Class 10 Economics Objective Chapter 5 In Hindi रोजगार एवं सेवाएँ
Class 10 Economics Objective Chapter 5 In Hindi रोजगार एवं सेवाएँ | Class 10 Social Science Mcq In Hindi | Rojagar evm Sevae Objective Question In Hindi | Class 10th Soicial Science (Economics) Objective Question Bihar Board Matric Exam
हमलोग Class 10 Economics Objective Chapter 5 In Hindi रोजगार एवं सेवाएँ | Class 10 Social Science Mcq In Hindi के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Class 10 Economics Objective Chapter 5 In Hindi
1. इनमें रोजगार का क्षेत्र नहीं है ?
- (A) उद्योग
- (B) कृषि
- (C) सेवा
- (D) जमीन
Show Answer
(D) जमीन
2. कृषि क्षेत्र में पायी जाती है ?
- (A) उग्र बेरोजगारी
- (B) बेरोजगारी
- (C) छिपी हुई बेरोजगारी
- (D) पूर्ण बेरोजगारी
Show Answer
(C) छिपी हुई बेरोजगारी
3. उदारीकरण और वैश्वीकरण ने सेवा क्षेत्र में लायी है ?
- (A) मध्यम प्रगति
- (B) धीमी प्रगति
- (C) काफी तेज प्रगति
- (D) कोई प्रगति नहीं
Show Answer
(C) काफी तेज प्रगति
4. नरेगा बनाई गयी है ?
- (A) महानगरों के लिए
- (B) ग्रामीण क्षेत्र के लिए
- (C) शहरी क्षेत्र के लिए
- (D) इनमें कोई नहीं
Show Answer
(B) ग्रामीण क्षेत्र के लिए
5. जवाहर रोजगार योजना लागू की गयी ?
- (A) 1889
- (B) 1789
- (C) 1989
- (D) 2012
Show Answer
(C) 1989
6. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?
- (A) कृषि क्षेत्र
- (B) विज्ञान क्षेत्र
- (C) शिक्षा क्षेत्र
- (D) सेवा क्षेत्र
Show Answer
(D) सेवा क्षेत्र
7. मानव पूंजी के प्रमुख घटक कितने हैं ?
- (A) 2
- (B) 3
- (C) 4
- (D) 5
Show Answer
(D) 5
8. कौन बीमारू राज्य नहीं है-
- (A) बिहार
- (B) मध्यप्रदेश
- (C) कर्नाटक
- (D) उड़ीसा
Show Answer
(C) कर्नाटक
9. भारतीय श्रम-विभाजन का अत्यधिक योगदान था-
- (A) चीनी अर्थव्यवस्था में
- (B) आस्ट्रेलिया के विकास में
- (C) इंग्लैण्ड के स्वास्थ्य व परिवहन सेवा में
- (D) अमेरिका के विकास में
Show Answer
(C) इंग्लैण्ड के स्वास्थ्य व परिवहन सेवा में
10. विश्व का सबसे अग्रणी युवा देश है-
- (A) इंग्लैण्ड
- (B) भारत
- (C) अमेरिका
- (D) चीन
Show Answer
(B) भारत
11. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई थी ?
- (A) 1995
- (B) 1997
- (C) 2000
- (D) 2004
Show Answer
(B) 1997
12. भारत की अधिकांश जनसंख्या अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में संलग्न है ?
- (A) प्राथमिक अथवा कृषि क्षेत्र में
- (B) द्वितीयक अथवा उद्योग क्षेत्र में
- (C) तृतीयक अथवा सेवा क्षेत्र में
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(A) प्राथमिक अथवा कृषि क्षेत्र में
13. नरेगा के अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम-से-कम कितने दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है ?
- (A) 100 दिनों के लिए
- (B) 110 दिनों के लिए
- (C) 200 दिनों के लिए
- (D) 210 दिनों के लिए
Show Answer
(A) 100 दिनों के लिए
14. मानव पूँजी के प्रमुख घटक है
- (A) ज्ञान
- (B) कौशल
- (C) अनुभव
- (D) इनमें से सभी
Show Answer
(D) इनमें से सभी
15. इनमें रोजगार सृजन के लिए कौन-सी योजना चलाई जा रही है
- (A) काम के बदले अनाज
- (B) स्वयं सहायता समूह
- (C) मनरेगा
- (D) इनमें सभी
Show Answer
(D) इनमें सभी
16. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है ?
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) जवाहरलाल नेहरू
- (C) राजीव गाँधी
- (D) इंदिरा गाँधी
Show Answer
(A) महात्मा गाँधी
17. 6 से 14 वर्ष की आयु वाले बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा कहलाती है
- (A) प्रारंभिक शिक्षा
- (B) माध्यमिक शिक्षा
- (C) उच्च शिक्षा
- (D) व्यावसायिक शिक्षा
Show Answer
(A) प्रारंभिक शिक्षा
18. भारत को किस उद्योग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है ?
- (A) कंप्यूटर हार्डवेयर
- (B) कंप्यूटर साफ्टवेयर
- (C) दोनों
- (D) None
Show Answer
(B) कंप्यूटर साफ्टवेयर
19. राष्ट्रीय मलेरिया निरोधी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है
- (A) कालाजार एवं मलेरिया
- (B) मस्तिष्क ज्वर
- (C) फाइलेरिया एवं मलेरिया
- (D) मलेरिया तथा उपर्युक्त तीनों
Show Answer
(D) मलेरिया तथा उपर्युक्त तीनों
20. भारत सरकार ने किस प्रकार की शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित किया है ?
- (A) प्रारंभिक शिक्षा
- (B) माध्यमिक शिक्षा
- (C) उच्च शिक्षा
- (D) तकनीकी शिक्षा
Show Answer
(A) प्रारंभिक शिक्षा
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Also Read | इसे भी पढ़े ---
- Class 12 english summary Chapter Wise
- Bihar Post Matric Scholarship Portal Apply Online
- Now the leaves are falling fast Summary
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship
- E kalyan bihar scholarship 10th And 12th Pass Out Students
- Chemistry Chapter Wise Objective Question
- Physics Chapter Wise Objective Question
Tag:– रोजगार एवं सेवाएँ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 | rojgar evam sevaye class 10th objective question answer | class 10th social science Rojgar awm Sevaye objective question answer | रोजगार एवं सेवाएं Class 10th सामाजिक विज्ञान Objective | Bihar Board Class 10th Economics Chapter 5 रोजगार एवं सेवाएँ Objective Question Answer
Class 10 Social Science Mcq In Hindi | Related Post
Class 10 Economics Objective Chapter 5 In Hindi रोजगार एवं सेवाएँ | Class 10 Social Science Mcq In Hindi
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 10th or Matric |
Category | Class 10 Social Science Mcq |
Chapter Name | रोजगार एवं सेवाएँ |
Subject | Economics Class 10th |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Click Hare |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
