Class 10 Science Chemistry Objective Question In Hindi
Class 10 Science Chemistry Objective Question In Hindi रासायन विज्ञान रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण | Class 10 Science Mcq In Hindi | Class 10 science chemistry objective questions and answers In Hindi
हमलोग Class 10 Science Chemistry Objective Question In Hindi रासायन विज्ञान रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण | Class 10 Science Mcq In Hindi के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |
Class 10 Science Chemistry Objective Question In Hindi
1. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहा जाता है –
- (A) ऑक्सीकारक
- (B) अवकारक
- (C) अभिकारक
- (D) प्रतिफल
Show Answer
(C) अभिकारक
2. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं ?
- (A) संक्षारण
- (B) गैल्वनीकरण
- (C) पानी चढ़ाना
- (D) विद्युत अपघटन
Show Answer
(B) गैल्वनीकरण
3. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ?
- (A) श्वेत
- (B) पीला
- (C) हरा
- (D) काला
Show Answer
(A) श्वेत
4. निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया है ?
- (A) जल का उबलना
- (B) मोम का पिघलना
- (C) पेट्रोल का जलना
- (D) none
Show Answer
(C) पेट्रोल का जलना
5. शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
- (A) ऊष्माशोषी
- (B) ऊष्माक्षेपी
- (C) उभयगामी
- (D) प्रतिस्थापन
Show Answer
(B) ऊष्माक्षेपी
6. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का हास कहलाता है
- (A) उपचयन
- (B) अपचयन
- (C) संक्षारण
- (D) none
Show Answer
(B) अपचयन
7. जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है
- (A) पीली
- (B) नीली
- (C) चमकीला ऊजला
- (D) लाल
Show Answer
(C) चमकीला ऊजला
8. Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
- (A) संयोजन अभिक्रिया
- (B) विस्थापन अभिक्रिया
- (C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
- (D) अपघटन अभिक्रिया
Show Answer
(B) विस्थापन अभिक्रिया
9. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें
- (A) ऑक्सीजन का योग
- (B) हाइड्रोजन का वियोग
- (C) इलेक्ट्रॉन का त्याग
- (D) ALL
Show Answer
(D) ALL
10. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?
- (A) उपचयन
- (B) संयोजन
- (C) ऊष्माक्षेपी
- (D) ऊष्माशोषी
Show Answer
(C) ऊष्माक्षेपी
11. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?
- (A) ताँबा
- (B) गोल्ड
- (C) जिंक
- (D) पोटैशियम
Show Answer
(B) गोल्ड
12. खाना बनाने में प्रयुक्त द्रवीभूत पेट्रोलियम गैस का प्रमुख अवयव है
- (A) प्रोपेन
- (B) मेथेन
- (C) ब्यूटेन
- (D) एथेन
Show Answer
(C) ब्यूटेन
13. जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना प्रारंभ करता है, उसे कहते है।
- (A) ज्वलन ताप
- (B) द्रवणांक
- (C) क्वथनांक
- (D) क्रांतिक ताप
Show Answer
(A) ज्वलन ताप
14. निम्नलिखित में कौन ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया का उदाहरण है ?
- (A) जल का वाष्पन
- (B) अम्ल को जल द्वारा तनु करना
- (C) नौसादर का ऊर्ध्वपातन
- (D) NONE
Show Answer
(B) अम्ल को जल द्वारा तनु करना
15. रासायनिक अभिक्रियाओं को व्यक्त किया जाता है
- (A) संकेतों के रूप में
- (B) अणुसूत्रों के रूप में
- (C) समीकरणों के द्वारा
- (D) सरल सूत्रों के द्वारा
Show Answer
(C) समीकरणों के द्वारा
16. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
- (A) ऑक्सीकरण
- (B) अवकरण
- (C) उदासीनीकरण
- (D) वैधुत अपघटन
Show Answer
(A) ऑक्सीकरण
17. जिस रासायनिक अभिक्रिया में प्रतिफल के साथ-साथ ऊष्मा का उत्सर्जन होता है, उसे कहते हैं
- (A) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
- (B) प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया
- (C) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
- (D) वैधुत अपघटन अभिक्रिया
Show Answer
(A) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
18. किसी ताजा तेल को बहुत दिनों तक सुरक्षित रखने के लिए निम्नलिखित में किस. गैस का उपयोग किया जा सकता है ?
- (A) अमोनिया
- (B) नाइट्रोजन
- (C) कार्बन डाइऑक्साइड
- (D) ऑक्सीजन
Show Answer
(B) नाइट्रोजन
19. बेरियम क्लोराइड के विलयन की जब सल्फ्यूरिक अम्ल से अभिक्रिया करायी जाती है तो उस अभिक्रिया को कहते हैं
- (A) उदासीनीकरण
- (B) संश्लेषण
- (C) अवक्षेपण
- (D) अपघटन
Show Answer
(C) अवक्षेपण
20. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं
- (A) सहसंयोजी
- (B) विधुत संयोजी
- (C) कार्बनिक
- (D) NONE
Show Answer
(B) विधुत संयोजी
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Also Read | इसे भी पढ़े —
- Class 12 english summary Chapter Wise
- Bihar Post Matric Scholarship Portal Apply Online
- Now the leaves are falling fast Summary
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship
- E kalyan bihar scholarship 10th And 12th Pass Out Students
- Chemistry Chapter Wise Objective Question
- Physics Chapter Wise Objective Question
Tag:– रासायन विज्ञान रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण Class 10 objectives | class 10 social science objective question in hindi 2024 | Class 10th Objective Question 2022- कक्षा -10 रासायन विज्ञान -1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Class 10 Science Mcq In Hindi | Related Post
[catlist id=354 numberposts=09 orderby=modified ]
Class 10 Science Chemistry Objective Question In Hindi रासायन विज्ञान रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण | Class 10 Science Mcq In Hindi
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 10th or Matric |
Category | Class 10 Science Objective Question |
Chapter Name | रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण |
Subject | Chemistry Class 10th |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Click Hare |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |