Class 12 Biology Chapter 4 Objective Question In Hindi
आज के इस लेख में आपलोगों के लिए Class 12 Biology Chapter 4 Objective Question In Hindi [जनन स्वास्थ्य] के बारे में जानेगे | जैसा की आप लोग जानते ही आज के दौर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो गया है | क्लास 12th बायोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया गई |
हमलोग class 12 biology chapter 4 questions and answers in hindi के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | Class 12 Biology के Chapter Name:- जनन स्वास्थ्य Objective Question in Hindi के बारे में जानेगे | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |
![[जनन स्वास्थ्य] Class 12 Biology Chapter 4 Objective Question In Hindi जनन स्वास्थ्य Class 12 Biology Chapter 4 Objective Question In Hindi](https://bihariacademy.com/wp-content/uploads/2022/09/biologdy-4.jpg)
Class 12 Biology Chapter 4 Objective Question In Hindi
1. भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम कब शुरू हुआ ?
- (A) 1941
- (B) 1951
- (C) 1961
- (D) 1971
Show Answer
(B) 1951
2. एमनियोंसेंटेसिस के द्वरा जाँच किया जाता है ?
- (A) भ्रूण का स्वास्थ्य
- (B) लिंग
- (C) आनुवांशिक संरचना
- (D) ये सभी
Show Answer
(D) ये सभी
3. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारत की जनसख्या कितनी थी ?
- (A) लगभग 30 करोड़
- (B) लगभग 35 करोड़
- (C) लगभग 45 करोड़
- (D) लगभग 50 करोड़
Show Answer
(B) लगभग 35 करोड़
4. टेस्ट - ट्यूब बेबी प्रक्रिया में प्रारंभिक भ्रूण का स्थानांतरण किसमे कराया जाता है ?
- (A) लोपी नलिका में
- (B) गर्भाशय में
- (C) दोनों में
- (D) None
Show Answer
(A) लोपी नलिका में
5. यौन संचारित रोगों की जाँच किसके द्वारा किया जाता है ?
- (A) DNA संकरण द्वारा
- (B) पोलिमेरेज चेन प्रतिक्रिया द्वारा
- (C) इलिसा द्वारा
- (D) सभी
Show Answer
(D) सभी
6. महिलाओं में शल्यक्रिया द्वारा बांध्यकरण प्रक्रिया को कहते हैं
- (A) नलिका उच्छेदन
- (B) शुक्रवाहक उच्छेदन
- (C) प्रत्यारोपण का
- (D) रोधक
Show Answer
(A) नलिका उच्छेदन
7. निम्नांकित में कौन यौन-संचारित रोग है ?
- (A) मलेरिया
- (B) एड्स
- (C) डेंगू
- (D) None
Show Answer
(B) एड्स
8. अंतः गर्भाशय तकनीक की औसत असफलता की दर है
- (A) 23%
- (B) 2%
- (C) 43%
- (D) 4%
Show Answer
(D) 4%
9. जनन स्वास्थ्य के लिए क्या सावधानी की जरूरत है ?
- (A) यौन संचारित रोग से बचाव
- (B) गर्भपात
- (C) गर्भवती का समुचित देखभाल
- (D) इनमें से सभी
Show Answer
(D) इनमें से सभी
10. निषेचन रोकने के शल्य विधि को कहते हैं
- (A) Vascetomy
- (B) tubectomy
- (C) MTP
- (D) All
Show Answer
(D) All
Class 12 Biology Chapter 4 Reproductive Health Mcq In Hindi
11. निम्नलिखित में कौन यौन संचारित रोग है ?
- (A) टायफायड
- (B) हैजा
- (C) मलेरिया
- (D) सिफिलिस
Show Answer
(D) सिफिलिस
12. ‘सहेली’ जो कि मादा गर्भनिरोधक पुटिका (गोली) है, प्रयोग की जाती है
- (A) रोजाना
- (B) साप्ताहिक
- (C) तिमाही
- (D) मासिक
Show Answer
(B) साप्ताहिक
13. RU-486 दवा प्रयोग की जाती है
- (A) गर्भनिरोधन में
- (B) एम्नियोसेन्टेसिस
- (C) गर्भपात कारक के रूप में
- (D) म्यूटाजन के रूप में
Show Answer
(C) गर्भपात कारक के रूप में
14. केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान द्वारा कौन-सी गर्भनिरोधक गोली तैयार की गई है ?
- (A) माला-D
- (B) संयुक्त गोली
- (C) सहेली
- (D) निरोध
Show Answer
(C) सहेली
15. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है
- (A) केलोग्राफी
- (B) मनो जीवविज्ञान
- (C) बायोग्राफी
- (D) डेमोग्राफी
Show Answer
(D) डेमोग्राफी
16. मादा में मुखिय गर्भनिरोधक निम्न में से किसे रोकती है ?
- (A) निषेचन
- (B) रोपण
- (C) अण्डोत्सर्ग
- (D) None
Show Answer
(C) अण्डोत्सर्ग
17. सेट्रल ड्रग इंस्टिट्यूट कहाँ है ?
- (A) लखनऊ
- (B) इलाहाबाद
- (C) दिल्ली
- (D) पुणे
Show Answer
(A) लखनऊ
18. विद्यालयों में यौन शिक्षा की पढाई क्यों जरुरी है ?
- (A) यौन संचारित रोगों एवम एड्स की जानकारी से
- (B) यौन सम्बन्धी गलत धारणाओं से छुटकारा पाने के लिए
- (C) सुरक्षित एवम स्वच्छ यौन क्रियाओं के लिए
- (D) All
Show Answer
(D) All
19. अंडवाहिनी में सीधे युग्मक प्रवेश की तकनीक है ?
- (A) IVF
- (B) MTS
- (C) OF
- (D) POST
Show Answer
(A) IVF
20. गर्भ निरोधक गोली में निहित प्रोजेस्ट्रॉन से क्या तात्पर्य है ?
- (A) अंडोत्सर्जन को रोकना
- (B) निषेचन को रोकना
- (C) युग्मज के Implantation को रोकना
- (D) Cleavage को रोकना
Show Answer
(A) अंडोत्सर्जन को रोकना
class 12 biology chapter 4 mcq in hindi PDF Download
21. शरीर के किस हिस्से में शुक्राणुनाशक द्वारा शुक्राणु को मारा जाता है ?
- (A) योनि
- (B) ग्रीवा
- (C) फैलोपियन ट्यूब
- (D) (A) एवं (B) दोनों
Show Answer
(D) (A) एवं (B) दोनों
22. परिवार नियोजन के लिए शुक्रवाहिनी को काटकर बाँधने की विधि को
- (A) Tubectomy
- (B) ovarectomyosigarh
- (C) vasectomy
- (D) castractomy
Show Answer
(C) vasectomy
23. लिंग जाँच के कौन-सी विधि का सबसे अधिक दुरुपयोग किया जाता है?
- (A) Clotting test
- (B) अमनियोसेंटेसिस
- (C) इरिथ्रोब्लास्टोसिस
- (D) एंजीओग्राम
Show Answer
(B) अमनियोसेंटेसिस
24. निम्न में से कौन विषाणु जनित रोग है ?
- (A) फ्लू
- (B) पोलियो
- (C) एड्स
- (D) इनमें से सभी
Show Answer
(D) इनमें से सभी
25. जनसँख्या दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 31 जुलाई
- (B) 21 जुलाई
- (C) 11 जुलाई
- (D) 1 अगस्त
Show Answer
(C) 11 जुलाई
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Class 12 Biology Objective Question and Answer in Hindi
कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान अध्याय 4 जनन स्वास्थ्य ऑब्जेक्टिव प्रश्न
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 12th Or Inter |
Article Name | जनन स्वास्थ्य कक्षा 12 objective questions in hindi |
Category | Class 12 Biology Objective Question In Hindi |
Chapter Name | जनन स्वास्थ्य |
Subject | Class 12 Biology |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
![[जनन स्वास्थ्य] Class 12 Biology Chapter 4 Objective Question In Hindi sarkari result](https://bihariacademy.com/wp-content/uploads/2021/12/bihariacademhy-768x292-1.jpg)