Class 12 Chemistry Chapter 4 रसायन बलगतिकी (Chemical Kinetics) Objective Questions In Hindi

Class 12 Chemistry Chemical Kinetics Mcq In Hindi

आज के इस लेख में आपलोगों के लिए Class 12 Chemistry Chemical Kinetics Mcq In Hindi Ch-04 [रासायनिक बल गतिकी] के बारे में जानेगे | जैसा की आप लोग जानते ही आज के दौर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो गया है | क्लास 12th केमिस्ट्री ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया गई |

यदि आप चाहते है की Chemical Kinetics MCQ in English के बारे पढ़े तो और साथ में Chemistry 12th हिंदी मध्यम के सभी चैप्टर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पढ़ने के क्लिक करे Class 12 Chemistry Mcq In Hindi All Chapter

हमलोग Class 12 Chemistry Chemical Kinetics Mcq In Hindi के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | Class 12 Chemistry के Chapter Name :- Chemical Kinetics MCQ in Hindi के बारे में जानेगे | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Class 12 Chemistry Chemical Kinetics Mcq In Hindi

Class 12 Chemistry Chemical Kinetics Mcq In Hindi

1. A→ B का परिवर्तन द्वितीय कोटि की अभिक्रिया है। यदि A का सान्द्रण दुगुणा कर दिया जाय तो प्रतिक्रिया की दर निम्नलिखित में कौन-सा गुणक से बढ़ता है?

  • (A) ¼
  • (B) 2
  • (C) ½
  • (D) 4
Show Answer

(D) 4

2. अधिकांश प्रतिक्रियाओं के लिए ताप गुणक निम्नलिखित में किसके बीच होता है?

  • (A) 1 एवं 3
  • (B) 2 एवं 3
  • (C) 1 एवं 4
  • (D) 2 एवं 4
Show Answer

(B) 2 एवं 3

3. जल में H2(g) + CI2(g) =2HCI अभिक्रिया की कोटि है

  • (A) 3
  • (B) 2
  • (C) 1
  • (D) 0
Show Answer

(D) 0 (Zero)

4. निम्नलिखित में कौन प्रथम कोटि की अभिक्रिया के वेग-स्थिरांक की इकाई है?

  • (A) time–1
  • (B) mol litre-1 sec-1
  • (C) Litre mol-1 sec-1
  • (D) Litre mol-1 sec
Show Answer

(A) time–1

5. प्रथम कोटि प्रतिक्रिया के 99.9% पूर्ण होने के लिए कितनी औसत आयु की आवश्यकता होगी?

  • (A) 2.31
  • (B) 6.93
  • (C) 9.23
  • (D) अनंत
Show Answer

(B) 6.93

6. K4[Fe(CN)6] में Fe का प्रसंकरण है।

  • (A) sp3
  • (B) dsp3
  • (C) d2sp3
  • (D) dsp2
Show Answer

(C) d2sp3

7. किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए अर्द्ध जीवन काल स्वतंत्र है।

  • (A) अंतिम सान्द्रण के प्रथम घात का
  • (B) प्रारंभिक सांद्रता के तृतीय घात का
  • (C) प्रारंभिक सान्द्रता का
  • (D) अंतिम सान्द्रण का वर्ग का
Show Answer

(C) प्रारंभिक सान्द्रता का

8. किसी अभिक्रिया के लिए सक्रियन ऊर्जा का मान निर्धारित किया जा सकता है

  • (A) दो विभिन्न तापक्रम पर गति स्थिरांक का मान ज्ञात कर
  • (B) दो विभिन्न तापक्रम पर अभिक्रिया का वेग ज्ञात कर
  • (C) परम ताप पर अभिक्रिया का गति स्थिरांक ज्ञात कर
  • (D) अभिक्रिया का सान्द्रण परिवर्तित कर
Show Answer

(A) दो विभिन्न तापक्रम पर गति स्थिरांक का मान ज्ञात कर

9. अभिक्रिया 2FeCI2 + SnCl2 → 2FeCl2+ SnCI4 एक उदाहरण है

  • (A) तृतीय कोटि की अभिक्रिया
  • (B) प्रथम कोटि की अभिक्रिया
  • (C) द्वितीय कोटि की अभिक्रिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(A) तृतीय कोटि की अभिक्रिया

10. अभिक्रिया A + 2B → C के लिए वेग R = [A] [B]2 द्वारा व्यक्त किया जाता हो तो अभिक्रिया की कोटि है।

  • (A) 3
  • (B) 5
  • (C) 7
  • (D) 10
Show Answer

(A) 3

Class 12 Chemistry Chapter 4 Objective questions in Hindi

11. किसी अभिक्रिया का वेग निम्नलिखित प्रकार से व्यक्त होता है। वेग = K.[A]2[B] तो इस अभिक्रिया की कोटि होगी

  • (A) 1
  • (B) 4
  • (C) 2
  • (D) 0
Show Answer

(D) 0

12. एक अभिक्रिया के वेग स्थिरांक की इकाई अभिक्रिया के दर के इकाई के समान है। अभिक्रिया की कोटि है।

  • (A) द्वितीय कोटि
  • (B) प्रथम कोटि
  • (C) शून्य कोटि
  • (D) तृतीय कोटि
Show Answer

(C) शून्य कोटि

13. अभिक्रिया की कोटि के लिए कौन-सा कथन असत्य है?

  • (A) अभिक्रिया की कोटि सिर्फ प्रयोग से ही ज्ञात किया जा सकता
  • (B) कोटि अभिकारक के मोलों की संख्या से प्रभावित नहीं होता
  • (C) कोटि हमेशा पूर्ण संख्या होती है
  • (D) वेग समीकरण में सान्द्रण पदों के घातों के योगफल को अभिक्रिया का समग्र कोटि कहते हैं
Show Answer

(C) कोटि हमेशा पूर्ण संख्या होती है

14. द्वितीय कोटि अभिक्रिया के लिए विशिष्ट अभिक्रिया वेग की इकाई है।

  • (A) sec-1
  • (B) mol L-1 sec-1
  • (C) L–2 mol2 sec-1
  • (D) L mol-1 sec-1
Show Answer

(D) L mol-1 sec-1

15. क्षारीय माध्यम में एस्टर का जल अपघटन है

  • (A) प्रथम कोटि अभिक्रिया जिसकी आणविकता एक है
  • (B) द्वितीय कोटि अभिक्रिया जिसकी आणविकता दो है
  • (C) प्रथम कोटि अभिक्रिया जिसकी आणविकता तीन है
  • (D) द्वितीय कोटि अभिक्रिया जिसकी आणविकता शून्य है
Show Answer

(B) द्वितीय कोटि अभिक्रिया जिसकी आणविकता दो है

Chemical kinetics mcq in hindi questions and answers

Q16. किसी रासायनिक अभिक्रिया की दर

  • (A) समय के साथ बढ़ती है
  • (B) समय के साथ घटती है
  • (C) समय के साथ घट या बढ़ सकती है
  • (D) समय के साथ स्थिर रहती है
Show Answer

(B) समय के साथ घटती है

Q17. किसी वस्तु के प्रतिक्रिया करने का दर निर्भर करता है

  • (A) परमाणु भार
  • (B) समतुल्य भार
  • (C) अणु भार
  • (D) सक्रिय भार
Show Answer

(D) सक्रिय भार

Q18. निम्न में से किस समीकरण द्वारा त्वरित वेग बताया गया है

  • (A) -dc/dt
  • (B) -dx/dt
  • (C) -dt/dc
  • (D) +dc/dt
Show Answer

(A) -dc/dt

Q19. प्रथम कोटि अभिक्रिया के प्रकरण में दर स्थिरांक है

  • (A) सान्द्रण मात्राओं के व्युत्क्रमानुपाती
  • (B) सान्द्रग मात्रकों पर अनाश्रित
  • (C) सान्द्रण मात्रकों के समानुपाती
  • (D) सान्द्रग मात्रकों के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
Show Answer

(B) सान्द्रग मात्रकों पर अनाश्रित

Q20. अभिक्रिया के एकल पद में भाग लेने वाले अभिकारकों के अणुओं की संख्या किमका सूचक है।

  • (A) अभिक्रिया की कोटि
  • (B) अभिक्रिया को आण्विकता
  • (C) अभिक्रिया की क्रियाविधि का तीन पद
  • (D) अभिक्रिया को अई-आयु
Show Answer

(B) अभिक्रिया को आण्विकता

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

Class 12 Chemistry Chapter 4 Chemical Kinetics MCQ In Hindi

Pattern BasedBihar Board, Patna
Class12th or Inter
CategoryBSEB Class 12th Chemistry Chapter Wise Objective Question
SubjectClass 12 Chemistry
Chapter Name
रासायनिक बल गतिकी ( chemical kinetics)
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Type Of Question
Objective Question || 01 Marks
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
sarkari result
Updated: 03/12/2023 — 7:52 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *