Class 10 Disaster Management Chapter 2 Objective Question In Hindi बाढ़ और सूखा

Class 10 Disaster Management Chapter 2 Objective Question In Hindi

Class 10 Disaster Management Chapter 2 Objective Question In Hindi बाढ़ और सूखा | Class 10 Social Science Mcq In Hindi | बाढ़ और सूखा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन | Bihar Board Class 10th Aapada Prabandhan Chapter 2 Objective Question In Hindi

हमलोग Class 10 Disaster Management Chapter 2 Objective Question In Hindi बाढ़ और सूखा के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Class 10 Disaster Management Chapter 2 Objective Question In Hindi
Class 10 Disaster Management Chapter 2 Objective Question In Hindi बाढ़ और सूखा

Class 10 Disaster Management Chapter 2 Objective Question In Hindi

1. सूखे से बचाव का एक मुख्य तरीका है ?

  • (A) वर्षाजल-संग्रह करना
  • (B) नदियों को आपस में जोड़ देना
  • (C) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(A) वर्षाजल-संग्रह करना

2. नदियों में बाढ़ आने के प्रमुख कारण कौन हैं?

  • (A) जल की अधिकता
  • (B) नदी के तल में अवसाद का जमाव
  • (C) वर्षा की अधिकता होना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(A) जल की अधिकता

3. कृषि-सूखा से बचने का सर्वोत्तम उपाय क्या है ?

  • (A) शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना
  • (B) जल संसाधनों का वैज्ञानिक विकास करना
  • (C) तालाबों को जलपूर्ति करना
  • (D) नदियों के मार्ग को बदलकर उसे सूखाग्रस्त क्षेत्र में लाना
Show Answer

(B) जल संसाधनों का वैज्ञानिक विकास करना

4. बाढ़ क्या है ?

  • (A) प्राकृतिक आपदा
  • (B) मानव-जनित आपदा
  • (C) सामान्य आपदा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(A) प्राकृतिक आपदा

5. सूखे के लिए जिम्मेवार कारक हैं –

  • (A) बाढ़
  • (B) भूकंप
  • (C) वर्षा की कमी
  • (D) ज्वालामुखी विस्फोट
Show Answer

(C) वर्षा की कमी

6. कुसहा तटबंध किस नदी पर है ?

  • (A) गंडक
  • (B) कोसी
  • (C) दामोदर
  • (D) गंगा
Show Answer

(B) कोसी

7. सुखाड़ किस प्रकार की आपदा है ?

  • (A) प्राकृतिक आपदा
  • (B) मानवीय आपदा
  • (C) सामान्य आपदा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(A) प्राकृतिक आपदा

8. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?

  • (A) गंगा
  • (B) गंडक
  • (C) कोसी
  • (D) पुनपुन
Show Answer

(C) कोसी

9. भाखड़ा नांग्ल बाँध किस नदी पर है ?

  • (A) नर्मदा
  • (B) कृष्णा
  • (C) कावेरी
  • (D) सतलज
Show Answer

(D) सतलज

10. प. बंगाल में बाढ़ की विभीषका वाली कौन नदी है ?

  • (A) दामोदर
  • (B) महानदी
  • (C) गंगा
  • (D) कोसी
Show Answer

(A) दामोदर

11. बिहार में कितनी जमीन पर बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन निर्माण की योजना है?

  • (A) 4,000 वर्ग फीट
  • (B) 40,000 वर्ग फीट
  • (C) 400 वर्ग फीट
  • (D) 4 वर्ग फीट
Show Answer

(A) 4,000 वर्ग फीट

12. सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है ?

  • (A) अचानक
  • (B) पूर्व सूचना के अनुसार
  • (C) धीरे-धीरे
  • (D) None
Show Answer

(C) धीरे-धीरे

13. निम्नलिखित में से कौन राज्य सूखे से सर्वाधिक ग्रस्त रहता है ?

  • (A) पंजाब
  • (B) उत्तराखंड
  • (C) बिहार
  • (D) गुजरात
Show Answer

(D) गुजरात

14. बिहार के कितने जिलों में आपात कार्रवाई केंद्र स्थापित करने की योजना है ?

  • (A) 38
  • (B) 35
  • (C) 34
  • (D) 30
Show Answer

(A) 38

15. नदी के जल-ग्रहण क्षेत्र में वृक्षों के रहने से क्या लाभ होता है ?

  • (A) जलावन की लकड़ी प्राप्त होती है।
  • (B) पशुओं को चारा मिलता है।
  • (C) प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ता है।
  • (D) बादल आकर्षित होते हैं और वर्षा की संभावना बढ़ती है।
Show Answer

(D) बादल आकर्षित होते हैं और वर्षा की संभावना बढ़ती है।

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

Also Read | इसे भी पढ़े ---

Tag:Baadh Aur Sookha Objektiv Question In Hindi | aapda prabandhan objective bihar board class 10th | आपदा प्रबंधन के प्रश्न उत्तर Class 10th Chapter 2 | 10th class social Science Objective Questions in Hindi pdf

Class 10 Social Science Mcq In Hindi | Related Post

[catlist id=627 numberposts=09 orderby=modified ]
Class 10 Disaster Management Chapter 2 Objective Question In Hindi बाढ़ और सूखा | Class 10 Social Science Mcq In Hindi
Pattern BasedBihar Board, Patna
Class10th or Matric
CategoryClass 10 Social Science Mcq
Chapter Nameबाढ़ और सूखा
Subjectआपदा प्रबंधन Class 10th
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Class 10th Science All Chapter Objective Question
Click Hare
Type Of Question
Objective Question || 01 Marks
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
sarkari result
Updated: 19/08/2023 — 8:13 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *