Class 12 Biology Chapter 12 Objective Question In Hindi
आज के इस लेख में आपलोगों के लिए Class 12 Biology Chapter 12 Objective Question In Hindi [जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग]के बारे में जानेगे | जैसा की आप लोग जानते ही आज के दौर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो गया है | क्लास 12th बायोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया गई |
हमलोग Class 12 Biology Chapter 12 Objective Question In Hindi [जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग] के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update:- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |
Class 12 Biology Chapter 12 Objective Question In Hindi
1. प्रतिजामक (Anti-cogulent) हिरुडिन पायी जाती है
- (A) सर्प में
- (B) छिपकली में
- (C) जोक में
- (D) बिच्छू में
Show Answer
(C) जोक में
2. कृषि जैव प्रौद्योगिकी में प्रयुक्त प्रमुख तकनीक है
- (A) ऊतक सम्बर्धन
- (B) रूपान्तरण
- (C) पादप प्रजनन
- (D) DNA प्रतिलिंपिकरण
Show Answer
(A) ऊतक सम्बर्धन
3. जैव प्रौद्योगिकी द्वारा निर्मित औषधि जिसका प्रयोग कैन्सर निदान में किया जाता है
- (A) HGH
- (B) इण्टरफेरोन
- (C) TSH
- (D) इन्सुलिन
Show Answer
(B) इण्टरफेरोन
4. प्राकृतिक आनुवंशिक अभियंत्रित की तरह प्रयुक्त की जाती है
- (A) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफैसिएन्स
- (B) बैसिलस थूरिन्जिएन्सिस
- (C) एस्चरजिलस
- (D) ड्रोसोफिला
Show Answer
(D) ड्रोसोफिला
5. वंशानुगत दोष एडिनोसिन डिएमिनेज ADA की कमी का स्थायी उपचार किया जाता है
- (A) एन्जाइम प्रतिस्थापन चिकित्सा द्वारा
- (B) आनुवंशिक अभियांत्रिकी द्वारा लसीकाणु का साम्यक प्रवेश, जिनमें सक्रिय ADA एवं cDNA हो
- (C) अस्थि-मज्जा को कोशिकाओं को आरंभिक भ्रूणीय अवस्था में प्रवेश
- (D) एडिनोसिन डिएमिनेज का सक्रियक देना
Show Answer
(C) अस्थि-मज्जा को कोशिकाओं को आरंभिक भ्रूणीय अवस्था में प्रवेश
6. किन कोशिकाओं द्वारा इंसुलिन का उत्पादन होता है?
- (A) अग्न्याशय की बीटा कोशिकाओं द्वारा
- (B) बड़ी आँत की कोशिकाओं द्वारा
- (C) जिह्वा कोशिकाओं द्वारा
- (D) पित्ताशय द्वारा
Show Answer
(A) अग्न्याशय की बीटा कोशिकाओं द्वारा
7. रिकाम्बीनेट DNA तकनीकी की खोज किसने की ?
- (A) हरगोविंद खुराना
- (B) जेम्स. डी. वाटसन
- (C) एस. कोहन व एच. बोयर
- (D) सटन व ऐवरी
Show Answer
(C) एस. कोहन व एच. बोयर
8. ट्रांसजेनिक मूसों (चूहों) का प्रयोग किसके लिए कर सकते हैं?
- (A) वैक्सीन की सुरक्षात्मक जाँच हेतु
- (B) उर्वरक की क्षमता के प्रभाव हेतु
- (C) प्रतिजैविक की खुराक हेतु
- (D) इन सभी
Show Answer
(A) वैक्सीन की सुरक्षात्मक जाँच हेतु
9. पहली ट्रान्सजेनिक फसल थी
- (A) सूत
- (B) अलसी
- (C) मटर
- (D) तम्बाकू
Show Answer
(D) तम्बाकू
10. फसल में विदेशी जीन जोड़ने को कहते हैं
- (A) आनुवंशिकीय अभियांत्रिकी
- (B) जैव शिल्प कला विज्ञान
- (C) ऊतकीय संवर्धन
- (D) प्रतिरक्षण
Show Answer
(A) आनुवंशिकीय अभियांत्रिकी
Class 12 Biology mcq on biotechnology and its applications In Hindi
11. ट्रान्सजेनिक जीवाणु का प्रयोग निम्न को बनाने में करते हैं
- (A) इपीनेफ्रिन
- (B) मानव इन्सुलिन
- (C) थायरॉक्सिन
- (D) कार्टिसॉल
Show Answer
(B) मानव इन्सुलिन
12. आर.एन.ए.आई. (RNAi) का प्रयोग रोगाणुओं को नियंत्रित करने हेतु किस पौधे में किया जाता है?
- (A) तम्बाकू
- (B) आम
- (C) आलू
- (D) पॉपी
Show Answer
(A) तम्बाकू
13. निम्न में से कौन-से पादप से कीटनाशी पाइरेथ्रम बनाया जाता है
- (A) साइमोपोगोन
- (B) टेफ्रोसिया
- (C) क्राइसेन्थीमम
- (D) विटीवेरिया
Show Answer
(C) क्राइसेन्थीमम
14. जैव संश्लेषित उत्पादों का परिष्कृत तैयार होकर विपणन के लिए भेजे जाने के पूर्व अनुप्रवाह संसाधन के अन्तर्गत आता है-
- (A) पृथक्करण
- (B) शोधन
- (C) (A) एवं (B) दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) (A) एवं (B) दोनों
15. यदि कोई प्रोटीन कूट लेखन जीन किसी विषमजात परपोषी में अभिव्यक्त होता है, तो उसे कहते हैं
- (A) पुनर्योगज प्रोटीन
- (B) विषमजात प्रोटीन
- (C) प्रतिजैविक
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) विषमजात प्रोटीन
16. ‘क्राई-जीन’ बॉलकृमि से किस फसल को बचाता है ?
- (A) कपास
- (B) चाय
- (C) आम
- (D) गेहूँ
Show Answer
(A) कपास
17. ट्रांसजेनिक सुनहरे धान में किस विटामिन की प्रचूर मात्रा पायी जाती है ?
- (A) ग्लूटेनिन
- (B) विटामिन A
- (C) विटामिन E
- (D) विटामिन C
Show Answer
(B) विटामिन A
18. यदि कोई प्रोटीन कूट लेखन जीन किसी विषमजात परपोषी में अभिव्यक्त होता है, तो उसे कहते हैं
- (A) पुनर्योगज प्रोटीन
- (B) विषमजात प्रोटीन
- (C) प्रतिजैविक
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) विषमजात प्रोटीन
19. हाइब्रीडोमा किसके लिए कार्यरत है ?
- (A) कायिक संकर के उत्पादन के लिए
- (B) कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए
- (C) प्रतिजैविकी के संश्लेषण के लिए
- (D) मोनोक्लोनल प्रतिरक्षी के संश्लेषण के लिए
Show Answer
(D) मोनोक्लोनल प्रतिरक्षी के संश्लेषण के लिए
20. एडिनोसीन डिएमिनेज की कमी को किस प्रकार दूर किया जा सकता है ?
- (A) जीन थेरेपी द्वारा
- (B) एंटीबायोटिक्स बनाकर
- (C) मानव वृद्धि हार्मोन द्वारा
- (D) इंटरफेरॉन के उत्पादन द्वारा
Show Answer
(A) जीन थेरेपी द्वारा
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
- Class 12 english summary Chapter Wise
- Bihar Post Matric Scholarship Portal Apply Online
- Now the leaves are falling fast Summary
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship
- E kalyan bihar scholarship 10th And 12th Pass Out Students
- Chemistry Chapter Wise Objective Question
- Physics Chapter Wise Objective Question
12th biology objective questions and answers in hindi
जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग Mcq question Hindi
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 12th or Inter |
Stream | Science |
Category | Class 12th Biology Chapter Wise Objective |
Chapter Name | जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग |
Subject | Class 12 Biology |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Class 10th Science All Chapter Objective Question |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
Related Posts:
Class 12 Biology Chapter 11 Objective Question In Hindi [जैव प्रौद्योगिकी सिद्धांत एवं प्रक्रम]
Class 12 Biology Chapter 15 Objective Question In Hindi [जैव-विविधता एवं संरक्षण]
[D एवं F ब्लॉक तत्त्व] D Block Elements Objective Questions In Hindi
Co ordination Compound Objective Questions in Hindi Ch-09 [उपसहसंयोजन यौगिक]
Alcohol Phenol Ether Objective Questions In Hindi ch-11 [अल्कोहल ईथर एवं फिनॉल]
Class 12 Biology Chapter 10 Objective Question In Hindi [मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव]
[जैव विकास] Class 12 Biology Chapter 7 Objective Question In Hindi
Haloalkanes And Haloarenes Objective Questions In Hindi Ch-10 [हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स]
Class 12 Biology Chapter 9 Objective Question In Hindi [खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति]
[मानव जनन] Class 12 Biology Chapter 3 Objective Question In Hindi