Bihar Board 11th Admission 2025 Date – Online Apply Form

Bihar Board 11th Admission 2025 : Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा अब सत्र 2025-27 से 11वीं कक्षा में एडमिशन Degree College में नहीं लिया जाएगा, इसके लिए चिंहित कॉलेज को OFSS पोर्टल से हटा दिया जाएगा। और मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट 30 march 2025 तक जारी किया जा सकता हैं और इन्टर में Admission के लिए OFSS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन अप्रैल महीने से शुरू हो सकता है।

आप सभी लोग मेट्रिक का एग्जाम देने के बाद रिजल्ट घोषित कर देने के बाद सभी अगले क्लास यानि बिहार बोर्ड के द्वारा Class 11th Admission लेने के इतजार कर रहे है | बिहार बोर्ड 11th में एडमिशन के ऑनलाइन लिया जाता है OFSS Bihar Inter Admission के द्वारा होता है |

Bihar Board 11th Admission 2024

आज के इस Post में हम आप सभी को OFSS Bihar Admission 2024 के बार में सम्पूर्ण जानकारी को सही-सही और विस्तार से बताएंगे यदि आप भी इस बार इन्टर मे नामांकन लेने वाले है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Bihar Board 11th Admission 2025 – Overview

बोर्ड का नामBihar School Examination Board (BSEB)
Artical CategoriesAdmission
Session2025-2027
Required Educational Qualification?10th Passed
Article NameBihar Ofss Intermediate 11th Admission 2025
Admission Start Date23 April 2025 (Expected)
Admission Last Date00
Admission ModeOnline

नये Session से डिग्री कॉलेजों में नहीं होगी इंटर की पढ़ाई – OFSS Bihar 11th Admission 2025-27

आप सभी को बता दे की बिहार के सभी विश्वविद्यालय अवस्थित महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई को बंद करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। अब इंटरमीडिएट की पढ़ाई सिर्फ स्कूलों में होगी कॉलेज में नही।

OFSS Bihar Inter Admission 2025 के मापदंड क्या है ?

  • छात्र/छात्रा बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। और other स्टेट या countary के भी एडमिशन होता है |
  • छात्र/छात्रा बिहार राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड (CBSE/ICSE/BSEB) से क्लास 10वीं (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • https://bihariacademy.com/bihar-board-10th-result-2025/

Documents For Bihar Board 11th Admission 2025

  • 10वीं का मार्कशीट / एडमिट कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • Aadhar Card
  • कम से कम 10/20 कॉलेज का नाम जहां आप नामांकन लेना चाहते हैं।

How to apply for Bihar Board 11th admission 2025?

Documents Required for BSEB OFSS Inter Admission 2025 Intermediate Admission Form. 10th Class marksheet, Aadhar Card, School Leaving Certificate (SLC), 2 passport size photograph, Caste Certificate (Only for reserved category), Other documents (required as per school norms) Admission Fee.

Bihar Board 11th Admission 2025 में कितना Fee लगता है ?

  • ऑफस इंटर एडमिशन सभी जाति के 350 रुपया fee लगता है | फॉर्म अप्लाई करने में |
  • Pay the Application Fee Through Debit Card, Credit Card Or E-Challan.
Apply onlineClick Hare
WhatApps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel
Official websiteClick Here

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

What is OFSS?

There is a simple system developed by Bihar School Examination Board (BSEB) to take admission in Intermediate Class through online in colleges of Bihar that comes under the Board. this system is known for Online Facilitation System For Students (OFSS). It is an online based computer software that provides ease for students who can take their admission in any college by filling simple online admission form at home or by other medium.

By this system students can take their admission in related college by submitting online Common Application Form (CAF) using Smart Phone, Tablet, Computer. In this system, there is a good thing is that student can select up to 20 colleges.

OFSS Bihar Board 11th Admission 2025 Slide Up कैसे करें?

वैसे सभी विद्यार्थी जिनका चयन फर्स्ट मैरिट लिस्ट (Bihar Board 11th Admission 1st Merit List 2025) मे हो जाता और वे नामांकन करवा लेते है तो इसके बाद वे सभी विद्यार्थी इन स्टेप्स को फॉलो करके Slide Up कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Slide Up करने के बाद उसी कॉलेज में एडमिशन होगा या तो जो कॉलेज दिया गया है आपको उसके ऊपर जो भी कॉलेज रहेगे उशी कॉलेज में किसी में दिया जायेगा |

  • Bihar Board 11th Admission 2nd Merit List 2025 के तहत Slide Up करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब यहां पर आपको बाद आपको Students Login का सेक्शन मिलेगा जिसमे आपको यूजर आई.डी व पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल मे लॉगिन करना होगा
  • पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जायेगा जहां पर आपको Slide Up Option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और
  • अन्त में, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप आसानी से बेहतर विकल्पो के चयन हेतु Slide Up कर सकते है आदि।

OFSS Bihar Inter Spot Admission 2025

बिहार बोर्ड के जब 1st, 2nd and थर्ड मेरिट लिस्ट नाम लिखने के लिए निकाल दिया जाता है तब बचे हुआ सिट पर OFSS के द्रोरा स्पॉट एडमिशन की प्रकिया किया जाता है |

OFSS Bihar Inter Spot Admission के प्रकिया वैसे स्टूडेंट्स भाग लेते है जिसका तीनो लिस्ट में कोइ कॉलेज नहीं दिया गया है या तो जो स्टूडेंट ofss एडमिशन करने के दौरान छुट है वो सभी स्टूडेंट अप्लाई कर सकते है |

How To Download Bihar Board 11th Admission 2025 Intimation Letter

  • Open Online Facilitation System For Students website www.ofssbihar.in
  • Just little scroll of main page you will see a big horizontal card labeled as “Click Here To Download Your Intimation Letter”
  • After clicking you will be redirected to intimation letter page then you will have to fill little form.
  • Enter your Application Reference No. / Barcode No, Mobile Number and CAPTCHA Code as shown in little box.
  • Finally click on the Print button to download and print your intimation letter.

Updated: 23/04/2025 — 8:39 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *