Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Online Apply

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Online

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 :- बिहार में जो भी छात्र बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास करते हैं उनको Matric Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana के अंतर्गत ₹10000 का प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा | इस पोस्ट में हम Online Apply, Date, Documents, List एवं सभी जानकारी बताएंगे। और साथ ही दोस्तों फॉर्म कैसे Apply करना है हम आपको Step-by-Step पूरी जानकारी देंगे।

बिहार मुख्यमंत्री बालिका/बालक प्रोत्साहन योजना के तहत Matric (10th) First Division Pass Students को Rs. 10,000 Scholarship दी जाती है और Matric (10th) 2nd Division Pass Students को Rs. 8,000 Scholarship दी जाती है। Bihar Board 10th scholarship 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई के लिए सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Table of Contents

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship

Bihar Board 10th First Division Scholarship 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल पोर्टल पर प्रारंभ हो चुका है। सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है, वो बैंक से तुरंत संपर्क करे । अधिक जानकारी के लिये नीचे पढ़े। वर्ष 2019, 2022, 2021, 2022 के अंतिम तिथि 30 August 2023 तक विस्तारित कर दी गई है

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 : Overview

Article NameBihar Board Matric 1st Division Scholarship
CategoryScholarship
Name of the Scheme

Bihar Board Matric 1st/2nd Scholarship 2023

मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना 2023

Exam Passed Year2023
Eligible StudentsMatric /10th 1st & 2nd Division Students
Application ModeOnline
Application Last Date30 Sep 2023
Department Name’sSocial Welfare Department Bihar
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/
Homepagebihariacademy.com
For More HelpJoin Telegram Group

Eligibility Criteria for Bihar Board 10th Scholarship

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • छात्र एवं छात्राएँ (Boys & Girl Students) दोनों Bihar Board 10th Scholarship के लिए Online Apply कर सकते हैं
  • आवेदक को अपनी 10वीं कक्षा की परीक्षा में Frist/ Second Divison से पास होना चाहिए।
  • सभी श्रेणी (सामान्य(General)/ओबीसी(OBC)/बीसी(BC)/एससी(SC)/एसटी(ST)) के छात्र/ छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं।
  • सेकेंड डिवीज़न से पास केवल अनुसूचित जाती(SC) Or अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) से आने वाले स्टूडेंट्स को ही लाभ दिया जायेगा

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 " Important Documents "

  • Registration No
  • Date of Birth And Total Marks
  • Aadhar Number
  • Bank Account (Self Account)
  • IFSC Code
  • Bank Account Holder Name
  • Mobile Number And Email Id Note:- 2 Mobile Number
  • Income Certificate (Below 1,50,000) For General Students
  • Category and Division and Name of Student and Gender

सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।

Bihar Board 10th scholarship 2023 Important Links

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

Bihar Board 10th scholarship 2022 Important Links

Bihar Board 10th scholarship 2021 Important Links

Bihar Board 10th scholarship 2020 Important Links

Bihar Board 10th scholarship 2019 Important Links

Also Read | इसे भी पढ़े ---
[catlist numberposts=11 orderby=modified ]

Matric Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2023 कैसे मिलेगा ?

आपके जानकारी के लिए हम आपको बता दें Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 का मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1st Division से पास सभी छात्र छात्राओं को 10,000 का प्रोत्साहन राशि DBT के माध्यम से उनके खाते में भेजा जाएगा जिसके लिए E Kalyan के वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन करे |

Guidelines for Student Registration on Matric Scholarship Portal, Bihar

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Online Apply

  • I have read and understood all the important instructions, guidelines and advertisement for registration. (मैंने पंजीकरण के लिए दिए गए निर्देशों को पढ़ा और समझा है| )
  • I hereby declare that I was unmarried at the time of declaration of my (10th) result.In case of wrong information legal action can be initiated against me. (मैं एतद्द्वारा घोषणा करती/करता हूं कि मेरे (10th) परिणाम की घोषणा के समय मैं अविवाहित थी/था। गलत पाये जाने पर मेरे विरूद्ध क़ानूनी करवाई की जा सकती है।)
  • I am a resident of Bihar and i am giving my Aadhaar number which can be used to establish and authenticate my identity in providing benefits payable by the Government of Bihar. (मै बिहार की निवासी हूं और मैं अपना आधार संख्या को स्वेच्छापूर्ण दे रही/रहा हूं जिसका उपयोग बिहार सरकार के अन्तर्गत देय लाभों को प्रदान करने में मेरी पहचान को स्थापित एवं प्रमाणित करने में की जा सकती है।)

Bihar Board 10th Scholarship Amount

  • Bihar Board से सभी category के Students (Girl & Boys) जो Matric 1st Division से पास किए हैं उन्हें Rs.-10,000 की Scholarship दी जाती है।
  • Bihar Board से Girl Students जो Matric 2nd Division से पास किए हैं उन्हें Rs.-8,000 की Scholarship दी जाती है।
  • Bihar Board से SC and ST Caste Students जो Matric 2nd Division से पास किए हैं उन्हें Rs.-8,000 की Scholarship दी जाती है।
CategoryDivisonScholarship Amount
All Category Students (Girl & Boys)First (1st)Rs. 10,000/-
All Category Girl StudentsSecond (2nd)Rs. 8,000/-
SC and ST StudentsSecond (2nd)Rs. 8,000/-
sarkari result

Matric 1st Division Scholarship Help Desk

  • Mobile Number:- +91-9534547098, +91-8862998668, +91-9999597490, +91-9709951912
  • Email Id:- [email protected]

FAQs : Bihar Matric Scholarship 2023

Q1. ई कल्याण बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा ?

Ans:- सभी अभ्यर्थी 28-07-2023 से मुख्यमंत्री बालक/ बालिका स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Q2. बिहार बालक/बालिका स्कालरशिप में ऑनलाइन आवेदन करने का अन्तिम तिथि क्या है ?

Ans:- बिहार बालक/बालिका स्कालरशिप में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं किया गया है |

Q3. बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कितना राशि मिलेगा ?

Ans:- बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रथम श्रेणी से पास छात्र / छात्रा को 10,000 रूपए मिलेगा और द्वितीय श्रेणी से पास छात्र/ छात्रा को 8,000 रूपए की राशि दिया जायेगा |

Q4. ई कल्याण बिहार मुख्यमंत्री योजना के लिए कौन आवेदन कर सकते है ?

Ans:- ई कल्याण बिहार मुख्यमंत्री योजना के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 10th (मैट्रिक) पास होना जरुरी है |

Q5. What is the Official Website to Apply Online for E Kalyan Scholarship ?

Ans :- Candidates can apply online for E Kalyan Scholarship from the official website – medhasoft.bih.nic.in

Updated: 28/08/2023 — 5:50 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *