Bihar ITI Online Form 2023 Bihar ITI Admit Card 2023 Download Direct Link

Bihar ITI Form Online 2023 :– अगर आप आईटीआई का कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही मजेदार होने वाला है यहां पर मैं आपको आईटीआई से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ | इस वेबसाइट पर आईटीआई से संबंधित सभी जानकारियां शेयर किए जाते हैं अगर आप लोग ITI से संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें अपना कॉमेंट छोड़ सकते हैं | तो चलिए आज हम आपको बताएंगे इस वर्ष 2023 में ITI का Form कब से भरा जायेगा इसका एग्जामिनेशन जो होगा वह किस आधार पर होता है|

Bihar ITI Form Online 2023 कब से होगा?

Offical नोटिस के अनुसार बिहार आईटीआई का फॉर्म 15-04-2023 से अप्लाई हो रहा है | आप लोगो को अप्लाई करने के लिए निचे इम्पोर्टेन्ट लिंक दिया गया है |

bihar iti form online

Bihar Industrial Training Institute Admission 2023 से जुड़ी आवश्यक जानकारी जैसे आयु सीमा (Age Limit), योग्यता (Education Qualification), आवेदन की अंतिम तिथि (Application End Date),चयन प्रक्रिया (Selection Process), परीक्षा विवरण (Examination Details) Bihar ITICAT Application Form 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी निचे अध्ययन एवं अवलोकन कर लेवे।

Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board BCECEB

संस्था का नामबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECE)
कोर्स का नाम Industrial Training Institute ITI
आवेदन मोडऑनलाइन
Official websitehttps://bceceboard.bihar.gov.in
Type of QuestionsObjective Type Questions
Exam ModeOffline (Pen and Paper Based)
SubjectsGK, General Science, Mathematics

Bihar ITI Form Online 2023 Important Date

  • Apply Online Start Date:- 15/04/2023
  • Apply Online End Date:- 13/05/2023
  • Fee Payment Last Date :- 14/05/2023
  • Online Editing of Application Form :- 15/05/2023 to 16/05/2023
  • Admit Card Available :- 01/06/2023
  • Examination Date :- 11/06/2023

Bihar ITI Form Online 2023 आयु सीमा क्या है?

Bihar BCECE ITICAT 2023 :- के लिए उम्र सीमा कम से कम 14 वर्ष एवं और कुछ ट्रेड के लिए 17 वर्ष होना चाहिए। See Notification आयु सीमा की विशेष जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

Bihar ITI Form Online 2023 आवेदन शुल्क क्या है?

Bihar ITI From 2023- का आवेदन शुल्क ₹750 for (General / OBC / EWS) निर्धारित है and SC,ST के लिए आवेदन शुल्क ₹100 और Disabled (विकलागता) के लिए आवेदन शुल्क ₹430 ली जाएगी। आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है |

Bihar BCECE ITICAT 2023 Education Eligibility क्या है?

Bihar ITI From 2023 – का आवेदन करने के लिए Education Eligibility किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास एवं समकक्ष योग्यता होना चाहिए।

How To Apply For Bihar ITI Admission 2023 बिहार आईटीआई 2023 कैसे करें आवेदन

How To Apply ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई:-

  • First Of All इसके अलावा आप बीसीईसीई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जा कर भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले बीसीईसीई बोर्ड का होम पेज खुलेगा। bihar iti form online 2023
  • होम पेज पर बिहार आईटीआई 2023 के लिए आवेदन करने की लिंक दी जाएगी।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां उम्मीदवारों को अपना ई – मेल आईडी और मोबाइल नंबर डाल कर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डाल कर सबमिट करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • यहां आपको मांगी जाने वाली जानकारियों को भर कर सबमिट करना होगा।
  • सबसे अंत में आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जमा जरने के बाद आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। bihar iti form online 2023
  • और आपको अपने आवेदन का प्रिंट करके सुरक्षित रखले|

Bihar ITI Admission Form 2023 Important Link

Download Admit CardClick Hare
Apply onlineClick Here
ITICAT Prospectus NoticeClick Here
Download NotificationClick Hare
Download SyllabusClick Hare
Join TelegramClick Here
Official websiteClick Here

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

Bihar ITI online From Apply 2023

Article NameBihar ITI Admission Form 2023
CategoryLatest Job
Apply ModeOnline
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Class 10th Science All Chapter Objective QuestionClick Hare
Official Websitehttps://bceceboard.bihar.gov.in
bihariacademy

Bihar ITI From 2023 FAQ

Q.1 बिहार आईटीआई का फॉर्म कब निकलेगा?

Ans. बिहार आईटीआई फॉर्म 15 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया गया |

Q.2 Bihar ITI Form 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Ans. बिहार आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए Official Site का सहारा लेना होगा ऊपर दिया गया

Q.3 बिहार आईटीआई में कुल कितना सीट है?

Ans. 32000 से ज्यादा सीटों पर होंगे आईटीआई एडमिशन बीसीईसीईबी लगभग 32396 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करेगा।

Q.5 What is the Bihar ITI Recruitment Online Form 2023 Last Date?

Ans. 13/05/2023

Updated: 01/10/2024 — 8:11 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *