[मानव जनन] Class 12 Biology Chapter 3 Objective Question In Hindi

Class 12 Biology Chapter 3 Objective Question In Hindi

आज के इस लेख में आपलोगों के लिए Class 12 Biology Chapter 3 Objective Question In Hindi [मानव जनन] के बारे में जानेगे | जैसा की आप लोग जानते ही आज के दौर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो गया है | क्लास 12th बायोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया गई |

हमलोग class 12th biology chapter 3 question answer in hindi के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | Class 12 Biology के Chapter Name:- मानव जनन MCQ in Hindi के बारे में जानेगे | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

मानव जनन Class 12 Biology Chapter 3 Objective Question In Hindi

Class 12 Biology Chapter 3 Objective Question In Hindi

1. शुक्राणू किसकी मदद से जोना पेल्युसिडा को विभेदित करता है?

  • (A) एक्रोसोम से स्राव
  • (B) हाइड्रोलिटिक एजाइम्स
  • (C) गर्दन के सेंट्रीओल
  • (D) None
Show Answer

(A) एक्रोसोम से स्राव

2. निम्नांकित में कौन द्विगुणित संरचना है?

  • (A) शुक्राणु
  • (B) अण्डाणु
  • (C) युग्मनज
  • (D) भ्रूणपोष
Show Answer

(C) युग्मनज

3. प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का स्रावण होता है

  • (A) कॉर्पस कोलोसम से
  • (B) कॉर्पस यूटेरी से
  • (C) कॉर्पस ल्यूटियम से
  • (D) कॉर्पस एब्लीकेन्स से
Show Answer

(C) कॉर्पस ल्यूटियम से

4. मानव मादा में गर्भकाल है

  • (A) 30 दिन
  • (B) 90 दिन
  • (C) 9 माह
  • (D) 19 माह
Show Answer

(C) 9 माह

5. स्तनपायी जीवों में नर हार्मोन की उत्पत्ति कहाँ होती है ?

  • (A) लीवर में
  • (B) अण्डकोष में
  • (C) किडनी में
  • (D) फेफड़ा में
Show Answer

(B) अण्डकोष में

6. प्रत्येक मासिक चक्र (Menstrual cycle) के दौरान अण्डोत्सर्जन होता है

  • (A) दो अण्डाणुओं का
  • (B) एक अण्डाणु का
  • (C) दो से अधिक अण्डाणुओं का
  • (D) None
Show Answer

(B) एक अण्डाणु का

7. अण्डाशय में अण्डाणुओं का निर्माण होता है

  • (A) शुक्राणु जनन द्वारा
  • (B) अण्ड जनन द्वारा
  • (C) दोनों के द्वारा
  • (D) None
Show Answer

(B) अण्ड जनन द्वारा

8. एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन स्रावित होता है

  • (A) अंडाशय
  • (B) वृषण
  • (C) अपरा
  • (D) किडनी
Show Answer

(C) अपरा

9. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है ?

  • (A) लैंगिक जनन (sexual reproduction)
  • (B) अलैंगिक जनन (asexual reproduction)
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) आंतरिक निषेचन (Internal fertilization)
Show Answer

(B) अलैंगिक जनन (asexual reproduction)

10. एक्रोसोम (X Kromosom ) भाग है

  • (A) डी. एन. ए. (DNA)
  • (B) आर. एन. ए. (RNA)
  • (C) शुक्राणु का
  • (D) None
Show Answer

(C) शुक्राणु का

class 12 biology chapter 3 important questions in hindi

11. ग्रीवा किसमें पाया जाता है ?

  • (A) वृक्क
  • (B) फैलोपियन ट्यूब
  • (C) गर्भाशय के body एवं योनि के बीच में
  • (D) All
Show Answer

(C) गर्भाशय के body एवं योनि के बीच में

12. निम्नलिखित में मासिक चक्र अवधि के लिए कौन-सा सही कथन है ?

  • (A) अंड का सर्जन : 5वें दिन
  • (B) endometrium का पुनर्निर्माण : 5-10वें दिन
  • (C) endometrium द्वारा पोषक का निर्माण Implantation के लिए : 11-18वें दिन
  • (D) प्रोजेस्ट्रॉन स्तर में वृद्धि : 1-15वें दिन
Show Answer

(B) endometrium का पुनर्निर्माण : 5-10वें दिन

13. इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन करके भ्रूणपोष बनाता है ?

  • (A) अनिषेचित अंड
  • (B) सहायक कोशिका
  • (C) एंटीपोड्लस
  • (D) द्वितीयक केंद्रक
Show Answer

(D) द्वितीयक केंद्रक

14. जीवों में प्रजनन की क्रिया होती है :

  • (A) जीवों की संख्या में वृद्धि के लिए
  • (B) पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता बनाये रखने के लिए
  • (C) अपनी जाति के जीवों को बनाये रखना
  • (D) All
Show Answer

(D) All

15. नर में वृषणकोष स्थित रहता है

  • (A) वक्ष गुहा में
  • (B) उदर गुहा में
  • (C) उदर गुहा के बाहर
  • (D) अण्डाशय में
Show Answer

(C) उदर गुहा के बाहर

16. मानव में निषेचन होता है

  • (A) गर्भाशय में
  • (B) योनि में
  • (C) अण्डाशय में
  • (D) फैलोपियन नलिका में
Show Answer

(D) फैलोपियन नलिका में

17. प्राथमिक लैंगिक जनन अंग है

  • (A) अधिवृषण
  • (B) शुक्रवाहक
  • (C) वृषण
  • (D) इनमें से कोई नही
Show Answer

(C) वृषण

18. अण्डाशय द्वारा उत्पन्न मादा युग्मक है

  • (A) शुक्राणु
  • (B) अण्डवाहिनी
  • (C) अण्डाणु
  • (D) प्रोस्टेट
Show Answer

(C) अण्डाणु

19. योनि द्वार प्रायः एक पतली झिल्ली से ढंका होता है जिसे कहते हैं

  • (A) क्लाइटोरिस
  • (B) मेजोरा
  • (C) इस्थमस
  • (D) हायमन
Show Answer

(D) हायमन

20. स्त्रियों में रजोनिवृत्ति की उम्र होती है

  • (A) 25 वर्ष
  • (B) 35 वर्ष
  • (C) 50 वर्ष
  • (D) 20 वर्ष
Show Answer

(C) 50 वर्ष

class 12 biology chapter 3 mcq in hindi PDF Download

21. अण्डोत्सर्जन के बाद स्तनियों (Mammals) में अण्डाणु एक झिल्ली द्वारा घिर जाते हैं, जिसे कहते हैं

  • (A) कोरियॉन
  • (B) जोना पेलूसिडा
  • (C) कोरोना रेडिएटा
  • (D) विटेलाइन झिल्ली
Show Answer

(B) जोना पेलूसिडा

22. कॉर्पस ल्यूटियम का विकास होता है

  • (A) अण्डकोशा से
  • (B) नेफ्रोस्टोम से
  • (C) ग्रेफियन फॉलिकिल से
  • (D) एण्डोमीट्रियम से
Show Answer

(C) ग्रेफियन फॉलिकिल से

23. स्त्रियों में द्वितीयक लैंगिक लक्षणों का नियंत्रण होता है

  • (A) रिलेक्सिन द्वारा
  • (B) इस्ट्रोजेन द्वारा
  • (C) प्रोजेस्ट्रॉन द्वारा
  • (D) गोनेडोट्रॉपिन द्वारा
Show Answer

(C) प्रोजेस्ट्रॉन द्वारा

24. अण्डाशय पाये जाते हैं

  • (A) नर जनन तंत्र में
  • (B) मादा जनन तंत्र में
  • (C) A व B दोनों में हो सकते हैं
  • (D) None
Show Answer

(B) मादा जनन तंत्र में

25. फर्टिलाइजिन प्रोटीन पाये जाते हैं

  • (A) अण्डाणुओं की सतह पर
  • (B) शुक्राणुओं की सतह पर
  • (C) अण्डाणुओं के भीतर
  • (D) शुक्राणुओं के भीतर
Show Answer

(A) अण्डाणुओं की सतह पर

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

manav janan objective question | मानव जनन कक्षा 12 नोट्स PDF

Pattern BasedBihar Board, Patna
Class12th or Inter
Article Name
Class 12 Biology Chapter 3 Mcq In Hindi
CategoryClass 12 Biology Objective Question In Hindi
Chapter Nameमानव जनन
SubjectClass 12 Biology
Class 12th English SummaryBSEB Class 12th English Summary
Type Of Question
Objective Question || 01 Marks
ScriptHindi And English Medium
Published OnBihari Academy
sarkari result
Updated: 17/09/2023 — 6:06 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *