हमलोग Class 12 Physics Chapter 8 Electromagnetic Waves Objective Question In Hindi के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये | जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड Class 12th Physics Exam में बहुत ज्यादा Objective Questions पूछा जा रहा है |
Electromagnetic Waves Objective Question In Hindi
1. विद्युत – चुम्बकीय तरंग में विद्युतीय एवं चुम्बकीय क्षेत्रों के बीच कलान्तर होता है
- (A) 0
- (B) 1/2
- (C) 2
- (D) 1
Show Answer
(B) 1/2
2. विद्युत चुम्बकीय तरंग के संचरण की दिशा होती है
- (A) B के समानांतर
- (B) E के समानांतर
- (C) BxE के समानांतर
- (D) ExB के समानांतर
Show Answer
(D) ExB के समानांतर
3. निम्नलिखित में कौन विद्युत चुंबकीय तरंगवाले गुण का है
- (A) एल्फा किरणें
- (B) बीटा किरणें
- (C) गामा किरणें
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) गामा किरणें
4. निम्नांकित में किसे महत्तम वेघन क्षमता है ?
- (A) X- किरणें
- (B) कैथोड किरणें
- (C) C – Farkut
- (D) Y- किरणें
Show Answer
(D) Y- किरणें
5. दो उन तरंगों के व्यतिकरण से उत्पन्न अधिकतम परिणामी आयाम का मान होगा , जिसे प्रकट किया जाता है y = 4 sin wa ait yz = 3 cos we
- (A) 7
- (B) 5
- (C) 50
- (D) 25
Show Answer
(D) 25
6. निम्नलिखित में किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम यह पता लगाया कि प्रकाश भी विद्युत – चुंबकीय तरंग है ?
- (A) जगदीशचंद्र बसु
- (B) मारकोनी
- (C) हर्ट्ज
- (D) मैक्सवेल
Show Answer
(D) मैक्सवेल
7. निम्नलिखित में कौन विद्युत – चुंबकीय तरंग नहीं है ?
- (A) प्रकाश तरंगें
- (B) एक्स किरणे
- (C) ध्वनि – तरंगें
- (D) अवरक्त किरणें
Show Answer
(C) ध्वनि – तरंगें
8. एक्स किरणें बनी हैं
- (A) ऋणाविष्ट कणों से
- (B) धनाविष्ट कणों से
- (C) विद्युत – चुंबकीय विकिरणों से
- (D) न्यूट्रॉन की धारा से
Show Answer
(C) विद्युत – चुंबकीय विकिरणों से
9. विद्युत – चुंबकीय तरंग की उत्पति का मूल कारण है
- (A) आवेश की एकसमान गति
- (B) आवेश की त्वरित गति
- (C) आवेश की स्थिर स्थिति
- (D) तार से प्रवाहित एकसमान धारा
Show Answer
(B) आवेश की त्वरित गति
10. जब प्रकाश शून्य में गमन करता है , तो उसके साथ जुड़े विद्युतीय क्षेत्र एवं चुंबकीय क्षेत्र
- (A) समय के साथ स्थिर रहते हैं
- (B) का औसत मान शून्य होता है
- (C) का औसत मान शून्य से अधिक होता है
- (D) रैंडम ढंग से बदलते रहते हैं
Show Answer
(B) का औसत मान शून्य होता है
11. विद्युत – चुंबकीय तरंगों की प्रकृति हो सकती है
- (A) अनुप्रस्थ
- (B) अनुदैर्घ्य
- (C) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
- (D) विद्युतीय
Show Answer
(A) अनुप्रस्थ
12. इनमें से कौन नियम दिये गये मैक्सवेल समीकरण से सम्बन्धित है
- (A) स्थिर विद्युतिकी में गॉस का नियम
- (B) स्थिर चुम्बक में गॉस का नियम
- (C) ऐम्पियर – मैक्सवेल का नियम
- (D) फैराडे का नियम
Show Answer
(D) फैराडे का नियम
13. एक संधारित्र को आवेशित करने के लिए आवेशित धारा 0.2A है तो विस्थापन धारा होगी
- (A) 0.6 A
- (B) 0.4 A
- (C) 0.2 A
- (D) 0.26 A
Show Answer
(C) 0.2 A
14. विद्युत चुम्बकीय तरंगें उत्पन्न होती हैं
- (A) स्थैतिक आवेश द्वारा
- (B) एकसमान से गतिमान आवेश द्वारा
- (C) त्वरित आवेश द्वारा
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) त्वरित आवेश द्वारा
15. इनमें से कौन विद्युता चुम्बकीय तरंग है जिसकी आवृत्ति सवसे कम है ?
- (A) 1- किरण
- (B) रेडियो तरंगें
- (C) माइक्रो तरंगें
- (D) एक्स किरणें
Show Answer
(B) रेडियो तरंगें
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Tag:– multiple choice questions on electromagnetic waves pdf | em waves mcqs | electromagnetic waves mcq pdf | electromagnetic waves mcq questions | electromagnetic waves mcq | electromagnetic wave propagation multiple choice questions | mcq questions on electromagnetic waves
