कक्षा-10 विज्ञान (Physics) Chapter-01 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन Objective Question In Hindi

14. अवतल लेंस को कहते हैं

  • (A) अभिसारी लेंस
  • (B) द्वि- अवतल लेंस
  • (C) अपसारी लेंस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

15. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?

  • (A) जल
  • (B) काँच
  • (C) प्लास्टिक
  • (D) मिट्टी

16. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?

  • (A) समतल
  • (B) उत्तल
  • (C) अवतल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

17. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है ?

  • (A) समतल
  • (B) अवतल
  • (C) उत्तल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?

  • (A) एक
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) दो

19. जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं

  • (A) अभिलम्ब से दूर
  • (B) अभिलम्ब के निकट
  • (C) अभिलम्ब के समानान्तर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

20. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है

  • (A) उत्तल लेंस
  • (B) अवतल लेंस
  • (C) उत्तल दर्पण
  • (D) अवतल दर्पण

physics class 10 chapter 1 objective questions

21. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है

  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) उत्तल लेंस
  • (D) प्रिज्म

22. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी

  • (A) 10 सेमी
  • (B) 20 सेमी
  • (C) 50 सेमी
  • (D) 70 सेमी

23. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं

  • (A) आपतन कोण
  • (B) परावर्तन कोण
  • (C) निर्गत कोण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

24. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?

  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) अवतल लेंस
  • (D) उत्तल लेंस

इस पोस्ट कुल 35 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गयी जिसको 3 भाग में में दिया गया है Page No:- 01 || 02 || 03 निचे लिखा रहेगा उसपर क्लिक करके जिस पेज जाना चाहते है उसपर जा सकते है |

Updated: 02/12/2024 — 7:24 PM

2 Comments

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *