[D एवं F ब्लॉक तत्त्व] D Block Elements Objective Questions In Hindi

Q21. निम्न में कौन सर्वाधिक ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित कर सकता है ?

  • (A) Sc
  • (B) Fe
  • (C) Zn
  • (D) Mn

Q22. संक्रमण धातुएँ प्रायः अनुचुंबकीय होती हैं:

  • (A) उच्च द्रवणांक तथा क्वथनांक के कारण
  • (B) रिक्त d-ऑर्बिटलों की उपस्थिति के कारण
  • (C) अयुग्मित इलेक्ट्रॉन की उपस्थिति के कारण
  • (D) आघातवर्धनीयता तथा तन्यता के कारण

Q23. क्रोमियम की अधिकतम स्थाई ऑक्सीकरण अवस्था है

  • (A) +2
  • (B) +5
  • (C) +3
  • (D) +4

Q24. 3d संक्रमण श्रेणी में किस परमाणु संख्यावाले तत्त्व होते हैं ?

  • (A) 22 से 30
  • (B) 21 से 30
  • (C) 21 से 31
  • (D) 21 से 29

Q25. निम्नलिखित मे कौन सी संक्रमण तत्त्वों का सर्वमान्य गुण है ?

  • (A) ये धातु होते है
  • (B) ये सभी विभिन्न ऑक्सीकरण अवस्थाएँ प्रदर्शित करते हैं
  • (C) ये सभी अनुचुम्बकीय होते है
  • (D) ये सभी जटिल यौगिक बनाते है

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

D and f block elements mcq in hindi questions and answers

Pattern BasedBihar Board, Patna
Class12th or Inter
CategoryClass 12 Chemistry Chapter Wise Objective Question
Chapter NameD एवं F ब्लॉक तत्त्व
SubjectClass 12 Chemistry
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Type Of QuestionObjective Question || 01 Marks
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
bihariacademy
Updated: 19/12/2023 — 11:36 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *