कक्षा-10 हिन्दी (गद्यखण्ड) भारत से हम क्या सीखें OBJECTIVE QUESTIONS | गोधूलि भाग 2

Class 10th Hindi Bharat Se Hum Kya Sikhe Mcq, कक्षा-10 हिन्दी भारत से हम क्या सीखें

आज के इस लेख में आपलोगों के लिए Class 10th Hindi Bharat Se Hum Kya Sikhe Mcq, कक्षा-10 हिन्दी (गद्यखण्ड) भारत से हम क्या सीखें OBJECTIVE QUESTIONS | गोधूलि भाग 2 के बारे में जानेगे | जैसा की आप लोग जानते ही आज के दौर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो गया है | क्लास 10 हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया गई |

हमलोग Class 10 Hindi Chapter 3 भारत से हम क्या सीखें OBJECTIVE QUESTIONS के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | Class 10 Hindi के Chapter Name :- भारत से हम क्या सीखें MCQs [गोधूलि भाग 2] के बारे में जानेगे | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Class 10th Hindi Bharat Se Hum Kya Sikhe Mcq

Class 10th Hindi Bharat Se Hum Kya Sikhe Mcq PDF

Q1. भारत से हम क्या सीखे के रचनाकार कौन है ?

  • (A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
  • (B) दयानंद सरस्वती
  • (C) मैक्समुलर
  • (D) विवेकानंद
Show Answer

(C) मैक्समुलर

Q2. मैक्समुलर का जन्म कब हुआ ?

  • (A) 6 अक्टुबर 1823
  • (B) 6 दिसम्बर 1823
  • (C) 6 नवम्वर 1823
  • (D) 6 सितम्बर 1823
Show Answer

(D) 6 सितम्बर 1823

Q3. मैक्समुलर के पिता का नाम क्या था ?

  • (A) पीटर मुलर
  • (B) विल्हेल्म मुलर
  • (C) हेस्टिंग्स मुलर
  • (D) जौनसन मुलर
Show Answer

(B) विल्हेल्म मुलर

Q4. मैक्समुलर की मृत्यु कब हुई ?

  • (A) 20 अक्टूबर 1901
  • (B) 24 अक्टूबर 1900
  • (C) 28 अक्टूबर 1900
  • (D) 16 अक्टूबर 1901
Show Answer

(C) 28 अक्टूबर 1900

Q5. भारत से हम क्या सीखे क्या है ?

  • (A) कहानी
  • (B) भाषण
  • (C) निबन्ध
  • (D) व्यक्ति चित्र
Show Answer

(B) भाषण

Q6. मैक्समुलर को विदांतियो का वेंदानी किसके कहा ?

  • (A) गुणाकर मुले
  • (B) अम्बेडकर
  • (C) स्वामी विवेकानंद
  • (D) None
Show Answer

(C) स्वामी विवेकानंद

Q7. महारानी विक्टोरिया ने नाइट की उपाधि किसे प्रदान की?

  • (A) मैक्स मूलर को
  • (B) बिरजू महाराज को
  • (C) अमरकांत को
  • (D) None
Show Answer

(A) मैक्स मूलर को

Q8. मेघदूत नामक पुस्तक का अनुवाद मैक्समुलर ने किस भाषा में किया ?

  • (A) लैटिन भाषा में
  • (B) हिंदी भाषा में
  • (C) जर्मन भाषा में
  • (D) ग्रीक भाषा में
Show Answer

(C) जर्मन भाषा में

Q9. नालंदा विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) मध्य प्रदेश में
  • (B) गुजरात में
  • (C) बिहार में
  • (D) उत्तर प्रदेश में
Show Answer

(C) बिहार में

Q10. वारेन हेस्टिंग्स था ?

  • (A) भारत का गवर्नर जेनरल
  • (B) प्रसिद्ध समाज सुधारक
  • (C) महान दार्शनिक
  • (D) फारस का राजा
Show Answer

(A) भारत का गवर्नर जेनरल

कक्षा-10 गोधूलि गद्यखंड पाठ-3 भारत से हम क्या सीखें वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर

Q11. दारिश क्या है?

  • (A) चांदी का प्राचीन कालीन सिक्का
  • (B) सोने की प्राचीन काली सिक्का
  • (C) एक बेदता
  • (D) एक धार्मिक ग्रंथ
Show Answer

(B) सोने की प्राचीन काली सिक्का

Q12. 172 दारिश नामक सोने के सिक्का का घड़ा कहां मिला था?

  • (A) दिल्ली
  • (B) गांधीनगर
  • (C) वाराणसी
  • (D) श्रीनगर
Show Answer

(C) वाराणसी

Q13. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा किया गया था?

  • (A) कुमारगुप्त के द्वारा
  • (B) अशोक के द्वारा
  • (C) अजातशत्रु के द्वारा
  • (D) कनिष्क के द्वारा
Show Answer

(A) कुमारगुप्त के द्वारा

Q14. मैक्स मूलर का जन्म कहां हुआ था?

  • (A) डेसाऊ, जर्मनी
  • (B) रत्ना पार्क, नेपाल
  • (C) दिल्ली ,भारत
  • (D) वाशिंगटन , अमेरिका
Show Answer

(A) डेसाऊ, जर्मनी

Q15. शाहनामा का रचना काल क्या है ?

  • (A) सातवीं-आठवीं सदी
  • (B) 10वीं - 11वीं सदी
  • (C) चौथी-पांचवी सदी
  • (D) पांचवी-छठी सदी
Show Answer

(B) 10वीं -11वीं सदी

Bihar Board Class 10 Hindi MCQs Chapter-3 भारत से हम क्या सीखें

Q16. प्लेटो और कांट थे महान ?

  • (A) नाविक
  • (B) दार्शिनिक
  • (C) वीर
  • (D) सैनिक
Show Answer

(B) दार्शिनिक

Q17. मैक्समुलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते है ?

  • (A) ग्रामीण भारत में
  • (B) कोलकता में
  • (C) दिल्ली में
  • (D) मुंबई में
Show Answer

(A) ग्रामीण भारत में

Q18. दारिस क्या है ?

  • (A) एक देवता
  • (B) एक धार्मिक ग्रन्थ
  • (C) सोने की प्राचीनकालीन सिक्का
  • (D) चांदी का प्राचीनकालीन सिक्का
Show Answer

(C) सोने की प्राचीनकालीन सिक्का

Q19. ‘मेघदूत’ का जर्मनी में अनुवाद किसके द्वारा किया गया था ?

  • (A) ईश्वर पेटलीकर के द्वारा
  • (B) रूसो के द्वारा
  • (C) मैक्समूलर के द्वारा
  • (D) सातकोडी होता के द्वारा
Show Answer

(C) मैक्समूलर के द्वारा

Q20. लिपजिंग विश्व विधालय में मैक्समुलर ने किस भाषा का अध्ययन किया ?

  • (A) जर्मन का
  • (B) संस्कृत का
  • (C) उर्दू का
  • (D) हिंदी का
Show Answer

(B) संस्कृत का

Q21. कंठ और केन उपनिषद का अनुवाद मैक्समुलर ने किस भाषा में किया ?

  • (A) लैटिन में
  • (B) हिंदी में
  • (C) ग्रीक में
  • (D) जर्मन में
Show Answer

(D) जर्मन में

Q22. मैक्समुलर ने वर्ष की अवस्था में लिपजिंग विश्विद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारम्भ किया ?

  • (A) सोलह
  • (B) अठारह
  • (C) सत्रह
  • (D) पन्द्रह
Show Answer

(B) अठारह

Q23. सब पुराने अच्छे नहीं होते , सब नए खराब नहीं होते , यह उक्ति है ?

  • (A) रामकृष्ण परमहंस की
  • (B) कालिदास की
  • (C) हजारी प्रसाद द्रिवेदी की
  • (D) विवेकानंद की
Show Answer

(B) कालिदास की

Q24. मुण्डा किस देश की जाति है ?

  • (A) मुल्तान
  • (B) भारत
  • (C) चीन
  • (D) मंगोल
Show Answer

(B) भारत

Q25. नृवंश विद्या का संबंध किससे है?

  • (A) वनस्पति विज्ञान से
  • (B) मनोविज्ञान से
  • (C) पुरातात्विक विज्ञान से
  • (D) None
Show Answer

(B) मनोविज्ञान से

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

bharat se ham kya sikhe question answer

Pattern BasedBihar Board, Patna
Class10th or Matric
Article Nameभारत से हम क्या सीखें वस्तुनिष्ठ प्रश्न कक्षा 10
CategoryClass 10 Hindi Chapter Wise Objective
Chapter Nameभारत से हम क्या सीखें
SubjectClass 10 Hindi
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Class 10th Science All Chapter Objective Question
Class 10th Science All Chapter Objective Question
Type Of Question
Objective Question || 01 Marks
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
sarkari result
Updated: 20/11/2023 — 1:47 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *