Class 12 Biology Chapter 14 Objective Question In Hindi [पारितंत्रा]

Class 12 Biology Chapter 14 Objective Question

आज के इस लेख में आपलोगों के लिए Class 12 Biology Chapter 14 Objective Question In Hindi [पारितंत्रा] के बारे में जानेगे | जैसा की आप लोग जानते ही आज के दौर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो गया है | क्लास 12th बायोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया गई |

हमलोग Class 12 biology chapter 14 objective question in hindi pdf download | पारितंत्रा के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update:- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Class 12 Biology Chapter 14 Objective Question In Hindi

Class 12 Biology Chapter 14 Objective Question In Hindi

1. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह आहार श्रृंखलार्गत होता है

  • (A) एकदिशीय
  • (B) द्विदिशीय
  • (C) बहुदिशीय
  • (D) निर्दशीय
Show Answer

(A) एकदिशीय

2. बाघ उपभोक्ता है

  • (A) प्रथम श्रेणी का
  • (B) द्वितीय श्रेणी का
  • (C) तृतीय श्रेणी का
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) द्वितीय श्रेणी का

3. वायुमण्डलीय आर्द्रता को किससे मापा जाता है?

  • (A) ऑक्सेनोमीटर
  • (B) हाइग्रोमीटर
  • (C) फोटोमीटर
  • (D) पोटोमीटर
Show Answer

(B) हाइग्रोमीटर

4. सल्फर का सबसे बड़ा संग्राहक है

  • (A) वायुमण्डल
  • (B) चट्टानें
  • (C) महासागर
  • (D) झील
Show Answer

(B) चट्टानें

5. पारितन्त्र की दो वनस्पतियों के बीच का संक्रमण भाग कहलाता है

  • (A) इकोटोन
  • (B) इकोक्लाइन
  • (C) इकोसिस्टम
  • (D) इकेसिस
Show Answer

(A) इकोटोन

6. किसी पारितंत्र में सर्वाधिक विभिन्नतायुक्त जीव है

  • (A) उत्पादक
  • (B) उपभोक्ता
  • (C) अपघटक
  • (D) माँसाहारी
Show Answer

(C) अपघटक

7. जलीय पारितंत्र में ऊर्जा का पिरैमिड कैसा होता है ?

  • (A) हमेशा सीधा
  • (B) हमेशा उल्टा
  • (C) घण्टीनुमा
  • (D) NOT
Show Answer

(A) हमेशा सीधा

8. एक पोषक स्तर से दूसरे पोषक स्तर पर स्थानान्तरित ऊर्जा है

  • (A) 5%
  • (B) 10%
  • (C) 15%
  • (D) 20%
Show Answer

(B) 10%

9. एक पारिस्थितिक तंत्र में हरे पौधे हैं

  • (A) उत्पादक
  • (B) उपभोक्ता
  • (C) अपघटक
  • (D) Not
Show Answer

(A) उत्पादक

10. नये प्रजातियों के निर्माण का मुख्य कारक है

  • (A) प्रतियोगिता
  • (B) उत्परिवर्तन
  • (C) विलगन
  • (D) निरन्तर विविधता
Show Answer

(C) विलगन

MCQ Questions for Class 12 Biology Chapter 14 Ecosystem

11. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला सही है ?

  • (A) घास, गेहूँ और आम
  • (B) घास, बकरी और शेर
  • (C) बकरी, गाय और घास
  • (D) घास, मछली और बकरी
Show Answer

(B) घास, बकरी और शेर

12. ‘पारिस्थितिक तंत्र’ शब्द के उपयोग का श्रेय दिया जाता है

  • (A) गार्डनर को
  • (B) ओडम को
  • (C) टॉनसेली को
  • (D) वार्मिंग को
Show Answer

(C) टॉनसेली को

13. द्वितीयक उत्पादकता से सम्बन्धित है

  • (A) उत्पादक
  • (B) शाकाहारी
  • (C) माँसाहारी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) शाकाहारी

14. निम्न में से कौन कीटभक्षी पौधा है ?

  • (A) ड्रॉसेरा
  • (B) नेपेन्थीस
  • (C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
  • (D) हाइड्रिला
Show Answer

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

15. पारिस्थितिकी शब्द किसके द्वारा दिया गया ?

  • (A) लिनियस
  • (B) रेटर
  • (C) ओडम
  • (D) अरस्तू
Show Answer

(B) रेटर

16. पादप वृद्धि के लिए सबसे अच्छी मृदा है

  • (A) कंकड़
  • (B) बलुई
  • (C) मृतिका
  • (D) दोमट
Show Answer

(D) दोमट

17. मृदा के कण किस लक्षण को निर्धारित करते हैं ?

  • (A) संगठन
  • (B) जीव भार
  • (C) क्षेत्र क्षमता
  • (D) मृदा पौधे
Show Answer

(A) संगठन

18. जल निमग्न पौधों में जल का विनिमय किसके द्वारा होता है ?

  • (A) रन्ध्र
  • (B) सामान्य सतह
  • (C) हाइडेथोड
  • (D) लेन्टीसेल
Show Answer

(B) सामान्य सतह

19. जलनिमग्न जड़ युक्त जलोद्भिद है

  • (A) यूटि कुलेरिया
  • (B) ट्रेपा
  • (C) निमफिया
  • (D) वेलिसनेरिया
Show Answer

(D) वेलिसनेरिया

20. जल धारण क्षमता इनमें से किसका गुण है ?

  • (A) मृदा का
  • (B) पौधों का
  • (C) जल का
  • (D) जन्तुओं का
Show Answer

(A) मृदा का

Class 12 biology chapter 14 question mcq in hindi

21. जिरोफाइट रखते हैं

  • (A) गहरी जड़ें
  • (B) छिपे हुए रध्र
  • (C) मोटी क्यूटिकल
  • (D) उपर्युक्त सभी
Show Answer

(D) उपर्युक्त सभी

22. खाद्य श्रृंखला के दौरान अधिकतम ऊर्जा संचित होती है

  • (A) उत्पादक में
  • (B) अपघटक में
  • (C) शाकाहारी में
  • (D) माँसाहारी में
Show Answer

(A) उत्पादक में

23. पारिस्थितिकी पिरामिड सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किए ?

  • (A) चार्ल्स एल्टन ने
  • (B) आर. हीज ने
  • (C) आर. ए. लिण्डमैन ने
  • (D) जे. वी. लिविंग ने
Show Answer

(A) चार्ल्स एल्टन ने

24. जलधारण क्षमता अधिकतम किसमें होती है ?

  • (A) क्ले में
  • (B) बाल में
  • (C) सिल्ट में
  • (D) इनमें से सभी में
Show Answer

(A) क्ले में

25. फॉस्फोरस चक्र में अपक्षरण द्वारा उत्पन्न फॉस्फेट सर्वप्रथम उपलब्ध होती है

  • (A) उत्पादकों को
  • (B) अपघटकों को
  • (C) उपभोक्ताओं को
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(A) उत्पादकों को

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

कक्षा 12 अध्याय 14 पारितंत्रा पर विज्ञान pdf download

Pattern BasedBihar Board, Patna
Class12th or Inter
Article NameClass 12 Biology Chapter 14 Objective Question In Hindi [पारितंत्रा]
CategoryClass 12 Biology Chapter Wise Objective
Chapter Nameपारितंत्रा
SubjectClass 12 Biology
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Class 10th Science All Chapter Objective Question
Class 10th Science All Chapter Objective Question
Type Of Question
Objective Question || 01 Marks
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
sarkari result
Updated: 27/10/2023 — 11:18 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *