Bharat Me Rashtravad Objective Question In Hindi
Bharat Me Rashtravad Objective Question In Hindi भारत में राष्ट्रवाद | भारत में राष्ट्रवाद important objective questions | Class 10th Bharat me Rashtravad objective question | Class 10 Social Science MCQs History Chapter – 4 भारत में राष्ट्रवाद
हमलोग Bharat Me Rashtravad Objective Question In Hindi भारत में राष्ट्रवाद के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |
Bharat Me Rashtravad Objective Question In Hindi
1. गाँधीजी ने दांडी यात्रा किस तिथि को आरंभ की ?
- (A) 12 जनवरी 1930 को
- (B) 12 फरवरी 1930 को
- (C) 12 मार्च 1930 को
- (D) 12 अप्रैल 1930 को
Show Answer
(C) 12 मार्च 1930 को
2. गाँधीजी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत कब की ?
- (A) 1 मार्च, 1920
- (B) 1 मई, 1920
- (C) 1 अगस्त, 1920
- (D) 1 दिसम्बर, 1920
Show Answer
(C) 1 अगस्त, 1920
3. गाँधीजी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ किस कार्य से किया ?
- (A) आमरण अनशन से
- (B) दांडी यात्रा द्वारा
- (C) पूर्ण स्वाधीनता दिवस मनाकर
- (D) कैसर-ए-हिंद का पदक वापस कर
Show Answer
(B) दांडी यात्रा द्वारा
4. निम्नलिखित में से किस समझौता को दिल्ली समझौता के नाम से जाना जाता है ?
- (A) काँग्रेस-समाजवादी समझौता
- (B) गाँधी-अम्बेदकर समझौता
- (C) गाँधी-इरविन समझौता
- (D) काँग्रेस-लीग समझौता
Show Answer
(C) गाँधी-इरविन समझौता
5. इंडियन नेशनल काँग्रेस का संस्थापक किसे माना जाता है?
- (A) आनंदमोहन बसु को
- (B) व्योमेशचंद्र बनर्जी को
- (C) ए. ओ. ह्यूम को
- (D) दादाभाई नौरोजी को
Show Answer
(C) ए. ओ. ह्यूम को
6. आर्स एक्ट किसने लागू किया था ?
- (A) डलहौजी ने
- (B) लिटन ने
- (C) रिपन ने
- (D) कैनिंग ने
Show Answer
(B) लिटन ने
7. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ?
- (A) 1916
- (B) 1920
- (C) 1925
- (D) 1930
Show Answer
(A) 1916
8. रॉलेट एक्ट क्यों पारित किया गया ?
- (A) सरकारी नौकरियों में प्रवेश के लिए
- (B) क्रांतिकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए
- (C) शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए
- (D) कालाबाजारी रोकने के लिए
Show Answer
(B) क्रांतिकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए
9. निम्नलिखित में से किसका नाम ‘बादशाह खान’ या ‘सीमांत गाँधी’ है ?
- (A) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
- (B) सर सैयद अहमद खाँ
- (C) महात्मा गाँधी
- (D) आगा खाँ
Show Answer
(A) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
10. पूना समझौता किनके मध्य सम्पन्न हुआ।
- (A) गाँधी और अंबेडकर के बीच
- (B) परिवर्तनवादियों और अपरिवर्तनवादियों के बीच
- (C) गाँधी और जिन्ना के बीच
- (D) तिलक और लाला लाजपत राय का
Show Answer
(C) गाँधी और जिन्ना के बीच
11. जालियाँवाला बाग हत्याकांड के उपरान्त किसका गठन किया गया था ?
- (A) डायर समिति
- (B) मांटेग्यू समिति
- (C) चेम्सफोर्ड समिति
- (D) हंटर समिति
Show Answer
(D) हंटर समिति
12. भारतीय राष्ट्रवाद के उदय का सबसे प्रमुख कारण क्या था ?
- (A) अँगरेजी साम्राज्यवाद के विरुद्ध असंतोष
- (B) साहित्य एवं समाचारपत्रों का प्रकाशन
- (C) भारत का राजनीतिक एकीकरण
- (D) भारत का प्रशासनिक एकीकरण
Show Answer
(A) अँगरेजी साम्राज्यवाद के विरुद्ध असंतोष
13. गाँधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना क्यों की?
- (A) ब्रिटिश अधिकारियों के विद्रोह करने हेतु
- (B) व्यापारियों के विद्रोह हेतु
- (C) नमक कानून भंग करने के उद्देश्य से
- (D) उद्योगपतियों के विद्रोह हेतु
Show Answer
(C) नमक कानून भंग करने के उद्देश्य से
14. जालियाँवाला बाग हत्याकांड किस तिथि को हुआ ?
- (A) 13 अप्रैल, 1919 ई.
- (B) 14 अप्रैल, 1919 ई.
- (C) 15 अप्रैल, 1919 ई.
- (D) 16 अप्रैल, 1919 ई.
Show Answer
(A) 13 अप्रैल, 1919 ई.
15. 1911 ई. में बंगाल विभाजन किसने वापस लिया?
- (A) लॉर्ड कर्जन
- (B) लॉर्ड कर्जन
- (C) लॉर्ड लिटन
- (D) लॉर्ड हार्डिंग
Show Answer
(D) लॉर्ड हार्डिंग
16. पूर्ण स्वराज्य की मांग का प्रस्ताव काँग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ ?
- (A) 1931, करांची
- (B) 1929, लाहौर
- (C) 1933, कलकत्ता
- (D) 1937, बेलगाँव
Show Answer
(B) 1929, लाहौर
17. बंबई में कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना कब हुई?
- (A) 1933
- (B) 1934
- (C) 1935
- (D) 1936
Show Answer
(B) 1934
18. गदर पार्टी की स्थापना किसने और कब की ?
- (A) गुरदयाल सिंह, 1916
- (B) चन्द्रशेखर आजाद, 1920
- (C) लाला हरदयाल, 1913
- (D) सोहन सिंह भाखना, 1918
Show Answer
(C) लाला हरदयाल, 1913
19. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की ?
- (A) 1923, गुरु गोलवलकर
- (B) 1925, के. बी. हेडगेवार
- (C) 1926, चित्तरंजन दास
- (D) 1928, लालचंद
Show Answer
(B) 1925, के. बी. हेडगेवार
20. गाँधीजी ने नमक कानुन किस तिथि को भंग किया ?
- (A) 2 मार्च 1930 को
- (B) 12 मार्च 1930 को
- (C) 6 अप्रैल 1930 को
- (D) 25 मई 1930 को
Show Answer
(C) 6 अप्रैल 1930 को
21. ‘हिन्द स्वराज’ पुस्तक किनके द्वारा लिखी गई ?
- (A) बाल गंगाधर तिलक द्वारा
- (B) गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा
- (C) लाला लाजपत राय द्वारा
- (D) मोहनदास करमचंद गाँधी द्वारा
Show Answer
(D) मोहनदास करमचंद गाँधी द्वारा
22. किसने 1920 ई. में ताशकंद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की ?
- (A) लाला लाजपत राय
- (B) एम. एन. जोशी
- (C) सत्यभक्त
- (D) एम. एन राय
Show Answer
(D) एम. एन राय
23. अलीगढ़ आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
- (A) अब्दुल लतीफ ने
- (B) आगा खाँ ने
- (C) सैयद अहमद खाँ ने
- (D) नवाब बकर-उल-मुल्क ने
Show Answer
(C) सैयद अहमद खाँ ने
24. भारत में खिलाफत आंदोलन कब और किस देश के शासक के समर्थन में शुरू हुआ ?
- (A) 1920, जर्मनी
- (B) 1930, तुर्की
- (C) 1920, अरब
- (D) 1920, फ्रांस
Show Answer
(B) 1930, तुर्की
25. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना किसने की ?
- (A) एम. एन. राय
- (B) पी. एन. राय
- (C) पी. सी. राय
- (D) ए. के. सेन
Show Answer
(A) एम. एन. राय
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Also Read | इसे भी पढ़े ---
- Class 12 english summary Chapter Wise
- Bihar Post Matric Scholarship Portal Apply Online
- Now the leaves are falling fast Summary
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship
- E kalyan bihar scholarship 10th And 12th Pass Out Students
- Chemistry Chapter Wise Objective Question
- Physics Chapter Wise Objective Question
Tag:– History ( इतिहास ) Objective Question 2024 | class 10 Samajik Vigyan objective | क्लास 10th सामाजिक विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन | class 10th social science objective question in hindi pdf | social science class 10 mcq pdf | Class 10 social science multiple choice questions with answers pdf
Class 10 Social Science Objective Question | Related Post
Bharat Me Rashtravad Objective Question In Hindi भारत में राष्ट्रवाद
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 10th or Matric |
Category | Class 10th Social Science Mcq |
Chapter Name | भारत में राष्ट्रवाद |
Subject | History Class 10 |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Click Hare |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
