Class 12 Biology Chapter 16 Objective Question In Hindi [पर्यावरण के मुद्दे]

Class 12 Biology Chapter 16 Objective Question In Hindi

आज के इस लेख में आपलोगों के लिए Class 12 Biology Chapter 16 Objective Question In Hindi [पर्यावरण के मुद्दे] के बारे में जानेगे | जैसा की आप लोग जानते ही आज के दौर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो गया है | क्लास 12th बायोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया गई |

हमलोग Class 12 biology chapter 16 mcq in hindi questions and answers | पर्यावरण के मुद्दे के बारे स्टडी करेगे | बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Class 12 Biology Chapter 16 Objective Question In Hindi

Class 12 Biology Chapter 16 Objective Question In Hindi

1. ओजोन परत का क्षय इनमें से किसके कारण होता है

  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
  • (C) पैन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन

2. इनमें से सर्वाधिक हानिकारक कौन सी गैस है

  • (A) कार्बन मोनोऑक्साइड
  • (B) सल्फर डाइऑक्साइड
  • (C) नाइट्रस ऑक्साइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड

3. अम्लीय वर्षा होती है

  • (A) जीवाश्म ईंधन के दहन से
  • (B) सी०एफ०सी० से
  • (C) ओजोन से
  • (D) NOT
Show Answer

(A) जीवाश्म ईंधन के दहन से

4. ओजोन परत वायुमंडल में कहाँ पाया जाता है?

  • (A) क्षोभमंडल
  • (B) समतापमंडल
  • (C) बाह्यमंडल
  • (D) आयनमंडल
Show Answer

(B) समतापमंडल

5. डॉबसन इकाई मापक है

  • (A) ध्वनि
  • (B) हवा
  • (C) पानीमा
  • (D) ओजोन स्तर की मुटाई
Show Answer

(D) ओजोन स्तर की मुटाई

6. इनमें से किस क्रिया से DDT की सांद्रता अगले पोषी स्तर में बढ़ती है?

  • (A) जल-प्रस्फुटन
  • (B) जैव आवर्धन
  • (C) सुपोषण
  • (D) ओजोन प्रदूषण
Show Answer

(B) जैव आवर्धन

7. ओजोन की मोटाई मापी जाती है

  • (A) NTU
  • (B) डॉबसन इकाई
  • (C) पार्ट पर मिलियन
  • (D) किलोमीटर
Show Answer

(B) डॉबसन इकाई

8. निम्नलिखित में कौन ग्रीन-हाउस गैस है

  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) मीथेन
  • (C) सी. एल. सी
  • (D) इनमें से सभी
Show Answer

(D) इनमें से सभी

9. ओजोन स्तर पाया जाता है

  • (A) ट्रोपोस्फियर में
  • (B) एक्सोस्फियर में
  • (C) मीजोस्फियर में
  • (D) स्ट्रैटोस्फियर में
Show Answer

(D) स्ट्रैटोस्फियर में

10. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है

  • (A) 6 दिसम्बर को
  • (B) 5 जून को
  • (C) 6 जनवरी को
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) 5 जून को

Class 12 biology chapter 16 mcq in hindi PDF Download

11. बायोगैस में होते हैं

  • (A) CO2
  • (B) H2S
  • (C) CH4
  • (D) इनमें सभी
Show Answer

(D) इनमें सभी

12. चिपको आन्दोलन सम्बन्धित है

  • (A) वृक्ष लगाने से
  • (B) मनुष्यों द्वारा वृक्षों को काटकर गिराये जाने से बचाने से
  • (C) तम्बाकू छोड़ने से
  • (D) None
Show Answer

(B) मनुष्यों द्वारा वृक्षों को काटकर गिराये जाने से बचाने से

13. मानव साधारणतया ध्वनि तीव्रता सहन कर सकता है

  • (A) 120-130 डेसीबल
  • (B) 145 डेसीबल
  • (C) 175 डेसीबल
  • (D) 190 डेसीबल
Show Answer

(A) 20-30 डेसीबल

14. चिपको आंदोलन किसकी सुरक्षा के लिए शुरू किया गया था?

  • (A) वन
  • (B) घासभूमि
  • (C) नमभूमि
  • (D) पशुचारा
Show Answer

(A) वन

15. ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?

  • (A) 16 सितंबर
  • (B) 25 दिसम्बर
  • (C) 30 जनवरी
  • (D) 5 सितम्बर
Show Answer

(A) 16 सितंबर

16. जब वर्षा जल का pH मान ______ से कम होता है, तो इस प्रक्रिया को अम्लीय वर्षा कहा जाता है?

  • (A) 7
  • (B) 6.5
  • (C) 6
  • (D) 5.6
Show Answer

(D) 5.6

17. भारत में मेथेन का प्रमुख स्रोत है :

  • (A) गन्ना के खेत
  • (B) धान के खेत
  • (C) गेहूँ के खेत
  • (D) बागान
Show Answer

(B) धान के खेत

18. माँट्रियल प्रोटोकॉल जिसमें ओजोन परत को मानव क्रियाकलापों से सुरक्षित बचाए रखने के लिए उचित कार्यवाही करने को कहा गया है, किस वर्ष में पारित किया गया था ?

  • (A) 1986
  • (B) 1987
  • (C) 1988
  • (D) 1990
Show Answer

(B) 1987

19. ‘स्मॉग’ किससे संबंधित है ?

  • (A) धुआँ तथा कुहासा
  • (B) आग एवं जल
  • (C) जल तथा धुआँ
  • (D) वायु तथा जल
Show Answer

(A) धुआँ तथा कुहासा

20. ताजमहल की सुन्दरता को नष्ट कर रहा है

  • (A) ताप
  • (B) यमुना नदी का प्रदूषित जल
  • (C) वायु प्रदूषक
  • (D) None
Show Answer

(C) वायु प्रदूषक

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

Class 12 Biology पर्यावरण के मुद्दे Mcq question Hindi

Pattern BasedBihar Board, Patna
Class12th or Inter
Article NameClass 12 Biology Chapter 16 Objective Question In Hindi [पर्यावरण के मुद्दे]
CategoryClass 12 Biology Chapter Wise Objective
Chapter Nameपर्यावरण के मुद्
SubjectClass 12 Biology
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Class 10th Science All Chapter Objective Question
Class 10th Science All Chapter Objective Question
Type Of Question
Objective Question || 01 Marks
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
sarkari result
Updated: 27/10/2023 — 11:49 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *