An Epitaph Summary In Hindi And English By Walter De La Mare

आज के इस लेख में An Epitaph Summary In Hindi And English By Walter De La Mare के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे | आप सभी स्टूडेंट्स को Class 12 English 100 Marks Rainbow Part-02 के समरी को पोस्ट किया गया |

आप इस समरी को अच्छे से स्टडी करके अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकते है | इस वेबसाइट के बारे में अपने फ्रेंड्स से भी साझा करे धन्यवाद!

हमलोग An Epitaph Summary In Hindi And English By Walter De La Mare, Class 12 English 100 Marks के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update:- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी  बहुत ही Important Summary पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Summary को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

An Epitaph Summary In English

The poem ‘An Epitaph‘ has been composed by Walter De La Mare. He was born in 1873 in England. He is called a children poet. He was honoured with order of merit in 1953 by queen Elizabeth II. His famous works are’ songs of children’ & Peacock Pie’. The poet makes us aware of the inhuman condition of modern life.

In this poem, Walter says that a beautiful lady lies in tomb. She had a habit of Moving here & there. He thinks that she is the most beautiful lady that was even born in the west country. Beauty vanishes however rare-rare it be so after her death beauty passes because man is remembered because of his quality.

At last, Walter says when he would crumble who will remember the lady of the west Such a great modern poet passed away in 1956.

An Epitaph Summary In Hindi

“An Epitaph” कविता वाल्टर की ला मेयर के द्वारा लिख गया है। इनका जन्म 1873 ई० को इंग्लैंड में हुआ था। वे बच्चों के कवि कहे जाते हैं। उन्हें ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ से 1953 ई० में रानी ऐलीजावेथा द्वितीय के द्वारा नवाजा गया था। उनके प्रसिद्ध कार्य ‘सॉग्स फोर चिल्ड्रेन’ तथा ‘पिकॉक वाई’ है। कवि हमें आधुनिक सभ्यता के अमानवीय स्थिति से जागरूक बनाते है।

इस कविता में, वाल्टर अपने पत्नी के सन्दर्भ में कहते हैं कि वह सबसे खुबसुरत महिला है जो कभी पश्चिमी देशों में हुई होंगी। खुबसुरती गायब हो जाती है, चाहे वो विरल से विरल ही क्यों न हो, क्योंकि एक व्यक्ति अपने कर्मों के कारण याद किया जाता है। इसलिए उसकी मृत्यु के बाद खुबसुरती दल गयी।

अन्तत: वाल्टर कहते हैं कि जब वह मर जाऐंगे तो कौन याद करेगा इस पश्चिमी देश की महिला को। ऐसे महान आधुनिक कवि 1956 ई० में गुजर गए।


आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

An Epitaph Summary In Hindi And English

Pattern BasedBihar Board, Patna
Class12th
StreamArts (I.A.), Commerce (I.Com) & Science (I.Sc)
SubjectEnglish (100 Marks)
BookRainbow-XII | Part- II
CategoryClass 12 English 100 Marks Chapter Wise Summary
Summary TypeShort Summary || 5 Marks
Chapter NameAn Epitaph
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
bihariacademy
Updated: 06/10/2024 — 2:35 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *