Elabharthi Payment Status, पेंशनधारी भुगतान की स्थिति ऑनलाइन देखे?

Published On: 25/04/2025

eLabharthi Pension Payment Status Check: यदि आप भी बिहार के रहने वाले एक बुजुर्ग / वृद्ध नागरिक है और घर बैठे- बैठे वृद्धा पेंशन योजना के तहत मिलने वाले ₹ 400 रुपयो का पेमेंट स्टेट्स चेक करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार से e Labharthi Pension Payment Status Check करने के बारे मे बतायेगे।

Elabharthi Pension Payment Status Check Online

आपको E Labharthi Pension Payment Status Check करने के लिए आपको अपने साथ Beneficiary ID / Account Nummber / Aadhar Card Number को रखना होगा या किसी के पास लेकर जकर देखा लीजिये आप तीनो में से किसी एक जानकारी को दर्ज करके अपना – अपना पेमेटं स्टेट्स चेक कर सकें।

Elabharthi Pension Payment Status Check -Overview

राज्य का नामबिहार
योजना का नाममुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना
आर्टिकल का नामeLabharthi Pension Payment Status Check
ModeOnline
BeneficiaryWidow, disability and old age pension
क्या -क्या जरूत है ?Beneficiary ID / Account Nummber / Aadhar Card Number of Beneficiary
Official Websitewww.elabharthi.bih.nic.in

Step By Step Online Process of ELabharthi Pension Payment Status Check?

स्टेप 01 . ELabharthi Pension Payment Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के लिए क्लिक करे जो आपको डायरेक्ट ओफ्फिकल साईट पर ले जायेगा  इसका साईट नाम https://elabharthi.bihar.gov.in/link1/Default.aspx है

स्टेप 02 . ओफ्फिकल साईट पर जाने के बाद आपको Payment Report का टैब मेलेगा उसमे जाने के बाद आपको उसी Payment Report के अन्दर एक टैब और मिलेगा जो Check Beneficiary / Payment Status लिखा रहेगा उसपर क्लिक करना है वह लिंक कुछ इस प्रकार है https://elabharthi.bihar.gov.in/link1/PaymentReports/CheckBeneficiaryPaymentStatus.aspx

स्टेप 03 . Check Beneficiary / Payment Status खुलने के बाद कुछ डिटेल्स fill करना होगा डिटेल्स fill करने के बाद आपको seach पर क्लिक कर देना है | क्लिक करने के बाद आपके आपका पेंशन का पेमेंट स्टेट्स दिखा दिया जायेगा

ELabharthi Pension Check Online Submitted Jeevan Praman

स्टेप 01 . eLabharthi Pension Check Online Submitted Jeevan Praman करने के लिए सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के लिए क्लिक करे जो आपको डायरेक्ट ओफ्फिकल साईट पर ले जायेगा  इसका साईट नाम https://elabharthi.bihar.gov.in/link1/Default.aspx है

स्टेप 02 . ओफ्फिकल साईट पर जाने के बाद आपको Entry Report का टैब मेलेगा उसमे जाने के बाद आपको उसी Entry Report के अन्दर एक टैब और मिलेगा जो Adhaar Jeevan Praman Authenticate / Unauthenticate List  लिखा रहेगा उसपर क्लिक करना है वह लिंक कुछ इस प्रकार है  https://elabharthi.bih.nic.in/Link1/Public/SubmittedJeevanPramanBeneficiaryList.aspx

स्टेप 03 . Adhaar Jeevan Praman Authenticate / Unauthenticate List पर क्लिक करने के बाद आपको Scheme चुनने को कहा जायेगा उसके बाद Entry Mode Choose करने को कहा जायेगा उसके बाद डेट choose करने को कहा जायेगा ये सब करने बाद शो पर क्लिक कर दे |

शो पर क्लिक करने के आपको अपना जिला चुनने जिला चुनने के बाद अपना Block को चुने उसके बाद अपना Panchayat चुने  उसके बाद आपके Panchayat में जितने भी लाभार्थी होगे सभी का डिटेल्स शो कर देगा

इस सभी लाभार्थी का जीवन प्रमाण हुआ है की न ये चेक कर सकते है |

E-labharthi Pension Payment Status Check Online FAQs

Q. क्या कोई भी यूजर ई-लाभार्थी पोर्टल में लॉगिन कर सकता है?

नहीं, E-Labharthi की वेबसाइट में लॉगिन केवल CSC, District/Block, Help desk एवं Head Quarter के Login id से ही लॉगिन किया जा सकता है।

Q. क्या ई-लाभार्थी पोर्टल अन्य राज्यों के लिए भी उपयोगी है?

ई-लाभार्थी पोर्टल केवल बिहार राज्य के पेंशन लाभुकों के लिए ही बनाया गया है। इसलिए अन्य राज्य के यूजरों के लिए खास तौर पर उपयोगी नहीं है।

Q. इस योजना के तहत कितने रुपये देय होगा?

इस योजना के अंतर्गत 400 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

Q. इसकी आधिकरिक वेबसाइट का क्या नाम है?

इसकी आधिकरिक वेबसाइट का नाम https://elabharthi.bihar.gov.in/link1/Default.aspx है।

Q. क्या इस पोर्टल के जरिए आप पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं?

हाँ, इस पोर्टल के जरिए पेमेंट स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए आपको आधार कार्ड या खाता संख्या की जानकारी देनी होगी।

bihariacademy

Related Post

Bihar Home Guard Recruitment 2025
Apply Form, Latest Job, new update

Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025 Released

By Bihari Academy
|
06/06/2025
Bihar BTSC Staff Nurse Recruitment 2025
I Have A Dream Objective Question Answer Pdf Download
12th English Objective Question, Class 12Th English

I Have A Dream Objective Question Answer Pdf Download

By Bihari Academy
|
05/06/2025

Leave a Comment