Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2024 : बिहार में जो भी छात्र बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास करते हैं उनको Matric Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana के अंतर्गत ₹10000 का प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा | इस पोस्ट में हम Online Apply, Date, Documents, List एवं सभी जानकारी बताएंगे। और साथ ही दोस्तों फॉर्म कैसे Apply करना है हम आपको Step-by-Step पूरी जानकारी देंगे।
बिहार मुख्यमंत्री बालिका/बालक प्रोत्साहन योजना के तहत Matric (10th) First Division Pass Students को Rs. 10,000 Scholarship दी जाती है और Matric (10th) 2nd Division Pass Students (Only SC/ST Students) को Rs. 8,000 Scholarship दी जाती है। Bihar Board 10th scholarship 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई के लिए सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।
Important LinksBihar Board Matric 1st Division Scholarship 2024