Bihar BPSC Teacher Syllabus 2024 In Hindi PDF Download

Bihar BPSC Teacher Syllabus 2024 In Hindi PDF Download : बिहार में अब शिक्षकों की बहाली बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) के द्वारा ली जानी है । जिसके लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा ( BPSC Teacher Entrance Exam ) आयोजित होनी है । जिसके लिए सिलेबस जारी किया गया है । BPSC शिक्षक परीक्षा का सिलेबस चार खंडों में विभाजित है – पेपर 1( 1ली से 5वीं ), पेपर 2(6वीं से 8वीं ) , पेपर 3 ( 9वी -10वीं ) और पेपर 4 (11वीं -12वीं )। यहां हम पेपर 1 , पेपर 2 , पेपर 3 और पेपर 4 के सिलेबस के बारे में जानेंगे ।

Bihar BPSC Teacher Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

Bihar BPSC Teacher Syllabus 2024 : OverView

Name of the CommissionBihar Public Service Commission ( BPSC )
Name of the ArticleBihar BPSC Teacher Syllabus 2024
Type of ArticleSyllabus
Official Websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/
Type Of QuestionObjective

Bihar BPSC Teacher Syllabus 2024 Exam Pattern

Bihar Primary Teacher ka Syllabus Aur Exam Pattern

  • बिहार 7th phase प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2 paper में आयोजित होगा.
  • Paper I- Language paper होगा, जो Qualifying प्रकृति का पेपर होगा.
  • पेपर I कुल 100 marks का होगा, जो दो भागों में विभाजित होगा, part-1 में 25 प्रश्न होगा और part- II में 75 प्रश्न होगा.
  • Paper II- General studies का पेपर होगा, जो कुल 120 Marks का होगा, जिसमें कुल 150 प्रश्न होगा.
  • सामान्य अध्ययन पेपर में गणित, विज्ञान, रीजनिंग, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न होगा.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होगा.

प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विधालय के सभी अध्यापक के लिए

  • विषय :- भाषा (Qualifying paper)
  • No. of Question 100,  भाग 01- 25 Question | भाग 02- 75 Question
  • Exam Time :- 2 hours
  • Total Marks : – भाग 01- 25 Marks | भाग 02- 75 Marks
  • यह पत्र दो भाग में होगे भाग-01 और भाग-02
  • भाग-01 English भाषा सभी के लिए समान (Common) होगे
  • भाग-02 Hindi/ Urdu/ Bengali Language (इनमें से किसी भी एक भाषा)
  • इनमे से दोनों भाग को मिलाकर कम से कम 30% अनिवार्य है | इसमे नेगेटिव मार्किंग नहीं है |

प्राथमिक विधालय के अध्यापक के लिए (क्लास 1-5)

  • विषय :- सामान्य अधयन
  • No. of Question 120
  • Exam Time :- 2 hours
  • Total Marks : –120 Marks
  • इसमे प्राथमिक गणित, मानशिक क्षमता परीक्षण, सामाजिक विज्ञानं, सामान्य विज्ञानं, सामान्य जागरूपता, भारतीय राष्टीय आन्दोलन, भूगोल और पयावरण सामिल है |
  • सामान्य अधयन के प्रश्न पत्र प्राथमिक विधालय के पाठक्रम SCERT से होगे

माध्यमिक विधालय के अध्यापक के लिए (क्लास 9-10)

  • विषय :- भाषा और सामान्य अधयन
  • No. of Question 120
  • Exam Time :- 2 hours
  • Total Marks : –120 Marks
  • यह पत्र दो भाग में होगे भाग-01 में 80 Question और भाग-02 में 40 Question
  • भाग-01 एक विषय पत्र है | उमीदवार के लिए इस पत्र में से किशी एक विषय का चुनाव करना होगा, हिंदी, बगला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फर्शी, अंग्रेजी, विज्ञानं, गणित एवं सामाजिक विज्ञानं |
  • भाग -02 सामान्य अधयन के प्रश्न पत्र है | जिसके प्रसन माध्यमिक विधायल के पाठक्रम से समन्धित है, इसमे प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूपता, सामान्य विज्ञानं, भारतीय राष्टीय आन्दोलन, भूगोल सामिल है

उच्च माध्यमिक विधालय के अध्यापक के लिए (क्लास 11-12)

  • विषय :- भाषा और सामान्य अधयन
  • No. of Question 120
  • Exam Time :- 2 hours
  • Total Marks : –120 Marks
  • यह पत्र दो भाग में होगे भाग-01 में 80 Question और भाग-02 में 40 Question
  • भाग-01 एक विषय पत्र है | उमीदवार के लिए इस पत्र में से किशी एक विषय का चुनाव करना होगा, हिंदी, बगला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फर्शी, अंग्रेजी, विज्ञानं, गणित एवं सामाजिक विज्ञानं, Mathematics, Physics, Chemistry, Botany, Zoology, History, Political Science, Geography, Economics, Sociology, Psychology, Philosophy, Home Science, Computer Science, Commerce Accountancy, Music & Entrepreneurship.
  • भाग -02 सामान्य अधयन के प्रश्न पत्र है | जिसके प्रसन उच्च माध्यमिक विधायल के पाठक्रम से समन्धित है, इसमे प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूपता, सामान्य विज्ञानं, भारतीय राष्टीय आन्दोलन, भूगोल सामिल है
  • विषय पत्र उच्च माध्यमिक विधायल के विषयों के पाठक्रम BSEB/NCERT से समन्धित होगे

Bihar BPSC Teacher Syllabus 2024

  • Bihar BPSC Teacher Exam Pattern || MCQ Objective Questions ) दिया जायेगा |
  • प्रतेक गलत उतर पर नेगेटिव मार्किंग अंक दिए जायेगे |
  • अभाय्थी किसी एक ही विषय का चयन कर सकता है |
  • कोई अभाय्थी इस नियमावली के अंतरगत अधिकतम तीन बार परीक्षा में भाग ले सकते है

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

Bihar Teacher ka Syllabus PDF Download 2024

CategorySyllabus
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Class 10th Science All Chapter Objective QuestionClick Hare
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
bihariacademy

Bihar BPSC Teacher Syllabus 2024 In Hindi FAQs

Q1. बीयड या डीएलएड पास आवेदन करेगे ?

ANS:- नहीं, कक्षा 1से 5 तक शिक्षक अभ्य्थी को इंटर से साथ डीएलएड और सीटेट या टीइटी पास होना जरुरी है | कक्षा 9 से 10 तक के लिए स्नातक, बीयड और एसटीईटी चाहिए | कक्षा 11 से 12 तक के लिए स्नातक के साथ बीयड और एसटीईटी होना चाहिए |

Q2. बीयड या डीएलएड की परीक्षा दे रहे तब क्या ?

Ans:- अगर 31 AUG 2024 तक बीयड या डीएलएड परीक्षा हो जाती है तो आवेदन कर सकते है , लेकिन एसटीईटी  या टीइटी होना अनिवार्य है |

Updated: 24/09/2024 — 1:46 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *