Alcohol Phenol Ether Objective Questions In Hindi ch-11 [अल्कोहल ईथर एवं फिनॉल]

Published On: 31/12/2023

आज के इस लेख में आपलोगों के लिए Alcohol Phenol Ether Objective Questions In Hindi ch-11 [अल्कोहल ईथर एवं फिनॉल] के बारे में जानेगे | जैसा की आप लोग जानते ही आज के दौर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो गया है | क्लास 12th केमिस्ट्री ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया गई |

यदि आप चाहते है की Alcohol Phenol Ether MCQ in English के बारे पढ़े तो और साथ में Chemistry 12th हिंदी मध्यम के सभी चैप्टर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पढ़ने के क्लिक करे Class 12 Chemistry Mcq In Hindi All Chapter

हमलोग Alcohol Phenol Ether Objective Questions In Hindi ch-11 [अल्कोहल ईथर एवं फिनॉल] के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है |

Alcohol phenol Ether objective questions in Hindi

Class 12 Chemistry के Chapter Name :- Alcohol Phenol Ether MCQ in Hindi के बारे में जानेगे | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये

Alcohol Phenol Ether Objective Questions In Hindi

1. H2[PtCl6] का IUPAC नाम है

  • (A) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोरो प्लेटिनेट (IV)
  • (B) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोरो प्लेटिनेट (II)
  • (C) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोरोइडो Pt(IV)
  • (D) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोराइडो Pt(II)

2. किस गैस का अवशोषण चारकोल के द्वारा सबसे अधिक होता है?

  • (A) CO
  • (B) NH3
  • (C) NCl3
  • (D) H2

3. अधिकतम संख्या में सक्रिय हाइड्रोजन परमाणु उपस्थित हैं:

  • (A) एसिटिक अम्ल
  • (B) मेथेन
  • (C) ग्लिसरॉल
  • (D) मेथेनॉल

4. C5H11OH द्वारा कितने प्राथमिक एल्कोहल प्रदर्शित किये जाते हैं

  • (A) चार
  • (B) पाँच
  • (C) तीन
  • (D) छः

5. निम्न यौगिकों में किस पर इलेक्ट्रॉनस्नेही द्वारा तुरंत आक्रमण होगा?

  • (A) क्लोरोबेन्जीन
  • (B) बेन्जीन
  • (C) फिनॉल
  • (D) टॉलूईन

6. निम्न यौगिकों में किसे ऑइल ऑफ विंटर ग्रीन कहा जाता है?

  • (A) फेनिल बेन्जोएट
  • (B) फेनिल सैलिसिलेट
  • (C) फेनिल एसीटेट
  • (D) मेथिल सैलिसिलेट

7. CO2 की क्रिया 400 K ताप पर सोडियम फिनॉक्साइड से कराने पर मिलता है:

  • (A) बेन्जोइक अम्ल
  • (B) सोडियम बेन्जोएट
  • (C) सोडियम सैलिसिलेट
  • (D) सैलिसिलल्डिहाइड

8. जब शराब (wine) को हवा में खुला रखते हैं तो यह खड़ी हो जाता है

  • (A) बैक्टीरिया के कारण
  • (B) C2H5OH का ऑक्सीकरण CH3COOH में होने पर
  • (C) वायरस के कारण
  • (D) फॉर्मिक अम्ल बनने के कारण

9. निम्न में कौन प्रतिहिम (antifreeze) की तरह कार्य कर सकता है।

  • (A) ग्लाईकॉल
  • (B) एथिल अल्कोहल
  • (C) जल
  • (D) मेथिल अल्कोहल

10. समान अणुसूत्र वाला ईथर अल्कोहल से ज्यादा वाष्पीशील होता है। ऐसा होता है क्योंकि

  • (A) अल्कोहल की अनुनादी संरचना होती है
  • (B) ईथर में अन्तरा अणुक हाइड्रोजन बन्ध होता है
  • (C) अल्कोहल में अन्तर अणुक हाइड्रोजन बन्ध होता है
  • (D) ईथर का द्विध्रुवीय लक्षण

Related Post

Bihar Home Guard Recruitment 2025
Apply Form, Latest Job, new update

Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025 Released

By Bihari Academy
|
06/06/2025
Bihar BTSC Staff Nurse Recruitment 2025
I Have A Dream Objective Question Answer Pdf Download
12th English Objective Question, Class 12Th English

I Have A Dream Objective Question Answer Pdf Download

By Bihari Academy
|
05/06/2025

Leave a Comment