हमलोग Dual Nature Of Radiation And Matter Questions Mcq In Hindi Pdf | Physics Class 12 Chapter 11 Mcq In Hindi : विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये | जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड Class 12th Physics Exam में बहुत ज्यादा Objective Questions पूछा जा रहा है |
Dual Nature Of Radiation And Matter Questions Mcq In Hindi
1. यदि एक मुक्त इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा दुगनी हो जाये तो डी. -ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य में बदलाव होगा
- (A) 1 / √2
- (B) √2
- (C) 1 / 2
- (D) 2
Show Answer
(A) 1 / √2
2. V आवृत्ति वाले फोटोन के साथ संवेग जुड़ा हुआ है। यदि प्रकाश का वेग c हो तो संवेग होगा
- (A) hV/c2
- (B) hV/c
- (C) V/c
- (D) hVc
Show Answer
(B) hV/c
3. तरंगदैर्घ्य वाले फोटॉन उर्जा है-
- (A) hcλ
- (B) hc/λ
- (C) hλ/c
- (D) λ/hc
Show Answer
(B) hc/λ
4. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है तो कौन सी राशि परिवर्तित नहीं होती है ?
- (A) तरंगदैर्घ्य
- (B) आवृत्ति
- (C) चाल
- (D) आयाम
Show Answer
(B) आवृत्ति
5. विकिरण व्यवहार करती है
- (A) तरंग की तरह
- (B) कण की तरह
- (C) (a) और (b) दोनों की तरह
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) (a) और (b) दोनों की तरह
6. आइंस्टीन ने प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या किस सिद्धांत पर की
- (A) बोर के परमाणु सिद्धांत पर
- (B) प्लांक के क्वांटम सिद्धांत पर
- (C) रदरफोर्ड के तरबूज सिद्धांत मॉडल पर
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) प्लांक के क्वांटम सिद्धांत पर
7. आधुनिक मत के अनुसार प्रकाश की प्रकृति है
- (A) केवल कण प्रकृति
- (B) केवल तरंग प्रकृति
- (C) कण और तरंग दोनों प्रकृति
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) कण और तरंग दोनों प्रकृति
8. एक इलेक्ट्रॉन जिसकी गतिज ऊर्जा 120 इलेक्ट्रॉन-वोल्ट है। तो इसकी डी-ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य होगी
- (A) 1.95 Å
- (B) 1.2 Å
- (C) 3.5 Å
- (D) 1.2 Å
Show Answer
(D) 1.2 Å
9. विद्युत चुंबकीय विकिरण की तरंगदैर्ध्य इसके फोटोन की तरंगदैर्ध्य के होती है
- (A) बराबर
- (B) विपरीत
- (C) कभी बराबर कभी विपरीत
- (D) शून्य
Show Answer
(A) बराबर
10. धात्विक पृष्ठ से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित तब होते हैं जब पृष्ठ पर आपतित प्रकाश की आवृत्ति –
- (A) देहली आवृत्ति से कम हो
- (B) देहली आवृत्ति की आधी हो
- (C) देहली आवृत्ति से अधिक हो
- (D) आवृत्ति का कोई प्रभाव नहीं है
Show Answer
(C) देहली आवृत्ति से अधिक हो
11. प्रकाश-विद्युत् प्रभाव में उत्सर्जित प्रकाश इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा समानुपाती होती है
- (A) आपतित प्रकाश की आवृत्ति के वर्ग के
- (B) आपतित प्रकाश की आवृत्ति के
- (C) आपतित प्रकाश के तरंगदैर्घ्य के
- (D) आपतित प्रकाश के तरंगदैर्घ्य के वेग के
Show Answer
(B) आपतित प्रकाश की आवृत्ति के
12. निम्न में से किसकी विमाएँ प्लांक नियतांक के समान होगी?
- (A) बल x समय
- (B) बल x दूरी
- (C) बल x चाल
- (D) बल x दूरी x समय
Show Answer
(D) बल x दूरी x समय
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Tag:– multiple choice questions on dual nature of matter | mcq on dual nature of matter and radiation class 12 | important question of dual nature of matter and radiation | dual nature of matter and radiation mcq In Hindi | dual nature of matter and radiation important questions | dual nature of matter and radiation questions | dual nature of radiation and matter mcq questions with answers pdf | कक्षा 12 भौतिकी विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न
