Electric Charge And Field Objective Question In Hindi

Electric Charge And Field Objective Question In Hindi

Electric Charge And Field Objective Question In Hindi | electric field and charges mcq questions | Class 12th English Objective Question | electric field multiple choice questions and answers | English Chapter Wise Summary | electric charge and field objective in hindi pdf class 12 | 12th Physics Objective Questions

हमलोग Class 12th Physics Electric Charge And Field Objective Question In Hindi Chapter 1 के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी  बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये | जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड Bihar Board 12th Physics Objective Answers में बहुत ज्यादा Objective Questions पूछा जा रहा है |

Electric Charge And Field Objective Question In Hindi

1. किसी माध्यम की आपेक्षिक परावैद्युतता ( εr) होती है :

  • (A) ε ⁄ ε0
  • (B) ε × ε0
  • (C) ε + ε0
  • (D) ε – ε0
Show Answer

(A) ε ⁄ ε0

2. पानी का परावैद्युत स्थिरांक होता है

  • (A) 80
  • (B) 60
  • (C) 1
  • (D) 42.5
Show Answer

(A) 80

3. 1 / 4πε0 का मान होता है

  • (A) 9x 109 Nm2c-2
  • (B) 9x 10-9 Nm2c-2
  • (C) 9×1012 Nm2c-2
  • (D) 9 x 10-12 Nm2c-2
Show Answer

(A) 9x 109 Nm2c-2

4. आवेश का विमा होता है

  • (A) AT
  • (B) AT-1
  • (C) A-1T
  • (D) AT2
Show Answer

(A) AT

5. ε0 का मात्रक है

  • (A) Nm-1
  • (B) Fm-1
  • (C) CV-1
  • (D) F.m
Show Answer

(B) Fm-1

6. किसी दूरी पर अवस्थित दो आवेशित कण के बीच विद्युत बल F है। यदि उनके बीच की दूरी आधी कर दी जाए तो विद्युत बल का मान होगा

  • (A) 6F
  • (B) 4F
  • (C) 2F
  • (D) 10F
Show Answer

(B) 4F

7. जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान

  • (A) बढ़ता है
  • (B) घटता है
  • (C) अचर रहता है
  • (D) बढ़ या घट सकता है
Show Answer

(D) बढ़ या घट सकता है

8. कूलम्ब बल है

  • (A) केन्द्रीय बल
  • (B) विद्युत बल
  • (C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
  • (D) not
Show Answer

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

9. यदि समरूप विद्युत क्षेत्र x-अक्ष की दिशा में विद्यमान है, तो सम विभव होगा

  • (A) XY-तल की दिशा में
  • (B) Xz-तल की दिशा में
  • (C) YZ-तल की दिशा में
  • (D) NOT
Show Answer

(C) YZ-तल की दिशा में

10. विद्युत आवेश का क्वांटक e.s.u. मात्रक में होता है

  • (A) 4.78 x 10-10
  • (B) 1.6 x 10-19
  • (C) 2.99 x 109
  • (D) - 1.6 x 10-19
Show Answer

(A) 4.78 x 10-10

11. स्थिर बिधुत क्षेत्र होता है

  • (A) संरक्षी
  • (B) असंरक्षी
  • (C) कहीं संरक्षी कहीं असंरक्षी
  • (D) इनमें से कोई नही
Show Answer

(A) संरक्षी

12. एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता

  • (A) शून्य होती है
  • (B) सतह के लम्बवत होती है
  • (C) सतह के स्पर्शीय होती है
  • (D) सतह पर 45° पर होती है
Show Answer

(B) सतह के लम्बवत होती है

13. एक स्थिर आवेश उत्पन्न करता है

  • (A) केवल विद्युत क्षेत्र
  • (B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
  • (C) विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
  • (D) NOT
Show Answer

(A) केवल विद्युत क्षेत्र

14. इनमें से कौन विद्युत-क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है?

  • (A) कूलॉम (C)
  • (B) न्यूटन (N)
  • (C) वोल्ट (V)
  • (D) N/C
Show Answer

(D) N/C

15. किसी वस्तु का परावैद्युत् स्थिरांक हमेशा अधिक होता है

  • (A) शून्य से
  • (B) 0.5 से
  • (C) 1 से
  • (D) 7 से
Show Answer

(C) 1 से

16. किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है

  • (A) वोल्ट (V)
  • (B) न्यूटन (N)
  • (C) फैराड (F)
  • (D) ऐम्पियर (A)
Show Answer

(C) फैराड (F)

17. चार संधारित्रों में प्रत्येक की धारिता 2μF है। एक 8μF का संधारित्र बनाने के लिए उन्हें जोड़ना होगा

  • (A) श्रेणीक्रम में
  • (B) समानांतर क्रम में
  • (C) कुछ श्रेणी में कुछ समानांतर क्रम में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) समानांतर क्रम में

18. यदि कई संधारित्र उपलब्ध हों, तो उनके समूहन से उच्चतम धारिता प्राप्त करने के लिए उन्हें जोड़ना चाहिए

  • (A) श्रेणीक्रम में
  • (B) समानांतर क्रम में
  • (C) मिश्रित क्रम में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) समानांतर क्रम में

19. समान धारिता के n संधारित्रों को पहले समानांतर क्रम और फिर श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है। दोनों अवस्थाओं की तुल्य धारिताओं का अनुपात है

  • (A) n
  • (B) n^3
  • (C) n^2
  • (D) 1 / n^2
Show Answer

(C) n^2

20. यदि कई संधारित्र उपलब्ध हों, तो उनके समूहन से उच्चतम धारिता प्राप्त करने के लिए उन्हें जोड़ना चाहिए

  • (A) श्रेणीक्रम
  • (B) समान्तर क्रम
  • (C) मिश्रित क्रम
  • (D) None
Show Answer

(B) समान्तर क्रम

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

Also Read | इसे भी पढ़े ---

Tag:– 12th Physics Objective Questions and Answers in Hindi | अध्याय 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र objective | electric charge and field objective in hindi pdf class 12 notes | भौतिकी कक्षा 12 अध्याय 1 नोट्स pdf | electric charge and field objective in hindi pdf class 12 pdf download | class 12 physics objective questions pdf | physics multiple choice questions with answers for class 12 pdf download |

Bihar Board 12th Physics Objective | Related Post

[catlist id=238 numberposts=09 orderby=modified ]
Electric Charge And Field Objective Question In Hindi
Pattern BasedBihar Board, Patna
Class12th or Inter
StreamScience
CategoryClass 12 Physics Objective Question
Chapter NameElectric Charge And Field Objective Question
SubjectPhysics
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Class 10th Science All Chapter Objective Question
Click Hare
Type Of Question
Objective Question || 01 Marks
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
sarkari result
Updated: 06/09/2024 — 1:51 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *