हमलोग Physics Electric Potential and Capacitor Objective Question के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये | जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड Physics MCQ for Class 12 with Answers में बहुत ज्यादा Objective Questions पूछा जा रहा है |
Electric Potential and Capacitor Objective Question In Hindi
1. विभव-प्रवणता बराबर होता है
- (A) dx / dV
- (B) dr . dV
- (C) dV / dx
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) dV / dx
2. विद्युत-विभव बराबर होता है
- (A) q / W
- (B) W / q
- (C) Wq
- (D) √Wq
Show Answer
(B) W / q
3. एक फैराड (F) बराबर होता है
- (A) 1 CV
- (B) 1 CV-1
- (C) 1 CV-2
- (D) 1 CV2
Show Answer
(B) 1 CV-1
4. आवेशिक चालक की स्थितिज ऊर्जा होती है
- (A) CV2
- (B) ½ CV2
- (C) 1/3 CV2
- (D) ¼ CV2
Show Answer
(B) ½ CV2
5. किसी सूक्ष्म विद्युत द्विध्रुव के मध्य बिन्दुं से बहुत दूर ‘r’ दूरी पर विद्युत विभव समानुपाती होता है
- (A) r
- (B) 1 / r
- (C) 1 / r2
- (D) 1 / r3
Show Answer
(C) 1 / r2
6. 1 स्टैट कूलॉम = …… कूलॉम
- (A) 3 x 109
- (B) 3 x 10-9
- (C) 1 / 3 x 109
- (D) 1 / 3 x 10-9
Show Answer
(D) 1 / 3 x 10-9
7. निम्नलिखित में किस राशि का मात्रक v / m होता है
- (A) विद्युतीय-फ्लक्स
- (B) विद्युतीय-विभव
- (C) विद्युत-धारिता
- (D) विद्यतीय-क्षेत्र
Show Answer
(D) विद्यतीय-क्षेत्र
8. प्रभावी धारिता 5μF को प्राप्त करने के लिए सिर्फ 2μF के कम-से-कम कितने संधारित्र की आवश्यकता होगी?
- (A) 4
- (B) 3
- (C) 6
- (D) 9
Show Answer
(A) 4
9. यदि शीशे की एक पट्टी को वायु-संधारित्र की प्लेटों के बीच खिसकाया जाए, तो इसकी धारिता
- (A) बढ़ेगी
- (B) घटेगी
- (C) स्थिर रहेगी
- (D) शून्य होगी
Show Answer
(A) बढ़ेगी
10. 1 μF धारिता के दो संधारित्र समान्तर क्रम में जुड़े हैं। इनके श्रेणीक्रम में 0.5 μF का एक तीसरा संधारित्र जुड़ा है। परिणामी होगी
- (A) 16 μF
- (B) 12 μF
- (C) 10 μF
- (D) 0.4 μF
Show Answer
(D) 0.4 μF
11. दो समान धारिता (8C) वाले संधारित्र को समानान्तर क्रम में जोड़ने पर उसकी समतुल्य धारिता होती है
- (A) 16C
- (B) 4C
- (C) 45C
- (D) 2C
Show Answer
(A) 16C
12. विद्युत धारिता का मात्रक होता है
- (A) वोल्ट (V)
- (B) न्यूटन(N)
- (C) फैराड(F)
- (D) ऐम्प्यिर(A)
Show Answer
(C) फैराड(F)
13. तीन संधारित्र जिनमें प्रत्येक की धारिता C है, श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। उनकी तुल्य धारिता है
- (A) 3C
- (B) 1/C
- (C) C/3
- (D) 1/3C
Show Answer
(C) C/3
14. वान-डी-ग्राफ जनित्र एक ऐसी युक्ति है जो उत्पन्न करती है
- (A) प्रत्यावर्ती शक्ति
- (B) उच्च आवृत्ति की धारा
- (C) उच्च वोल्टता
- (D) जल-विद्युत
Show Answer
(C) उच्च वोल्टता
15. धातु का परावैद्युतांक होता है
- (A) 1
- (B) ∞
- (C) -1
- (D) 0
Show Answer
(B) ∞
16. 64 समरूप बूंदे जिनमें प्रत्येक की धारिता 5uF है, मिलकर एक बड़ा बूंद बनाते है। बड़े बूंद की धारिता होगी
- (A) 1F
- (B) 20F
- (C) 25F
- (D) 58F
Show Answer
(B) 20F
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Class 12 Physics Objective Question in hindi
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 12th or Inter |
Stream | Science |
Category | Class 12 Physics Objective Question |
Chapter Name | Electric Potential and Capacitor |
Subject | Physics |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Click Hare |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |

Nice sir 🙏🙏🙏🙏🙏
thanks