कक्षा-10 विज्ञान (Physics) Chapter-01 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन Objective Question In Hindi

आज के इस पोस्ट Class 10th Physics Objective Question In Hindi Chapter-1 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन के बारे में जानेगे | जैसा की आपलोग जानते है की आज कल बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन जायदा पूछा जाता है इस लिए आप class 10th physics Objective Question दिया है

हमलोग Class 10th Physics Objective Question In Hindi Chapter-1 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन ( Prakash ka pravartan tatha apvartan ) के बारे स्टडी करेगे | बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी  बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Prakash ke Pravartan Tatha Apvartan Objective In Hindi , प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन Objective Question

Class 10th Physics Objective Question In Hindi

Class 10th Physics Objective Question In Hindi

1. प्रकाश की किरण गमन करती है

  • (A) सीधी रेखा में
  • (B) टेढी रेखा में
  • (C) किसी भी दिशा में
  • (D) इनमें कोई नहीं

2. प्रकाश का न्यूनतम वेग होता है ?

  • (A) निर्वात में
  • (B) जल में
  • (C) वायु में
  • (D) कांच में

3. मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?

  • (A) समतल दर्पण
  • (B) उतल दर्पण
  • (C) अवतल दर्पण
  • (D) उतल लेंस

4. मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?

  • (A) समतल दर्पण
  • (B) उतल दर्पण
  • (C) अवतल दर्पण
  • (D) उतल लेंस

5. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है

  • (A) वास्तविक
  • (B) काल्पनिक
  • (C) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Class 10th Physics Objective Question In Hindi Chapter Wise

S.N.PHYSICS [भौतिक विज्ञान ] OBJECTIVE
Chapter – 1प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
Chapter – 2मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
Chapter – 3विधुत धारा
Chapter – 4विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
Chapter – 5ऊर्जा के स्रोत

6. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है

  • (A) डाईऑप्टर
  • (B) ल्युमेन
  • (C) लक्स
  • (D) ऐंग्स्ट्रम

7. प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जाता है

  • (A) किरण आरेख
  • (B) फोकस
  • (C) किरण पुंज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है

  • (A) 20 सेमी
  • (B) 30 सेमी
  • (C) 40 सेमी
  • (D) 50 सेमी

9. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है, तो उसकी क्षमता होगी

  • (A) +5D
  • (B) -5D
  • (C) -2D
  • (D) +2D

bihar board class 10 physics chapter 1 objective questions

10. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं

  • (A) प्रकाश स्रोत
  • (B) किरण पुंज
  • (C) प्रदीप्त
  • (D) प्रकीर्णन

11. उत्तल लेंस की क्षमता होती है

  • (A) ऋणात्मक
  • (B) धनात्मक
  • (C) A और B दोनो
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. अवतल लेंस की क्षमता होती है

  • (A) ऋणात्मक
  • (B) धनात्मक
  • (C) A और B दोनो
  • (D) इनमें से कोई नहीं

13. उत्तल लेंस को कहते हैं

  • (A) अभिसारी लेंस
  • (B) द्वि-उत्तल लेंस
  • (C) अपसारी लेंस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. अवतल लेंस को कहते हैं

  • (A) अभिसारी लेंस
  • (B) द्वि- अवतल लेंस
  • (C) अपसारी लेंस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

15. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?

  • (A) जल
  • (B) काँच
  • (C) प्लास्टिक
  • (D) मिट्टी

16. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?

  • (A) समतल
  • (B) उत्तल
  • (C) अवतल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

17. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है ?

  • (A) समतल
  • (B) अवतल
  • (C) उत्तल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?

  • (A) एक
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) दो

19. जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं

  • (A) अभिलम्ब से दूर
  • (B) अभिलम्ब के निकट
  • (C) अभिलम्ब के समानान्तर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

20. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है

  • (A) उत्तल लेंस
  • (B) अवतल लेंस
  • (C) उत्तल दर्पण
  • (D) अवतल दर्पण

physics class 10 chapter 1 objective questions

21. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है

  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) उत्तल लेंस
  • (D) प्रिज्म

22. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी

  • (A) 10 सेमी
  • (B) 20 सेमी
  • (C) 50 सेमी
  • (D) 70 सेमी

23. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं

  • (A) आपतन कोण
  • (B) परावर्तन कोण
  • (C) निर्गत कोण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

24. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?

  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) अवतल लेंस
  • (D) उत्तल लेंस

25. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब तनता है ?

  • (A) उत्तल
  • (B) अवतल
  • (C) वाईफोकल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

26. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है

  • (A) आपतन कोण = परावर्तन कोण
  • (B) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
  • (C) आपतन कोण = विचलन कोण
  • (D) इनमें कोई नहीं ।

27. काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है

  • (A) सीधा
  • (B) उल्टा
  • (C) दोनों
  • (D) कोई नहीं

28. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ?

  • (A) दो
  • (B) एक
  • (C) तीन
  • (D) कोई नहीं

29. दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है

  • (A) समतल
  • (B) उतल
  • (C) अवतल
  • (D) कोई नहीं

30. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 4

class 10th physics chapter 1 question answer in hindi

31. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है

  • (A) sin i / sin r
  • (B) sin r / sin i
  • (C) sin i x sin r
  • (D) sin i + sin r

32. एक उत्तल लेंस होता है

  • (A) सभी जगह समान मोटाई का
  • (B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
  • (C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

33. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है

  • (A) u/v
  • (B) uv
  • (C) u+v
  • (D) v/u

34. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है

  • (A) r = 2f
  • (B) f=r
  • (C) f= 2/r
  • (D) r= f/2

35. उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है

  • (A) बराबर और सीधा
  • (B) वास्तविक और उलटा
  • (C) वास्तविक और सीधा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये म अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

Class 10 physics objective question in hindi pdf download

Pattern BasedBihar Board, Patna
Class10th or Matric
Article NameClass 10th Physics Objective Question In Hindi
StreamScience
CategoryScience Objective Question
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Class 10th Science All Chapter Objective QuestionClass 10th Science All Chapter Objective Question
Type Of QuestionObjective Question || 01 Marks
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
bihariacademy

Updated: 23/04/2025 — 3:27 PM

2 Comments

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *