Electric Charge And Field Objective Question In Hindi
Electric Charge And Field Objective Question In Hindi | electric field and charges mcq questions | Class 12th English Objective Question | electric field multiple choice questions and answers | English Chapter Wise Summary | electric charge and field objective in hindi pdf class 12 | 12th Physics Objective Questions
हमलोग Class 12th Physics Electric Charge And Field Objective Question In Hindi Chapter 1 के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये | जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड Bihar Board 12th Physics Objective Answers में बहुत ज्यादा Objective Questions पूछा जा रहा है |
Electric Charge And Field Objective Question In Hindi
1. किसी माध्यम की आपेक्षिक परावैद्युतता ( εr) होती है :
- (A) ε ⁄ ε0
- (B) ε × ε0
- (C) ε + ε0
- (D) ε – ε0
Show Answer
(A) ε ⁄ ε0
2. पानी का परावैद्युत स्थिरांक होता है
- (A) 80
- (B) 60
- (C) 1
- (D) 42.5
Show Answer
(A) 80
3. 1 / 4πε0 का मान होता है
- (A) 9x 109 Nm2c-2
- (B) 9x 10-9 Nm2c-2
- (C) 9×1012 Nm2c-2
- (D) 9 x 10-12 Nm2c-2
Show Answer
(A) 9x 109 Nm2c-2
4. आवेश का विमा होता है
- (A) AT
- (B) AT-1
- (C) A-1T
- (D) AT2
Show Answer
(A) AT
5. ε0 का मात्रक है
- (A) Nm-1
- (B) Fm-1
- (C) CV-1
- (D) F.m
Show Answer
(B) Fm-1
6. किसी दूरी पर अवस्थित दो आवेशित कण के बीच विद्युत बल F है। यदि उनके बीच की दूरी आधी कर दी जाए तो विद्युत बल का मान होगा
- (A) 6F
- (B) 4F
- (C) 2F
- (D) 10F
Show Answer
(B) 4F
7. जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान
- (A) बढ़ता है
- (B) घटता है
- (C) अचर रहता है
- (D) बढ़ या घट सकता है
Show Answer
(D) बढ़ या घट सकता है
8. कूलम्ब बल है
- (A) केन्द्रीय बल
- (B) विद्युत बल
- (C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
- (D) not
Show Answer
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
9. यदि समरूप विद्युत क्षेत्र x-अक्ष की दिशा में विद्यमान है, तो सम विभव होगा
- (A) XY-तल की दिशा में
- (B) Xz-तल की दिशा में
- (C) YZ-तल की दिशा में
- (D) NOT
Show Answer
(C) YZ-तल की दिशा में
10. विद्युत आवेश का क्वांटक e.s.u. मात्रक में होता है
- (A) 4.78 x 10-10
- (B) 1.6 x 10-19
- (C) 2.99 x 109
- (D) - 1.6 x 10-19
Show Answer
(A) 4.78 x 10-10
11. स्थिर बिधुत क्षेत्र होता है
- (A) संरक्षी
- (B) असंरक्षी
- (C) कहीं संरक्षी कहीं असंरक्षी
- (D) इनमें से कोई नही
Show Answer
(A) संरक्षी
12. एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता
- (A) शून्य होती है
- (B) सतह के लम्बवत होती है
- (C) सतह के स्पर्शीय होती है
- (D) सतह पर 45° पर होती है
Show Answer
(B) सतह के लम्बवत होती है
13. एक स्थिर आवेश उत्पन्न करता है
- (A) केवल विद्युत क्षेत्र
- (B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
- (C) विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
- (D) NOT
Show Answer
(A) केवल विद्युत क्षेत्र
14. इनमें से कौन विद्युत-क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है?
- (A) कूलॉम (C)
- (B) न्यूटन (N)
- (C) वोल्ट (V)
- (D) N/C
Show Answer
(D) N/C
15. किसी वस्तु का परावैद्युत् स्थिरांक हमेशा अधिक होता है
- (A) शून्य से
- (B) 0.5 से
- (C) 1 से
- (D) 7 से
Show Answer
(C) 1 से
16. किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है
- (A) वोल्ट (V)
- (B) न्यूटन (N)
- (C) फैराड (F)
- (D) ऐम्पियर (A)
Show Answer
(C) फैराड (F)
17. चार संधारित्रों में प्रत्येक की धारिता 2μF है। एक 8μF का संधारित्र बनाने के लिए उन्हें जोड़ना होगा
- (A) श्रेणीक्रम में
- (B) समानांतर क्रम में
- (C) कुछ श्रेणी में कुछ समानांतर क्रम में
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) समानांतर क्रम में
18. यदि कई संधारित्र उपलब्ध हों, तो उनके समूहन से उच्चतम धारिता प्राप्त करने के लिए उन्हें जोड़ना चाहिए
- (A) श्रेणीक्रम में
- (B) समानांतर क्रम में
- (C) मिश्रित क्रम में
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) समानांतर क्रम में
19. समान धारिता के n संधारित्रों को पहले समानांतर क्रम और फिर श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है। दोनों अवस्थाओं की तुल्य धारिताओं का अनुपात है
- (A) n
- (B) n^3
- (C) n^2
- (D) 1 / n^2
Show Answer
(C) n^2
20. यदि कई संधारित्र उपलब्ध हों, तो उनके समूहन से उच्चतम धारिता प्राप्त करने के लिए उन्हें जोड़ना चाहिए
- (A) श्रेणीक्रम
- (B) समान्तर क्रम
- (C) मिश्रित क्रम
- (D) None
Show Answer
(B) समान्तर क्रम
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Also Read | इसे भी पढ़े ---
- Class 12 english summary Chapter Wise
- Bihar Post Matric Scholarship Portal Apply Online
- Now the leaves are falling fast Summary
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship
- E kalyan bihar scholarship 10th And 12th Pass Out Students
- Chemistry Chapter Wise Objective Question
- Physics Chapter Wise Objective Question
Tag:– 12th Physics Objective Questions and Answers in Hindi | अध्याय 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र objective | electric charge and field objective in hindi pdf class 12 notes | भौतिकी कक्षा 12 अध्याय 1 नोट्स pdf | electric charge and field objective in hindi pdf class 12 pdf download | class 12 physics objective questions pdf | physics multiple choice questions with answers for class 12 pdf download |
Bihar Board 12th Physics Objective | Related Post
Electric Charge And Field Objective Question In Hindi
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 12th or Inter |
Stream | Science |
Category | Class 12 Physics Objective Question |
Chapter Name | Electric Charge And Field Objective Question |
Subject | Physics |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Click Hare |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
