Chemistry Class 12th Chapter 6 Objective Question In Hindi [तत्त्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रिया]

Chemistry class 12th chapter 6 objective pdf download

11. कार्बन-अपचयन विधि से निष्कर्षित किया जाता है

  • (A) Cu
  • (B) Al
  • (C) Fe
  • (D) Mg

12. थर्माइट विधि में अपचायक होता है:

  • (A) निकेल
  • (B) सिल्वर
  • (C) कॉपर
  • (D) सोडियम

13. सभी अयस्क खनिज है किन्तु सभी खनिज अयस्क नहीं हैं क्योंकि

  • (A) सभी खनिजों से धातु का निष्कर्षण मितव्ययिता के साथ (economically) नहीं किया जा सकता है
  • (B) खनिज जटिल यौगिक होते हैं
  • (C) खनिज अयस्क से प्राप्त होते हैं
  • (D) सभी सत्य हैं

14. सोडियम निष्कर्षण में प्रयुक्त विधि कहलाती है

  • (A) सर्पक विधि
  • (B) बेयर विधि
  • (C) थर्माइट विधि
  • (D) डाउन विधि

15. निम्न में से कौन-सा आयरन का अयस्क नहीं है?

  • (A) लिमोनाइट
  • (B) मैग्नेटाइट
  • (C) कैसिटेराइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Class 12 Chemistry Chapter 6 General Principles and Processes of Isolation of Elements MCQs In Hindi

16. फेन प्लवन विधि द्वारा किस प्रकार के अयस्क का सान्द्रण किया जाता है?

  • (A) ऑक्साइड अयस्क
  • (B) सल्फाइड अयस्क
  • (C) सिलिकेट अयस्क
  • (D) फॉस्फेट अयस्क

Q17. निम्न में से किस अयस्क को फेन प्लवन विधि में सान्द्रण के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?

  • (A) हेमेटाइट
  • (B) जिंक ब्लेंड
  • (C) मैग्नेटाइट
  • (D) कार्नेलाइट

Q18. निम्न में से कौन-सा एक कार्बोनेट अयस्क नहीं है?

  • (A) डोलोमाइट
  • (B) कैलामाइन
  • (C) सिहेराइट
  • (D) निकाट

Q19. निम्न में से कौन-सा हैलाइड अयस्क है?

  • (A) कैसिटेराइट
  • (B) ऐंग्लेसाइट
  • (C) सिडेराइट
  • (D) कार्नेलाइट

Q20. निम्न में से कौन-सा एक सल्फाइड अयस्क नहीं है ?

  • (A) गेलेना
  • (B) आयरन पायराइट
  • (C) मेग्नेटाइट
  • (D) कॉपर ग्लास

Updated: 05/12/2023 — 8:42 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *