Class 12 Biology Chapter 10 Objective Question In Hindi
आज के इस लेख में आपलोगों के लिए Class 12 Biology Chapter 10 Objective Question In Hindi [मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव] के बारे में जानेगे | जैसा की आप लोग जानते ही आज के दौर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो गया है | क्लास 12th बायोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया गई |
हमलोग Class 12 biology chapter 10 objective question in hindi mcq के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | Class 12 Biology के Chapter Name:- मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव Objective Question in Hindi के बारे में जानेगे | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |
Class 12 Biology Chapter 10 Objective Question In Hindi मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव
1. वैसी जीवाणुओं के समूह, जो फफूंदी के तंतुओं से जुड़कर जाल जैसी संरचना बनाते हैं, कहलाते हैं
- (A) फ्लॉक्स
- (B) मिथेनोजेन
- (C) प्लाज्मिनोजेन
- (D) None
Show Answer
(A) फ्लॉक्स
2. प्रोबायोटिक्स क्या है ?
- (A) एक नई किस्म का भोजन एलर्जन
- (B) सुरक्षित प्रति जैविक
- (C) जीवित सूक्ष्मजीवी भोजन संपूरक
- (D) कैंसर प्रेरित करने वाले सूक्ष्म जीव
Show Answer
(C) जीवित सूक्ष्मजीवी भोजन संपूरक
3. पेनिसिलीन किससे प्राप्त होती है ?
- (A) एस्परजिलस फ्यूमीगेटस
- (B) पेनीसिलियम नोटेरम
- (C) पेनिसिलियम प्रेसीफ्लबम
- (D) स्ट्रेप्टोमाइसीज ग्रेसियस
Show Answer
(B) पेनीसिलियम नोटेरम
4. मृदा में नाइट्रोजन स्थिरीकरण हेतु हम किसका प्रयोग कर सकते है ?
- (A) नील हरित बैक्टीरिया का
- (B) प्रोटोजोआ का
- (C) नेमाटोड्स का
- (D) गेहूँ के पौधों का
Show Answer
(A) नील हरित बैक्टीरिया का
5. मीथेनोजेन नामक जीव सर्वाधिक प्रचुर होते हैं
- (A) पशुओं के बाड़े में
- (B) प्रदूषित धाराओं में
- (C) गर्म झरनों में
- (D) सल्फर चट्टानों में
Show Answer
(A) पशुओं के बाड़े में
6. जैविक खाद का मुख्य स्रोत है
- (A) हरा शैवाल
- (B) यीस्ट
- (C) जीवाणु
- (D) लाला शैवाल
Show Answer
(C) जीवाणु
7. दलहनी पौधों के जड़ पिंड में कौन जीवाणु पाया जाता है ?
- (A) राइजोबियम
- (B) स्टेफाइलोकोक्कस
- (C) एजोटोबैक्टर
- (D) लैक्टोबैसिलस
Show Answer
(A) राइजोबियम
8. T-लिम्फोसाईट उत्पन्न होता है
- (A) अस्थिमज्जा से
- (B) पेट से
- (C) थाइमस से
- (D) यकृत से
Show Answer
(A) अस्थिमज्जा से
9. ब्रिवरी का सम्बन्ध किससे है ?
- (A) सेक्रोमाइसिस से
- (B) प्रोटोजोआ से
- (C) टेरिडोफाइट्स से
- (D) मारसूपियल्स से
Show Answer
(A) सेक्रोमाइसिस से
10. एंटीबायोटिक शब्द सर्वप्रथम प्रयोग किया
- (A) फ्लेमिंग ने
- (B) पाश्चर ने
- (C) वाक्समैन ने
- (D) लिस्टर ने
Show Answer
(C) वाक्समैन ने
class 12 biology ke important question in hindi
11. नॉस्टोक में नाइट्रोजिनेज एन्जाइम पाया जाता है
- (A) वर्धी कोशिकाओं में
- (B) हिटरोसिस्ट में
- (C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
- (D) केवल हॉर्मोगोन्स में
Show Answer
(B) हिटरोसिस्ट में
12. सायनोबैक्टीरिया का प्रयोग जैव-उर्वरक के रूप में किया जाता है
- (A) गेहूँ
- (B) मक्का
- (C) धान
- (D) गन्ना
Show Answer
(C) धान
13. जैव नियंत्रण में प्रयुक्त होने वाले विषाणु कहलाते हैं
- (A) बैकुलोवाइरस
- (B) ऑन्कोवाइरस
- (C) रेट्रोवाइरस
- (D) पैरामिक्सोवाइरस
Show Answer
(A) बैकुलोवाइरस
14. कवकमूल एक सहजीवी संघ है
- (A) शैवाल तथा पौधों की जड़ों के बीच
- (B) कवक तथा पौधों की जड़ों के बीच
- (C) शैवाल तथा कवक के बीच
- (D) जीवाणु तथा विषाणु के बीच
Show Answer
(B) कवक तथा पौधों की जड़ों के बीच
15. स्ट्रेप्टोकोकस को तैयार किया जाता है
- (A) वाइन में
- (B) इडली में
- (C) पनीर में
- (D) ब्रेड में
Show Answer
(C) पनीर में
Class 12 biology chapter 10 objective question in hindi pdf
16. एजोला का सहजीवी सम्बन्ध किसके साथ है ?
- (A) क्लोरेला
- (B) एनाबीना
- (C) नोस्टॉक
- (D) टोलीपोथिक्स
Show Answer
(B) एनाबीना
17. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक हैं
- (A) कीटनाशक
- (B) जैविक खाद
- (C) यीस्ट
- (D) इनमें सभी
Show Answer
(B) जैविक खाद
18. इडली और डोसा का आटा किस सूक्ष्मजीव के प्रयोग से बनाया जाता है ?
- (A) जीवाणु
- (B) लैक्टोवेसीलस
- (C) विषाणु
- (D) यीस्ट
Show Answer
(D) यीस्ट
19. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में मुख्य भूमिका कौन निभाते हैं ?
- (A) नोस्टॉक
- (B) एनाबेना
- (C) नील हरित शैवाल
- (D) इनमें से सभी
Show Answer
(D) इनमें से सभी
20. किण्वन द्वारा प्राप्त किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक अम्ल
- (A) प्रोपिओनिक अम्ल
- (B) लैक्टिक अम्ल
- (C) सिट्रिक अम्ल
- (D) ऑक्जेलिक अम्ल
Show Answer
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
21. निम्नलिखित में किसका संबंध माइक्रोबॉयोलोजी से नहीं हैं ?
- (A) लुईस पाश्चर
- (B) स्टेफेन हेल्स
- (C) जे. डी. वाटसन
- (D) राबर्ट कॉ
Show Answer
(B) स्टेफेन हेल्स
22. वैसे बैक्टीरिया का समूह जो सेलूलोज पदार्थों पर अवायवीय वृद्धि करते हैं तथा अवायवीय आंजक संपाचित्र तथा पशुओं के प्रथम आमाशय में पाये जाते हैं, कहलाते हैं
- (A) मीथैनोजेन
- (B) प्लाज्मालोजेन
- (C) इम्यूनोजेन
- (D) None
Show Answer
(A) मीथैनोजेन
23. नीफ (nif) जीन पाया जाता है
- (A) पेनीसीलियम में
- (B) राइजोबियम में
- (C) एस्परजिलस में
- (D) स्ट्रैप्टोकोकस में
Show Answer
(B) राइजोबियम में
24. नील-हरित शैवाल तथा राइजोबियम जीवाणु किस कुल के पौधों की जड़ों में पाए जाते है ?
- (A) एपोसाइनेसी
- (B) एस्टेरेसी
- (C) लेग्यूमिनोसी
- (D) पोऐसी
Show Answer
(C) लेग्यूमिनोसी
25. प्रथम सूक्ष्म जीवाणुविक कीटनाशक है
- (A) बैसिलस पॉलीमिक्सा
- (B) बैसिलय सबलाइटिस
- (C) बैसिलस थरीजिएसिस
- (D) बैसिलस ब्रेविस
Show Answer
(C) बैसिलस थरीजिएसिस
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
- Class 12 english summary Chapter Wise
- Bihar Post Matric Scholarship Portal Apply Online
- Now the leaves are falling fast Summary
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship
- E kalyan bihar scholarship 10th And 12th Pass Out Students
- Chemistry Chapter Wise Objective Question
- Physics Chapter Wise Objective Question
class 12th biology objective question in hindi
मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव mcq in hindi PDF
Pattern Based | Bihar Board, Patna |
Class | 12th or Inter |
Article Name | Class 12 Biology Chapter 10 Objective Question In Hindi |
Category | Class 12 Biology Objective Question In Hindi |
Chapter Name | मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव |
Subject | Class 12 Biology |
Class 12th English Summary | BSEB Class 12th English Summary |
Class 10th Science All Chapter Objective Question | Class 10th Science All Chapter Objective Question |
Type Of Question | Objective Question || 01 Marks |
Script | Hindi And English Medium |
Published On | Bihari Academy |
Related Posts:
[मानव जनन] Class 12 Biology Chapter 3 Objective Question In Hindi
[D एवं F ब्लॉक तत्त्व] D Block Elements Objective Questions In Hindi
Class 12 Biology Chapter 15 Objective Question In Hindi [जैव-विविधता एवं संरक्षण]
Class 12 Biology Chapter 9 Objective Question In Hindi [खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति]
[जीवो में जनन] Class 12 Biology Chapter 01 Objective Question In Hindi
Alcohol Phenol Ether Objective Questions In Hindi ch-11 [अल्कोहल ईथर एवं फिनॉल]
Co ordination Compound Objective Questions in Hindi Ch-09 [उपसहसंयोजन यौगिक]
Class 12 Biology Chapter 8 Objective Question In Hindi [मानव स्वास्थ्य एवं रोग]
Class 12 Biology Chapter 13 Objective Question In Hindi [जीव और समष्टियाँ]
Haloalkanes And Haloarenes Objective Questions In Hindi Ch-10 [हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स]