Hind Chin Me Rashtrawadi Andolan Objective हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन

Hind Chin Me Rashtrawadi Andolan Objective

Hind Chin Me Rashtrawadi Andolan Objective हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन | Class 10 Social Science Objective Question | class 10 history mcq in hindi | class 10th social science objective question in hindi | सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 pdf Mcq In Hindi

हमलोग Hind Chin Me Rashtrawadi Andolan Objective हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Hind Chin Me Rashtrawadi Andolan Objective

1. फ़्रैंच इंडो-चाइना कि स्थापना किस वर्ष हुआ ?

  • (A) 1887
  • (B) 1857
  • (C) 1987
  • (D) 1787
Show Answer

(A) 1887

2. अकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

  • (A) वियतनाम
  • (B) थाईलैंड
  • (C) लाओस
  • (D) कम्बोडिया
Show Answer

(D) कम्बोडिया

3. जेनेवा समझौता कब हुआ था?

  • (A) 1954
  • (B) 1955
  • (C) 1956
  • (D) 1988
Show Answer

(A) 1954

4. होआ-होआ आंदोलन किस प्रकृति का था ?

  • (A) क्रांतिकारी
  • (B) धार्मिक
  • (C) साम्राज्यवादी समर्थक
  • (D) क्रांतिकारी धार्मिक
Show Answer

(D) क्रांतिकारी धार्मिक

5. ‘द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम’ किसने लिखा ?

  • (A) हो-ची-मिन्ह
  • (B) फान बोई-चाऊ
  • (C) कुआंग
  • (D) त्रिभु
Show Answer

(B) फान बोई-चाऊ

6. हिंद-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?

  • (A) इंग्लैण्डवासी
  • (B) फ्रांसीसी
  • (C) पुर्तगाली
  • (D) डच
Show Answer

(C) पुर्तगाली

7. हिंद-चीन में बसने वाले फ्रांसीसी कहे जाते थे ?

  • (A) फ्रांसीसी
  • (B) शासक वर्ग
  • (C) कोलोन
  • (D) जेनरल
Show Answer

(C) कोलोन

8. वियतनाम का एकीकरण का पूर्ण हुआ?

  • (A) 1970
  • (B) 1875
  • (C) 1985
  • (D) 2001
Show Answer

(B) 1875

9. अनामी दल के संस्थापक कौन थे?

  • (A) जोन्गुएन आई
  • (B) हो-ची-मिन्ह
  • (C) बाओदायी
  • (D) फान-चू-त्रिन्ह
Show Answer

(A) जोन्गुएन आई

10. दिएन-विएन-फू के युद्ध में कौन बुरी तरह हार गया था?

  • (A) पुर्तगाल
  • (B) फ्रांस
  • (C) कम्बोडिया
  • (D) अमेरिका
Show Answer

(B) फ्रांस

11. क्रांतिकारी संगठन ‘दुई-तान-होई’ के नेता कौन थे?

  • (A) फान-बोई-चाऊ
  • (B) हो-ची-मिन्ह
  • (C) कुआंग दें
  • (D) सुवन्न फूमा
Show Answer

(A) फान-बोई-चाऊ

12. जापान ने हिन्द-चीन पर कब अधिकार जमा लिया?

  • (A) 1935
  • (B) 1938
  • (C) 1940
  • (D) 1948
Show Answer

(C) 1940

13. स्कॉलर्स विद्रोह कब हुआ?

  • (A) 1868
  • (B) 1870
  • (C) 1890
  • (D) 1895
Show Answer

(A) 1868

14. पुर्तगालियों ने कहा अपना केंद्र बनाया ?

  • (A) मलक्का
  • (B) अन्नाम
  • (C) तोकिन
  • (D) अंकोरवाट
Show Answer

(A) मलक्का

15. वियतनाम युद्ध की समाप्ति किस अमेरिकी राष्ट्रपति के समय हुई ?

  • (A) जॉर्ज वाशिंगटन
  • (B) निक्सन
  • (C) जॉन एफ केनेडी
  • (D) एफ० रूजवेल्ट
Show Answer

(B) निक्सन

16. हो ची मिन्ह का शाब्दिक अर्थ क्या है ?

  • (A) क्रांतिकारी
  • (B) सुधारक
  • (C) पथप्रदर्शक
  • (D) दार्शनिक
Show Answer

(C) पथप्रदर्शक

17. वियतनाम स्वतंत्रता लीग की स्थापना

  • (A) बाओदाई
  • (B) हो ची मिन्ह ने
  • (C) फान बोई चाऊ ने
  • (D) गुआंग दे ने
Show Answer

(B) हो ची मिन्ह ने

18. इंडो-चाइना को किस देश ने अपने उपनिवेश के रुप मे विकसीत किया?

  • (A) डच
  • (B) अंग्रेज
  • (C) पुर्तगाली
  • (D) फ्रांसिसी
Show Answer

(D) फ्रांसिसी

19. हिन्द चीन मे आनेवाले पहले यूरोपिय व्यापारी थे?

  • (A) डच
  • (B) अंग्रेज
  • (C) पुर्तगाली
  • (D) फ्रांसिसी
Show Answer

(C) पुर्तगाली

20. लियाँग किचाओ कौन थे?

  • (A) चिनी सुधारक
  • (B) जापानी दार्शनिक
  • (C) वियतनामी क्रांतिकारी
  • (D) इनमे कोई नही
Show Answer

(A) चिनी सुधारक

21. प्राचीन कल मे वियतनाम पर किस सभ्यता-संस्कृति का प्रभाव था ?

  • (A) चिनी
  • (B) भारतीय
  • (C) जापानी
  • (D) मंगोल
Show Answer

(A) चिनी

22. लाल खमेर सेना किसकी थी?

  • (A) कैप्टन कांगली की
  • (B) सिहानुक की
  • (C) पोलपोट की
  • (D) हेंग’सामरिन की
Show Answer

(B) सिहानुक की

23. वियतनाम में तोकिन फ्री स्कूल किस उद्देश्य से स्थापित किया गया ?

  • (A) सैनिक शिक्षा देने के लिए
  • (B) परंपरागत शिक्षा देने के लिए
  • (C) धार्मिक शिक्षा देने के लिए
  • (D) पश्चिमी शिक्षा देने के लिए
Show Answer

(D) पश्चिमी शिक्षा देने के लिए

24. नियो-लियो- हकसत (एन०एल०एच० एस० ) किसकी राजनीतिक पार्टी थी ?

  • (A) वियेतमिन्ह की
  • (B) वियतकांग की
  • (C) पाथेट लाओ की
  • (D) जनरल लोन नोल की
Show Answer

(C) पाथेट लाओ की

25. वियतनाम में अन्नामी दल की स्थापना किसने की थी?

  • (A) जोन्गुएन आई ने
  • (B) फान बोई चाऊ ने
  • (C) फान चू त्रिन्ह ने
  • (D) हो ची मिन्ह ने
Show Answer

(A) जोन्गुएन आई ने

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

Also Read | इसे भी पढ़े ---

Tag:Hind Chin Mein rashtrawadi Aandolan objective | History ( इतिहास ) Objective Question 2024 | class 10 Samajik Vigyan objective | हिंद-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन का ऑब्जेक्टिव | क्लास 10th सामाजिक विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन | कक्षा 10 इतिहास Chapter 3 हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन | हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन Objective Question | class 10th social science objective question in hindi pdf

Class 10 Social Science Objective Question | Related Post

[catlist id=627 numberposts=09 orderby=modified ]
Hind Chin Me Rashtrawadi Andolan Objective हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन
Pattern BasedBihar Board, Patna
Class10th or Matric
CategoryClass 10th Social Science Mcq
Chapter Nameहिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन
SubjectHistory Class 10
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Class 10th Science All Chapter Objective Question
Click Hare
Type Of Question
Objective Question || 01 Marks
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
sarkari result
Updated: 01/06/2023 — 8:58 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *