कक्षा-10 विज्ञान (Physics) Chapter-01 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन Objective Question In Hindi

आज के इस पोस्ट Class 10th Physics Objective Question In Hindi Chapter-1 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन के बारे में जानेगे | जैसा की आपलोग जानते है की आज कल बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन जायदा पूछा जाता है इस लिए आप class 10th physics Objective Question दिया है

हमलोग Class 10th Physics Objective Question In Hindi Chapter-1 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन ( Prakash ka pravartan tatha apvartan ) के बारे स्टडी करेगे | बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी  बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये |

Class 10th Physics Objective Question In Hindi

Class 10th Physics Objective Question In Hindi

1. प्रकाश की किरण गमन करती है

  • (A) सीधी रेखा में
  • (B) टेढी रेखा में
  • (C) किसी भी दिशा में
  • (D) इनमें कोई नहीं

2. प्रकाश का न्यूनतम वेग होता है ?

  • (A) निर्वात में
  • (B) जल में
  • (C) वायु में
  • (D) कांच में

3. मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?

  • (A) समतल दर्पण
  • (B) उतल दर्पण
  • (C) अवतल दर्पण
  • (D) उतल लेंस

4. मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?

  • (A) समतल दर्पण
  • (B) उतल दर्पण
  • (C) अवतल दर्पण
  • (D) उतल लेंस

5. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है

  • (A) वास्तविक
  • (B) काल्पनिक
  • (C) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Class 10th Physics Objective Question In Hindi Chapter Wise

S.N.PHYSICS [भौतिक विज्ञान ] OBJECTIVE
Chapter – 1प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
Chapter – 2मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
Chapter – 3विधुत धारा
Chapter – 4विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
Chapter – 5ऊर्जा के स्रोत

6. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है

  • (A) डाईऑप्टर
  • (B) ल्युमेन
  • (C) लक्स
  • (D) ऐंग्स्ट्रम

7. प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जाता है

  • (A) किरण आरेख
  • (B) फोकस
  • (C) किरण पुंज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है

  • (A) 20 सेमी
  • (B) 30 सेमी
  • (C) 40 सेमी
  • (D) 50 सेमी

9. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है, तो उसकी क्षमता होगी

  • (A) +5D
  • (B) -5D
  • (C) -2D
  • (D) +2D

bihar board class 10 physics chapter 1 objective questions

10. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं

  • (A) प्रकाश स्रोत
  • (B) किरण पुंज
  • (C) प्रदीप्त
  • (D) प्रकीर्णन

11. उत्तल लेंस की क्षमता होती है

  • (A) ऋणात्मक
  • (B) धनात्मक
  • (C) A और B दोनो
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. अवतल लेंस की क्षमता होती है

  • (A) ऋणात्मक
  • (B) धनात्मक
  • (C) A और B दोनो
  • (D) इनमें से कोई नहीं

13. उत्तल लेंस को कहते हैं

  • (A) अभिसारी लेंस
  • (B) द्वि-उत्तल लेंस
  • (C) अपसारी लेंस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

इस पोस्ट कुल 35 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गयी जिसको 3 भाग में में दिया गया है Page No:- 01 || 02 || 03 निचे लिखा रहेगा उसपर क्लिक करके जिस पेज जाना चाहते है उसपर जा सकते है |

Updated: 06/09/2024 — 1:48 PM

2 Comments

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *