[जीवो में जनन] Class 12 Biology Chapter 01 Objective Question In Hindi

[जीवो में जनन] Class 12 Biology Chapter 01 Objective Question In Hindi

आज के इस लेख में आपलोगों के लिए [जीवो में जनन] Class 12 Biology Chapter 01 Objective Question In Hindi के बारे में जानेगे | जैसा की आप लोग जानते ही आज के दौर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो गया है | क्लास 12th बायोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया गई |

हमलोग [जीवो में जनन] Class 12 Biology Chapter 01 Objective Question In Hindi के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | Class 12 Biology के Chapter Name:- जीवो में जनन MCQ in Hindi के बारे में जानेगे | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

जीवो में जनन Class 12 Biology Chapter 01 Objective Question In Hindi

[जीवो में जनन] Class 12 Biology Chapter 01 Objective Question In Hindi

1. आम के फल में खाने वाला भाग है

  • (A) बाह्य फल भित्ति
  • (B) मध्य फल भित्ति
  • (C) अन्तः फल भित्ति
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) मध्य फल भित्ति

2. समसूत्री विभाजन होता है ।

  • (A) कायिक कोशिका में
  • (B) जनन कोशिका में
  • (C) (A) एवं (B) दोनों में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(A) कायिक कोशिका में

3. बिना निषेचन के फल बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं

  • (A) पौलिकार्पिक
  • (B) पार्थेनोकार्पिक
  • (C) पोमोकार्पिक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) पार्थेनोकार्पिक

4. इनमें से किसमें आंतरिक निषेचन नहीं होता है

  • (A) पक्षी
  • (B) मेढ़क
  • (C) स्तनपायी
  • (D) None
Show Answer

(B) मेढ़क

5. द्विखण्डन एक प्रकार का

  • (A) कायिक प्रवर्द्धन है
  • (B) अलैंगिक जनन है
  • (C) लैंगिक जनन है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) अलैंगिक जनन है

6. इनमें से पूरे जीवन में एक ही बार पुष्पित होते हैं

  • (A) बांस
  • (B) आम
  • (C) ताड़
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(A) बांस

7. ‘मुकुलन’ द्वारा जनन किसमें होता है ?

  • (A) पेनिसिलियम
  • (B) पारामिशियम
  • (C) यीस्ट
  • (D) इनमें से सभी में
Show Answer

(C) यीस्ट

8. इनमें द्विखण्डन किसमें पाया जाता है

  • (A) जलकुम्भी
  • (B) कमल
  • (C) अमीबा
  • (D) सर्प
Show Answer

(C) अमीबा

9. लीची का खाया जाने वाला भाग कहलाता है ?

  • (A) टेग्मेन
  • (B) भ्रूणपोष
  • (C) अध्यावरण
  • (D) बीज चोल
Show Answer

(D) बीज चोल

10. बिना निषेचन के फल निर्माण को क्या कहते हैं ?

  • (A) अपयुग्मन बात
  • (B) असंगजनन
  • (C) अनिषेकजनन
  • (D) इनमें से सभी
Show Answer

(C) अनिषेकजनन

12th Class Biology Objective Questions pdf in Hindi PDF

11. ईख (sugarcane) में ग्राफ्टिंग नहीं हो सकता है, क्योंकि

  • (A) vascular bundles बिखरे होते हैं।
  • (B) फ्लोएम जाइलम के अंदर की ओर होते हैं।
  • (C) ईख के पौधे कोमल (delicate) होते हैं।
  • (D) यह चोट को सहने में असमर्थ होता है।
Show Answer

(A) vascular bundles बिखरे होते हैं।

12. कुकुर (Dog) का संभावित जीवन काल……. … होता है।

  • (A) 20 वर्ष
  • (B) 15 वर्ष
  • (C) 10 वर्ष
  • (D) 5 वर्ष
Show Answer

(A) 20 वर्ष

13. रात में खिलने वाले पुष्प साधारणतः

  • (A) हल्के होते हैं
  • (B) छोटे होते हैं
  • (C) चमकीले रंगों वाले हैं
  • (D) None
Show Answer

(B) छोटे होते हैं<

14. उभयलिंगी प्राणी है

  • (A) मुर्गी
  • (B) साँप
  • (C) (A) और (B) दोनों का
  • (D) केंचुआ
Show Answer

(D) केंचुआ

15. जन्म से लेकर प्राकृतिक मृत्यु के बीच की अवस्था को कहते हैं

  • (A) जीवन-काल
  • (B) जीवन चक्र
  • (C) कायिक अवस्था
  • (D) सभी
Show Answer

(A) जीवन-काल

Class 12 biology chapter 01 mcq in hindi with answers pdf

16. अमीबा में प्रजनन किस प्रकार होता है ?

  • (A) कोनिडिया
  • (B) कलिका
  • (C) जिम्मयूल्स
  • (D) द्विखंडन द्वारा
Show Answer

(D) द्विखंडन द्वारा

17. पेनिसिलियम में प्रजनन होता है

  • (A) कलिका
  • (B) विखडन
  • (C) जिम्यूल्स
  • (D) कोनिडिया
Show Answer

(D) कोनिडिया

18. मासिक चक्र किसमें होता है ?

  • (A) बंदर
  • (B) कपि
  • (C) मानव
  • (D) सभी
Show Answer

(D) सभी

19. इसमें से कौन एकलिंगी नहीं है ?

  • (A) तिलचट्टा
  • (B) कुत्ता
  • (C) गाय
  • (D) केंचुआ
Show Answer

(D) केंचुआ

20. मानव युग्मक में गुणसूत्र की संख्या है

  • (A) 22
  • (B) 23
  • (C) 44
  • (D) 46
Show Answer

(B) 23

21. प्रकन्द का एक उदाहरण है

  • (A) लहसुन
  • (B) नींबू
  • (C) अदरक
  • (D) प्याज
Show Answer

(C) अदरक

22. मानव मादा में अंडे का निषेचन कहाँ होता है ?

  • (A) अंडाशय में
  • (B) गर्भाशय में
  • (C) योनिमार्ग में
  • (D) फैलोपियन नलिका में
Show Answer

(D) फैलोपियन नलिका में

23. मानव नर में शुक्राणु भंडारण किस जनन अंग में होता है ?

  • (A) शिश्न
  • (B) शुक्रवाहिका
  • (C) एपिडिमिस
  • (D) वृषण
Show Answer

(C) एपिडिमिस

24. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा नर युग्मक एवं मादा युग्मक बनते हैं, कहलाती है

  • (A) निषेचन
  • (B) भ्रूण जनन
  • (C) युग्मक जनन
  • (D) आकार जनन
Show Answer

(C) युग्मक जनन

25. पौधों में अर्धसूत्री विभाजन किसमें होता है ?

  • (A) मूल छोर
  • (B) परागकण
  • (C) तना के छोर
  • (D) परागकोष
Show Answer

(D) परागकोष

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

जीव विज्ञान कक्षा 12 अध्याय 1 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Pattern BasedBihar Board, Patna
Class12th or Inter
Article Name
12th biology objective questions and answers in hindi
CategoryClass 12 Biology Objective Question In Hindi
Chapter Nameजीवो में जनन
SubjectClass 12 Biology
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Type Of Question
Objective Question || 01 Marks
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
sarkari result
Updated: 16/09/2023 — 7:33 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *