Class 10 Economics Objective Chapter 6 In Hindi वैश्वीकरण
Class 10 Economics Objective Chapter 6 In Hindi वैश्वीकरण | Class 10 Social Science Mcq Question In Hindi | Bihar Board Class 10th Economics Chapter 6 वैश्वीकरण Objective Question Answer | Vaishvikaran Objective Question Answer In Hindi
हमलोग Class 10 Economics Objective Chapter 6 In Hindi वैश्वीकरण | Class 10 Social Science Mcq Question In Hindi के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Class 10 Economics Objective Chapter 6 In Hindi
1. वैश्वीकरण का अर्थ है
- (A) आयात पर नियंत्रण
- (B) विश्व अर्थव्यवस्था से समन्वय
- (C) निर्यात पर नियंत्रण
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) विश्व अर्थव्यवस्था से समन्वय
2. उदारीकरण प्रतिबंधों को हटाती है ?
- (A) परमिट संबंधी
- (B) कोटा संबंधी
- (C) लाइसेंस संबंधी
- (D) उपर्युक्त तीनों
Show Answer
(D) उपर्युक्त तीनों
3. आर्थिक सुधार लागू हुआ ?
- (A) वर्ष 1990 में
- (B) वर्ष 1991 में
- (C) वर्ष 1992 में
- (D) वर्ष 1993 में
Show Answer
(B) वर्ष 1991 में
4. बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा दूसरे देशों में निवेश का सबसे सामान्य तरीका है –
- (A) नए कारखानों की स्थापना
- (B) स्थानीय कंपनियों को खरीद लेना
- (C) स्थानीय कंपनियों से साझेदारी
- (D) इनमें सभी
Show Answer
(D) इनमें सभी
5. पारले ग्रुप के ‘थम्स अप’ नामक ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया ?
- (A) कोका-कोला
- (B) एल० जी०
- (C) रिबॉक
- (D) नोकिया
Show Answer
(A) कोका-कोला
6. इनमें से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
- (A) नोकिया
- (B) डाबर
- (C) सैमसंग
- (D) इनमें कोई नहीं
Show Answer
(B) डाबर
7. वैश्वीकरण को कहा जाता है –
- (A) भूमंडलीकरण
- (B) W.T.O
- (C) निजीकरण
- (D) उदारीकरण
Show Answer
(A) भूमंडलीकरण
8. इनमें से क्या वैश्वीकरण का दोष नहीं है ?
- (A) सामाजिक कल्याण की उपेक्षा
- (B) एकाधिकार में वृद्धि
- (C) आर्थिक असमानता में वृद्धि
- (D) उद्यमियों को प्रोत्साहन
Show Answer
(D) उद्यमियों को प्रोत्साहन
9. वैश्वीकरण को प्रोत्साहित करने वाले प्रमुख कारक हैं
- (A) प्रतिस्पर्धी
- (B) उदारवादी नीतियाँ
- (C) विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के अनुभव
- (D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
(D) उपर्युक्त सभी
10. वैश्वीकरण की प्रमुख विशेषता/उद्देश्य है
- (A) वस्तुओं का मुक्त प्रवाह
- (B) पूँजी का मुक्त प्रवाह
- (C) प्रौद्योगिकी का मुक्त प्रवाह
- (D) इनमें सभी
Show Answer
(D) इनमें सभी
11. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित नहीं किया गया है ?
- (A) नियंत्रित अर्थव्यवस्था
- (B) उदारीकरण
- (C) वैश्वीकरण
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(A) नियंत्रित अर्थव्यवस्था
12. निजीकरण का क्या तात्पर्य है ?
- (A) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को निजी क्षेत्र के हाथ हस्तांतरित करना
- (B) निजी क्षेत्र पर से अनावश्यक प्रतिबंधों को हटाना
- (C) निजी क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण भूमिका
- (D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
(A) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को निजी क्षेत्र के हाथ हस्तांतरित करना
13. डब्लू टी. ओ. का विस्तारित रूप है
- (A) Women trade organisation
- (B) World trade organisation
- (C) Weak trade organisation
- (D) World tour organisation
Show Answer
(B) World trade organisation
14. उत्पादन संबंधी सारी क्रियाएँ निर्भर करती है ?
- (A) विद्यार्थियों पर
- (B) बच्चों पर
- (C) किसानों पर
- (D) उपभोक्ताओं पर
Show Answer
(D) उपभोक्ताओं पर
15. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितनेहैं ?
- (A) 1
- (B) 2
- (C) 3
- (D) 4
Show Answer
(D) 4
16. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?
- (A) विश्व बैंक
- (B) डब्ल्यू. टी. ओ.
- (C) आई. एम. एफ
- (D) यू. एन. ओ.
Show Answer
(B) डब्ल्यू. टी. ओ.
17. वैश्वीकरण से बिहार के किस उद्योग को प्रोत्साहन मिला है ?
- (A) पर्यटन उद्योग
- (B) कृषि एवं पशुपालन
- (C) विनिर्माण उद्योग
- (D) इनमें कोई नहीं
Show Answer
(A) पर्यटन उद्योग
18. ग्राहक देखभाल सेवा के लिए प्रयोग किया जाता है ?
- (A) बाजार
- (B) उत्पाद
- (C) कॉल सेंटर
- (D) इनमें कोई नहीं
Show Answer
(C) कॉल सेंटर
19. पूरे विश्व में आर्थिक वर्चस्व बना हुआ है ?
- (A) अमेरिका का
- (B) रूस का
- (C) फ्रांस का
- (D) ब्रिटेन का
Show Answer
(A) अमेरिका का
20. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया ?
- (A) निजीकरण
- (B) उदारीकरण
- (C) वैश्वीकरण
- (D) इनमें सभी
Show Answer
(D) इनमें सभी
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Also Read | इसे भी पढ़े ---
- Class 12 english summary Chapter Wise
- Bihar Post Matric Scholarship Portal Apply Online
- Now the leaves are falling fast Summary
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship
- E kalyan bihar scholarship 10th And 12th Pass Out Students
- Chemistry Chapter Wise Objective Question
- Physics Chapter Wise Objective Question
Tag:– Vaishveekaran Objective Question Answer 2024 | Class 10th Economics Chapter 6 Objective Question in Hindi | class 10th social science वैश्वीकरण ka objective | Class 10th Soicial Science (Economics) Objective Question Bihar Board Matric Exam 2024 | Vaishveekaran Objective Question Answer 2024
Class 10 Social Science Mcq Question In Hindi | Related Post
Class 10 Economics Objective Chapter 6 In Hindi वैश्वीकरण | Class 10 Social Science Mcq Question In Hindi
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 10th or Matric |
Category | Class 10 Social Science Mcq |
Chapter Name | वैश्वीकरण |
Subject | Economics Class 10th |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Click Hare |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
