[मानव जनन] Class 12 Biology Chapter 3 Objective Question In Hindi

Published On: 23/04/2025

आज के इस लेख में आपलोगों के लिए Class 12 Biology Chapter 3 Objective Question In Hindi [मानव जनन] के बारे में जानेगे | जैसा की आप लोग जानते ही आज के दौर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो गया है | क्लास 12th बायोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया गई |

हमलोग class 12th biology chapter 3 question answer in hindi के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | Class 12 Biology के Chapter Name:- मानव जनन MCQ in Hindi के बारे में जानेगे | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Class 12 Biology Chapter 3 Objective Question In Hindi

1. शुक्राणू किसकी मदद से जोना पेल्युसिडा को विभेदित करता है?

  • (A) एक्रोसोम से स्राव
  • (B) हाइड्रोलिटिक एजाइम्स
  • (C) गर्दन के सेंट्रीओल
  • (D) None
Show Answer

(A) एक्रोसोम से स्राव

2. निम्नांकित में कौन द्विगुणित संरचना है?

  • (A) शुक्राणु
  • (B) अण्डाणु
  • (C) युग्मनज
  • (D) भ्रूणपोष
Show Answer

(C) युग्मनज

3. प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का स्रावण होता है

  • (A) कॉर्पस कोलोसम से
  • (B) कॉर्पस यूटेरी से
  • (C) कॉर्पस ल्यूटियम से
  • (D) कॉर्पस एब्लीकेन्स से
Show Answer

(C) कॉर्पस ल्यूटियम से

4. मानव मादा में गर्भकाल है

  • (A) 30 दिन
  • (B) 90 दिन
  • (C) 9 माह
  • (D) 19 माह
Show Answer

(C) 9 माह

5. स्तनपायी जीवों में नर हार्मोन की उत्पत्ति कहाँ होती है ?

  • (A) लीवर में
  • (B) अण्डकोष में
  • (C) किडनी में
  • (D) फेफड़ा में
Show Answer

(B) अण्डकोष में

6. प्रत्येक मासिक चक्र (Menstrual cycle) के दौरान अण्डोत्सर्जन होता है

  • (A) दो अण्डाणुओं का
  • (B) एक अण्डाणु का
  • (C) दो से अधिक अण्डाणुओं का
  • (D) None
Show Answer

(B) एक अण्डाणु का

7. अण्डाशय में अण्डाणुओं का निर्माण होता है

  • (A) शुक्राणु जनन द्वारा
  • (B) अण्ड जनन द्वारा
  • (C) दोनों के द्वारा
  • (D) None
Show Answer

(B) अण्ड जनन द्वारा

8. एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन स्रावित होता है

  • (A) अंडाशय
  • (B) वृषण
  • (C) अपरा
  • (D) किडनी
Show Answer

(C) अपरा

9. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है ?

  • (A) लैंगिक जनन (sexual reproduction)
  • (B) अलैंगिक जनन (asexual reproduction)
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) आंतरिक निषेचन (Internal fertilization)
Show Answer

(B) अलैंगिक जनन (asexual reproduction)

10. एक्रोसोम (X Kromosom ) भाग है

  • (A) डी. एन. ए. (DNA)
  • (B) आर. एन. ए. (RNA)
  • (C) शुक्राणु का
  • (D) None
Show Answer

(C) शुक्राणु का

class 12 biology chapter 3 important questions in hindi

11. ग्रीवा किसमें पाया जाता है ?

  • (A) वृक्क
  • (B) फैलोपियन ट्यूब
  • (C) गर्भाशय के body एवं योनि के बीच में
  • (D) All
Show Answer

(C) गर्भाशय के body एवं योनि के बीच में

12. निम्नलिखित में मासिक चक्र अवधि के लिए कौन-सा सही कथन है ?

  • (A) अंड का सर्जन : 5वें दिन
  • (B) endometrium का पुनर्निर्माण : 5-10वें दिन
  • (C) endometrium द्वारा पोषक का निर्माण Implantation के लिए : 11-18वें दिन
  • (D) प्रोजेस्ट्रॉन स्तर में वृद्धि : 1-15वें दिन
Show Answer

(B) endometrium का पुनर्निर्माण : 5-10वें दिन

13. इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन करके भ्रूणपोष बनाता है ?

  • (A) अनिषेचित अंड
  • (B) सहायक कोशिका
  • (C) एंटीपोड्लस
  • (D) द्वितीयक केंद्रक
Show Answer

(D) द्वितीयक केंद्रक

14. जीवों में प्रजनन की क्रिया होती है :

  • (A) जीवों की संख्या में वृद्धि के लिए
  • (B) पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता बनाये रखने के लिए
  • (C) अपनी जाति के जीवों को बनाये रखना
  • (D) All
Show Answer

(D) All

15. नर में वृषणकोष स्थित रहता है

  • (A) वक्ष गुहा में
  • (B) उदर गुहा में
  • (C) उदर गुहा के बाहर
  • (D) अण्डाशय में
Show Answer

(C) उदर गुहा के बाहर

16. मानव में निषेचन होता है

  • (A) गर्भाशय में
  • (B) योनि में
  • (C) अण्डाशय में
  • (D) फैलोपियन नलिका में
Show Answer

(D) फैलोपियन नलिका में

17. प्राथमिक लैंगिक जनन अंग है

  • (A) अधिवृषण
  • (B) शुक्रवाहक
  • (C) वृषण
  • (D) इनमें से कोई नही
Show Answer

(C) वृषण

18. अण्डाशय द्वारा उत्पन्न मादा युग्मक है

  • (A) शुक्राणु
  • (B) अण्डवाहिनी
  • (C) अण्डाणु
  • (D) प्रोस्टेट
Show Answer

(C) अण्डाणु

19. योनि द्वार प्रायः एक पतली झिल्ली से ढंका होता है जिसे कहते हैं

  • (A) क्लाइटोरिस
  • (B) मेजोरा
  • (C) इस्थमस
  • (D) हायमन
Show Answer

(D) हायमन

20. स्त्रियों में रजोनिवृत्ति की उम्र होती है

  • (A) 25 वर्ष
  • (B) 35 वर्ष
  • (C) 50 वर्ष
  • (D) 20 वर्ष
Show Answer

(C) 50 वर्ष

class 12 biology chapter 3 mcq in hindi PDF Download

21. अण्डोत्सर्जन के बाद स्तनियों (Mammals) में अण्डाणु एक झिल्ली द्वारा घिर जाते हैं, जिसे कहते हैं

  • (A) कोरियॉन
  • (B) जोना पेलूसिडा
  • (C) कोरोना रेडिएटा
  • (D) विटेलाइन झिल्ली
Show Answer

(B) जोना पेलूसिडा

22. कॉर्पस ल्यूटियम का विकास होता है

  • (A) अण्डकोशा से
  • (B) नेफ्रोस्टोम से
  • (C) ग्रेफियन फॉलिकिल से
  • (D) एण्डोमीट्रियम से
Show Answer

(C) ग्रेफियन फॉलिकिल से

23. स्त्रियों में द्वितीयक लैंगिक लक्षणों का नियंत्रण होता है

  • (A) रिलेक्सिन द्वारा
  • (B) इस्ट्रोजेन द्वारा
  • (C) प्रोजेस्ट्रॉन द्वारा
  • (D) गोनेडोट्रॉपिन द्वारा
Show Answer

(C) प्रोजेस्ट्रॉन द्वारा

24. अण्डाशय पाये जाते हैं

  • (A) नर जनन तंत्र में
  • (B) मादा जनन तंत्र में
  • (C) A व B दोनों में हो सकते हैं
  • (D) None
Show Answer

(B) मादा जनन तंत्र में

25. फर्टिलाइजिन प्रोटीन पाये जाते हैं

  • (A) अण्डाणुओं की सतह पर
  • (B) शुक्राणुओं की सतह पर
  • (C) अण्डाणुओं के भीतर
  • (D) शुक्राणुओं के भीतर
Show Answer

(A) अण्डाणुओं की सतह पर

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

manav janan objective question | मानव जनन कक्षा 12 नोट्स PDF

Pattern BasedBihar Board, Patna
Class12th or Inter
Article NameClass 12 Biology Chapter 3 Mcq In Hindi
CategoryClass 12 Biology Objective Question In Hindi
Chapter Nameमानव जनन
SubjectClass 12 Biology
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Type Of QuestionObjective Question || 01 Marks
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
bihariacademy

Related Post

Bihar Home Guard Recruitment 2025
Apply Form, Latest Job, new update

Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025 Released

By Bihari Academy
|
06/06/2025
Bihar BTSC Staff Nurse Recruitment 2025
I Have A Dream Objective Question Answer Pdf Download
12th English Objective Question, Class 12Th English

I Have A Dream Objective Question Answer Pdf Download

By Bihari Academy
|
05/06/2025

Leave a Comment