जाने इस पोस्ट में क्या-क्या है
आज के इस लेख में आपलोगों के लिए Class 10 Hindi Parampara Ka Mulyankan Question Answer, कक्षा-10 हिन्दी (गद्यखण्ड) परंपरा का मूल्यांकन OBJECTIVE QUESTIONS | गोधूलि भाग 2 के बारे में जानेगे | जैसा की आप लोग जानते ही आज के दौर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो गया है | क्लास 10 हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया गई |
हमलोग Class 10 Hindi Chapter 7 परंपरा का मूल्यांकन Objective Questions के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है |
Class 10 Hindi के Chapter Name :- परंपरा का मूल्यांकन MCQs [गोधूलि भाग 2] के बारे में जानेगे | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Class 10 Hindi Parampara Ka Mulyankan Question Answer
- ‘परम्परा का मूल्यांकन’ किसकी कृति है ?
- (A) रामविलास शर्मा
- (B) रामधारी सिंह दिनकर
- (C) अशोक वाजपेयी
- (D) यतीन्द्र मिश्र
Show And Hide Answer
(A) रामविलास शर्मा
2. प्रगतिशील आलोचना का विकास होता है-
- (A) यतीन्द्र मिश्र
- (B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
- (C) रामविलास शर्मा
- (D) गुणाकर मूले
Show And Hide Answer
(C) रामविलास शर्मा
3. तारसप्तक में कितने कवियों की कविताएँ संगृहीत हैं ?
- (A) चार
- (B) पाँच
- (C) छह
- (D) सात
Show And Hide Answer
(D) सात
4. रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ था ?
- (A) 10 अक्टूबर, 1912
- (B) 20 सितम्बर, 1913
- (C) 25 नवम्बर, 1914
- (D) 10 अक्टूबर, 1911
Show And Hide Answer
(A) 10 अक्टूबर, 1912
5. साहित्य की परंपरा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में संभव है ?
- (A) पूँजीवादी व्यवस्था में
- (B) जातिवादी व्यवस्था में
- (C) समाजवादी व्यवस्था में
- (D) भौतिकवादी व्यवस्था में
Show And Hide Answer
(C) समाजवादी व्यवस्था में
6. रामविलास शर्मा ने बीए कब किया?
- (A) 1932 ई. में
- (B) 1934 ई. में
- (C) 1933 ई० में
- (D) 1931 ई. में
Show And Hide Answer
(A) 1932 ई. में
7. रामविलास शर्मा को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
- (A) प्रेमचंद और उनका युग
- (B) नयी कविता और अस्तित्ववाद
- (C) निराला की साहित्य साधना
- (D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
Show And Hide Answer
(C) निराला की साहित्य साधना
8. “परंपरा का मूल्यांकन’ किस विधा की रचना है ?
- (A) कहानी
- (B) निबंध
- (C) संस्मरण
- (D) लघु कथा
Show And Hide Answer
(B) निबंध
9. “वायरन’ किस भाषा के कवि था?
- (A) हिन्दी
- (B) संस्कृत
- (C) अंग्रेजी
- (D) फ्रेंच
Show And Hide Answer
(C) अंग्रेजी
10. ‘तारसप्तक’ में कितने कवियों की कविताएँ संगृहीत हैं ?
- (A) चार
- (B) पाँच
- (C) छह
- (D) सात
Show And Hide Answer
(D) सात
इस पोस्ट में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गयी जिसको कुछ भाग में बाट दिया गया है जो इस प्रकार Page No:- 01 || 02 || 03 etc निचे लिखा रहेगा उसपर क्लिक करके जिस पेज जाना चाहते है उसपर जा सकते है |