Class 10th Acid Bases And Salts Objective Question In Hindi
Class 10th Acid Bases And Salts Objective Question In Hindi अम्ल क्षारक एवं लवण | Class 10Science Mcq In Hindi | Class 10th Chemistry Objective Question In Hindi | Acid Bases And Salts Class 10 Mcq Questions In Hindi
हमलोग Class 10th Acid Bases And Salts Objective Question In Hindi अम्ल क्षारक एवं लवण | Class 10 Science Mcq In Hindi के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |
Class 10th Acid Bases And Salts Objective Question In Hindi
1. लिटमस विलयन जो बैंगनी रंग का रंजक होता है यह किस पदार्थ का बना होता है ?
- (A) कवक
- (B) लिचेन
- (C) जिम्नोस्पर्म
- (D) none
Show Answer
(B) लिचेन
2. निम्नलिखित में से कौन सूचक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ?
- (A) हल्दी
- (B) मेथिल ऑरेंज
- (C) फीनॉल्फथेलिन
- (D) मूली
Show Answer
(D) मूली
3. निम्नलिखित में से कौन गंधीय सूचक नहीं है ?
- (A) वैनिला
- (B) प्याज
- (C) सकरकन्द
- (D) लौंग का तेल
Show Answer
(C) सकरकन्द
4. निम्नलिखित में से कौन द्विक्षारकीय अम्ल है ?
- (A) HCI
- (B) H₃PO₄
- (C) HNO₃
- (D) H₂SO₄
Show Answer
(D) H₂SO₄
5. पोटाश एलम होते हैं :
- (A) एक साधारण लवण
- (B) एक मिश्रित लवण
- (C) एक अम्लीय लवण
- (D) एक दिक् लवण
Show Answer
(D) एक दिक् लवण
6. ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है, क्योंकि
- (A) इसके जलीय विलयन अम्लीय होते हैं
- (B) ये ज्यादा आयनित (ionized) होते हैं
- (C) ये कम आयनित (ionized) होते हैं ।
- (D) ये -COOH समूह रखते हैं।
Show Answer
(c) ये कम आयनित (ionized) होते हैं ।
7. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लवण कौन है ?
- (A) NaCl
- (B) CaCl₂
- (C) BaSO₄
- (D) LiCl
Show Answer
(A) NaCl
8. निम्नलिखित में से कौन एक से अधिक अम्लीय लवण बनायेगा ?
- (A) CH₃COOH
- (B) H₃PO₄
- (C) CH₃CH₂COOH
- (D) ZnO
Show Answer
(B) H₃PO₄
9. एक विलयन किसी नीले लिटमस को लाल रंग में परिणत कर देता है, तो संभवत: विलयन का pH मान होगा
- (A) 8
- (B) 10
- (C) 6
- (D) 12
Show Answer
(C) 6
10. जल के अम्लीय एवं क्षारकीय विलयन किसके कारण विद्युत के सुचालक होते हैं ?
- (A) H+
- (B) OH-
- (C) H+ एवं OH- दोनों
- (D) none
Show Answer
(C) H+ एवं OH- दोनों
11. निम्न में से कौन से धातु ठंडे जल से अभिक्रिया कर धातु के हाइड्रॉक्साइड बनायेंगे ?
- (A) सोडियम एवं पोटाशियम
- (B) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम
- (C) सोडियम एवं कॉपर
- (D) none
Show Answer
(A) सोडियम एवं पोटाशियम
12. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ?
- (A) Ca(HCO₃)₂
- (B) Ca(OH)₂
- (C) Na(OH)
- (D) Na(HCO₃)
Show Answer
(B) Ca(OH)₂
13. निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है ?
- (A) CaO
- (B) Ca(OH)₂
- (C) CaCO₃
- (D) Ca
Show Answer
(B) Ca(OH)₂
14. लवण Na ₂CO₃ का जलीय विलयन का pH है
- (A) 7
- (B) 7 से अधिक
- (C) 7 से कम
- (D) none
Show Answer
(A) 7
15. ऐसेटिक अम्ल का IUPAC नाम है
- (A) ऐथेनॉइक अम्ल
- (B) मेथेनॉइक अम्ल
- (C) प्रोपेनोन
- (D) none
Show Answer
(B) मेथेनॉइक अम्ल
16. निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता है ?
- (A) H
- (B) OH
- (C) CI-
- (D) O₂-
Show Answer
(B) OH
17. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा
- (A) 5
- (B) 8
- (C) 7
- (D) 9
Show Answer
(A) 5
18. ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?
- (A) संतरा
- (B) टमाटर
- (C) सिरका
- (D) इमली
Show Answer
(B) टमाटर
19. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है
- (A) CaSO4 · 2H₂O
- (B) CaSO₄ .1/2H₂O
- (C) Na₂CO₃ : 10H₂O
- (D) none
Show Answer
(B) CaSO₄ .1/2H₂O
20. लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है और न ही क्षारीय, तब यह किस रंग का होता है
- (A) लाल
- (B) नीला
- (C) बैंगनी
- (D) काला
Show Answer
(C) बैंगनी
21. किसी भी उदासीन विलयन का pH होता है ?
- (A) 0
- (B) 7
- (C) 8
- (D) 5
Show Answer
(B) 7
22. निम्नांकित में से कौन लवण है ?
- (A) HCI
- (B) NaOH
- (C) K₂SO₄
- (D) NH₄OH
Show Answer
(C) K₂SO₄
23. सल्फेट अर्धहाइड्रेट/हेमिटाइड्रेट का अन्य नाम है
- (A) जिप्सम
- (B) प्लास्टर ऑफ पेरिस
- (C) विरंचक चूर्ण
- (D) none
Show Answer
(B) प्लास्टर ऑफ पेरिस
24. सोडा-अम्ल अग्निशामक में किसका उपयोग किया जाता है ?
- (A) सोडियम कार्बोनेट
- (B) कैल्शियम कार्बोनेट
- (C) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
- (D) कैल्शियम बाई कार्बोनेट
Show Answer
(C) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
25. जल की स्थाई कठोरता को हटाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
- (A) बेकिंग सोडा
- (B) धोने का सोडा
- (C) विरंचक चूर्ण
- (D) none
Show Answer
(B) धोने का सोडा
26. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है
- (A) Na₂CO₃
- (B) NH₄CI
- (C) NaHCO₃
- (D) NaCl
Show Answer
(C) NaHCO₃
27. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है
- (A) सोडियम कार्बोनेट
- (B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
- (C) कैल्शियम कार्बोनेट
- (D) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
Show Answer
(B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
28. धोने का सोडा का रासायनिक सूत्र है
- (A) Na₂CO₃ · 10H₂O
- (B) Na₂CO · H₂O
- (C) NaCO₃ · 10H₂O
- (D) NaCO₄ · 10H₂O
Show Answer
(A) Na₂CO₃ · 10H₂O
29. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सोडियम हाइड्रोक्साइड के विलयन की अभिक्रिया से उत्पन्न लवण को क्या कहते है ?
- (A) हाइड्रोजन क्लोराइड
- (B) सोडियम क्लोराइड
- (C) हाइड्राक्साइड
- (D) none
Show Answer
(B) सोडियम क्लोराइड
30. हमारे पेट (उदर) से कौन-सा अम्ल उत्पन्न होता है ?
- (A) ऑक्जेलिक अम्ल
- (B) सिट्रिक अम्ल
- (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- (D) टार्टरिक अम्ल
Show Answer
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Also Read | इसे भी पढ़े —
- Class 12 english summary Chapter Wise
- Bihar Post Matric Scholarship Portal Apply Online
- Now the leaves are falling fast Summary
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship
- E kalyan bihar scholarship 10th And 12th Pass Out Students
- Chemistry Chapter Wise Objective Question
- Physics Chapter Wise Objective Question
Tag:– अम्ल क्षारक एवं लवण Question Answer Class 10th Science For Matric Board Exam | class 10 science objective question in hindi 2022 | 10th class science objective question answer in hindi 2022 | bihar board class 10 science objective question in Hindi
Class 10 Science Mcq In Hindi | Related Post
[catlist id= 354 numberposts=09 orderby=modified ]
Class 10th Acid Bases And Salts Objective Question In Hindi अम्ल क्षारक एवं लवण | Class 10 Science Mcq In Hindi
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 10th or Matric |
Category | Class 10 Science Objective Question |
Chapter Name | अम्ल क्षारक एवं लवण |
Subject | Chemistry Class 10th |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Click Hare |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
Currect answer of questions no.13 will be option ( B) not( A).
thanks bro batane ke liye its typing mistake