का पैसा आया है या नहीं।

How To Check LPG Subsidy

अगर आप भी LPG गैस सिलिंडर सब्सिडी ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट www.mylpg.in पर जाकर देख सकते है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने LPG गैस कनेक्शन पर मिलने वाली सब्सिडी चेक कर सकते है। चाहे वह किसी भी कंपनी का हो।

How To Check LPG Subsidy

अगर आपको भी LPG Gas Subsidy इस परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हम आपको कुछ ऑनलाइन स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं. इस स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से यह घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपको गैस सब्सिडी मिल रही है या नहीं. आइए जानते हैं सब्सिडी (How To Check LPG Subsidy) चेक करने के ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में

  1. LPG सब्सिडी ऑनलाइन चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर जाएँ।
  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  3. इसी पेज पर आपको तीन गैस कंपनियों के ऑप्शन मिलेंगे।
  4. यहाँ आपको उस कंपनी के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसकी सब्सिडी आप चेक करना चाहते है। माना आपने इण्डेन कंपनी के विकल्प पर क्लिक किया है।
  5. आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Give Your Feedback Online के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
How To Check LPG Subsidy
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
How To Check LPG Subsidy
  • यहाँ आपको LPG के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज में आपको Subsidy Related Pahal के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने तीन Sub Category आ जाएगी। यहाँ आपको Subsidy not Received के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
How To Check LPG Subsidy
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें आप मोबाइल नंबर या LPG आईडी दर्ज करना होगा।
How To Check LPG Subsidy
  • उसके बाद आपको I’m not a robot पर टिक लगाना होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा।
  • इस प्रकार आपकी घरेलू गैस सिलिंडर की सब्सिडी ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

अगर आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हम आपको कुछ ऑनलाइन स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं. इस स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से यह घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपको गैस सब्सिडी मिल रही है या नहीं. आइए जानते हैं सब्सिडी (LPG Gas Subsidy) चेक करने के ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में-

How To Check LPG Subsidy महत्वपूर्ण लिंक

भारत गैस ( Bharat Gas )यहाँ क्लिक करें
indane gas subsidy check इण्डेन गैसयहाँ क्लिक करें
HP Gasयहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटmylpg.in

How To Check LPG Subsidy FAQs

Q1. एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

LPG (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) की आधिकारिक वेबसाइट www.mylpg.in है।  

Q2. LPG की फुल फॉर्म क्या है ?

LPG की Liquified Petroleum Gas है। 

Q3. सब्सिडी का पैसा आया है नहीं, देखने के लिए किन सूचना की जरूरत पड़ेगी ?

अगर आप भी देखना चाहते है कि आपकी सब्सिडी का पैसा आया है या नहीं तो आपको मोबाइल नंबर और एलपीजी आईडी की आवश्यकता होगी। आप इन दोनों में से किसी भी एक सूचना के माध्यम से सब्सिडी की जानकारी प्राप्त कर सकते है। Q4. HP गैस की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?HP गैस की आधिकारिक वेबसाइट https://myhpgas.in/ है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।
bihariacademy

Updated: 05/09/2024 — 2:30 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *