Class 10 economics objective chapter 3 In Hindi मुद्रा बचत एवं साख
Class 10 economics objective chapter 3 In Hindi मुद्रा बचत एवं साख | Class 10 Social Science Mcq In Hindi | class 10th economics objective question answer in hindi | मुद्रा बचत एवं साख ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर
हमलोग Class 10 economics objective chapter 3 In Hindi मुद्रा बचत एवं साख के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Class 10 economics objective chapter 3 In Hindi
1. निम्न में से कौन-सा मुद्रा का एक आधुनिक रूप नहीं है ?
- (A) मुद्रा
- (B) जमा
- (C) ड्राफ्ट
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) जमा
2. प्राचीन काल में किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ ?
- (A) लोहा का
- (B) ताँबा का
- (C) पीतल का
- (D) चाँदी और सोना का
Show Answer
(D) चाँदी और सोना का
3. मुद्रा के निम्न महत्त्व हैं
- (A) मुद्रा और औद्योगिक प्रगति
- (B) आय का समुचित उपयोग
- (C) भौतिक उन्नति का साधन
- (D) उपयुक्त सभी
Show Answer
(D) उपयुक्त सभी
4. इनमें से कौन मुद्रा के कार्य नहीं हैं ?
- (A) माध्यम
- (B) मापन
- (C) भुगतान
- (D) लेखन एवं संपादन/उत्पादन
Show Answer
(D) लेखन एवं संपादन/उत्पादन
5. मुद्रा का प्राथमिक कार्य कौन-सा है ?
- (A) मूल्य का संचय
- (B) विलंबित भुगतान का मान
- (C) विनिमय का माध्यम
- (D) मूल्य का हस्तांतरण
Show Answer
(C) विनिमय का माध्यम
6. हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ?
- (A) वस्तु मुद्रा
- (B) साख-मुद्रा
- (C) पत्र-मुद्रा
- (D) चेक
Show Answer
(C) पत्र-मुद्रा
7. निम्नांकित में कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ?
- (A) चेक
- (B) ड्राफ्ट
- (C) 10 रुपये का नोट
- (D) None
Show Answer
(C) 10 रुपये का नोट
8. आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ?
- (A) धात्विक मुद्रा
- (B) सोने के सिक्के
- (C) पत्र-मुद्रा
- (D) None
Show Answer
(C) पत्र-मुद्रा
9. बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ?
- (A) रुपया
- (B) डॉलर
- (C) टका
- (D) दीनार
Show Answer
(C) टका
10. मुद्रा का प्राचीनतम रूप है
- (A) धातु-मुद्रा
- (B) सिक्के
- (C) वस्तु-मुद्रा
- (D) पत्र-मुद्रा
Show Answer
(C) वस्तु-मुद्रा
11. विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम है-
- (A) वस्तु
- (B) चेक
- (C) मुद्रा
- (D) प्रतिज्ञा-पत्र
Show Answer
(C) मुद्रा
12. क्रेडिट कार्ड प्रसिद्ध है –
- (A) पत्र मुद्रा
- (B) धात्विक मुद्रा
- (C) प्लास्टिक मुद्रा
- (D) साख मुद्रा
Show Answer
(C) प्लास्टिक मुद्रा
13. साख का संबंध है-
- (A) गरीबी से
- (B) उधार से
- (C) दोनों से
- (D) विश्वास से
Show Answer
(D) विश्वास से
14. एक टी० एम० (ATM) का अर्थ है
- (A) स्वचालित टेलर मशीन
- (B) स्वचालित टॉकिंग मशीन
- (C) स्वचालित टेकिंग मशीन
- (D) None
Show Answer
(A) स्वचालित टेलर मशीन
15. रूस की मुद्रा है
- (A) रूबल
- (B) डॉलर
- (C) रियान
- (D) पांड
Show Answer
(A) रूबल
16. एक रुपये का नोट जारी किया जाता है
- (A) वित्त मंत्रालय द्वारा
- (B) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
- (C) बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(A) वित्त मंत्रालय द्वारा
17. “मुद्रा वह धूरी है जिसके चारो ओर संपूर्ण आर्थिक विज्ञान चक्कर काटता ] है” किसने कहा है ?
- (A) क्राउथर
- (B) प्रो० मार्शल
- (C) पीगू
- (D) None
Show Answer
(A) क्राउथर
18. ‘रुपया’ किस देश की मुद्रा है ?
- (A) भारत
- (B) पाकिस्तान
- (C) नेपाल
- (D) इनमें से सभी
Show Answer
(D) इनमें से सभी
19. इनमें से कौन-सी मुद्रा संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रचलित है ?
- (A) रियाल
- (B) दिनार
- (C) पौण्ड
- (D) डॉलर
Show Answer
(D) डॉलर
20. रुपये का नया प्रतीक है –
- (A) रु०
- (B) र
- (C) आर
- (D) ₹
Show Answer
(D) ₹
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.comclass 10th Mudra Bachat avm Sakh ka objective question | मुद्रा बचत एवं साख ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
Also Read | इसे भी पढ़े ---
- Class 12 english summary Chapter Wise
- Bihar Post Matric Scholarship Portal Apply Online
- Now the leaves are falling fast Summary
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship
- E kalyan bihar scholarship 10th And 12th Pass Out Students
- Chemistry Chapter Wise Objective Question
- Physics Chapter Wise Objective Question
Class 12th Biology Objective Question | Related Post
Class 10 economics objective chapter 3 In Hindi मुद्रा बचत एवं साख | Class 10 Social Science Mcq In Hindi
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 10th or Matric |
Category | Class 10 Social Science Mcq |
Chapter Name | मुद्रा बचत एवं साख |
Subject | Economics Class 10th |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Click Hare |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
